रायपुर : देश में फिर एक बार वैक्सीन की कमी का मामला तूल पकड़ रहा है. कांग्रेस वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी के लिए सवाल लिखा हुआ है कि 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी ?'
कोविड पर विपक्षी पार्टियों के सवाल, जवाब से बच रही सरकार
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर किया है. मरकाम ने लिखा- मुझे भी गिरफ्तार करो. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने इसे अपनी प्रोफाइल में लगा लिया. नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने लिखा- सवाल का जवाब नहीं है, तो गिरफ्तार कर लीजिए साहब! लेकिन अब ये तो हर देशवासी पूछेगा कि हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी ?
मंत्री और विधायकों ने किया पोस्ट शेयर
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राहुल गांधी की पोस्ट को साझा किया. संसदीय सचिव शकुंतला साहू और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने भी इस पोस्टर को अपनी प्रोफाइल का हिस्सा बनाया है. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने राहुल गांधी की पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए यही बात दोहराई. त्रिवेदी ने कहा कि 'यह केंद्र सरकार की अनीति है. एक सवाल पूछता हुआ पोस्टर लगाने पर दिल्ली पुलिस ने गरीब पोस्टर लगाने वालों और रिक्शा वालों को पकड़ा है. अब सभी यह सवाल पूछने लगे हैं. दिल्ली पुलिस ने स्वामिभक्ति दिखाने के चक्कर में इस मामले को अंतरराष्ट्रीय चर्चा का केंद्र बना दिया है.'