रायपुर: रविवार को प्रदेश कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी शामिल थे. इस बैठक में राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के विस्तार सहित जिला कांग्रेस भवनों के शिलान्यास किए जाने का फैसला लिया गया.
अनलॉक-1 : भगवान तिरुपति के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु
20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई जाती है. शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि राजीव गांधी जयंती की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने बताया कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिन जिला मुख्यालयों में कांग्रेस भवन नहीं है, वहां 20 अगस्त को भवनों का शिलान्यास किया जाएगा. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन के विस्तार के कार्य को भी आरंभ करने का निर्णय लिया गया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के निर्माण की ही तरह जिला कांग्रेस भवनों के निर्माण में भी कांग्रेसजनों से सहयोग लेने का निर्णय लिया गया है.
जिला कांग्रेस भवन निर्माण के लिए की जाएगी समिति गठित
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से हर जिले में कांग्रेस भवन का निर्माण किया जाना है. इसके लिए राशि की व्यवस्था के लिए समिति बनाई जाएगी. इस समिति को कार्यालयों के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
विपक्ष के घेरे में आ सकती है कांग्रेस
कोरोना संकट के समय सभी संगठन, संस्थान, पार्टी, उद्योग, व्यापार आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन का विस्तार और जिला कांग्रेस भवनों का शिलान्यास कहीं न कहीं कई सवाल खड़े करता है. इसे लेकर आने वाले समय में विपक्ष सरकार को घेर सकता है.