ETV Bharat / city

रायपुर में इन 29 जगहों पर हो रहा कोविड 19 का टेस्ट फ्री - रायपुर में कोरोना

राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 29 केंद्रों पर कोविड 19 की निःशुल्क जांच की जा रही है. इन केंद्रों पर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लोग अपना सैंपल दे सकते हैं.

covid-19-free-sample-test-starts-at-29-places-in-raipur
कोविड 19 का निशुल्क टेस्ट
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 9:38 AM IST

रायपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए निःशुल्क कोविड 19 की जांच की जा रही है. जिले में 29 केंद्रों पर सैंपल संकलित किए जा रहे हैं. राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल पंडरी और कालीबाड़ी के टीबी अस्पताल में जांच की जा रही है. कोरोना के संभावित मरीज और कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोग इन केंद्रों में सैंपल देकर निःशुल्क जांच करा सकते हैं.

Covid 19 free sample test starts at 29 places in Raipur
कोविड 19 का निशुल्क टेस्ट

पढ़ें- CM भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में किया गया भर्ती

राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अब निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिले के 29 केंद्रों में जांच की व्यवस्था की गई है. रायपुर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों खोखोपारा, लाभांडी और उरला के साथ ही शंकर नगर से विधानसभा जाने वाले मार्ग पर स्थित बाल आश्रयस्थल, गुढ़ियारी के भारत माता चौक स्थित सियान सदन, चंगोराभाठा सांस्कृतिक भवन और भनपुरी बाजार चौक में मितानिन भवन में कोविड-19 की पहचान के लिए स्वैब सैंपलों की जांच की जा रही है.

इन केंद्रों पर भी करा सकते हैं जांच

इन केंद्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. जिला अस्पताल पंडरी, कालीबाड़ी टीबी अस्पताल और बिरगांव शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. संदिग्ध मरीज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इन सेंटरों में पहुंचकर जांच करवा सकते हैं.

रायपुर और बिरगांव के साथ ही जिले के माना सिविल अस्पताल और अभनपुर, आरंग, धरसींवा, तिल्दा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैंं. मंदिरहसौद, चंदखुरी, रीवां, फरफौद, कुरूद, कुटैला, मानिकचौरी, चंपारण, खोरपा, तोरला, मांढर, दोंदेकलां, सिलयारी और खिलौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड-19 की पुष्टि के जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. इन सभी केन्द्रों पर भी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सैंपल दिए जा सकते हैं.

रायपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए निःशुल्क कोविड 19 की जांच की जा रही है. जिले में 29 केंद्रों पर सैंपल संकलित किए जा रहे हैं. राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल पंडरी और कालीबाड़ी के टीबी अस्पताल में जांच की जा रही है. कोरोना के संभावित मरीज और कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोग इन केंद्रों में सैंपल देकर निःशुल्क जांच करा सकते हैं.

Covid 19 free sample test starts at 29 places in Raipur
कोविड 19 का निशुल्क टेस्ट

पढ़ें- CM भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में किया गया भर्ती

राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अब निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिले के 29 केंद्रों में जांच की व्यवस्था की गई है. रायपुर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों खोखोपारा, लाभांडी और उरला के साथ ही शंकर नगर से विधानसभा जाने वाले मार्ग पर स्थित बाल आश्रयस्थल, गुढ़ियारी के भारत माता चौक स्थित सियान सदन, चंगोराभाठा सांस्कृतिक भवन और भनपुरी बाजार चौक में मितानिन भवन में कोविड-19 की पहचान के लिए स्वैब सैंपलों की जांच की जा रही है.

इन केंद्रों पर भी करा सकते हैं जांच

इन केंद्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. जिला अस्पताल पंडरी, कालीबाड़ी टीबी अस्पताल और बिरगांव शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. संदिग्ध मरीज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इन सेंटरों में पहुंचकर जांच करवा सकते हैं.

रायपुर और बिरगांव के साथ ही जिले के माना सिविल अस्पताल और अभनपुर, आरंग, धरसींवा, तिल्दा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैंं. मंदिरहसौद, चंदखुरी, रीवां, फरफौद, कुरूद, कुटैला, मानिकचौरी, चंपारण, खोरपा, तोरला, मांढर, दोंदेकलां, सिलयारी और खिलौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड-19 की पुष्टि के जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. इन सभी केन्द्रों पर भी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सैंपल दिए जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.