रायपुर: छत्तीसगढ़ में अगले हफ्ते तक मानसून पहुंच सकता है. आज 2 जून को नौतपा का आखिरी दिन है. रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में पिछले 2 दिनों से अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. दो दिन पहले तक प्रदेश का अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री के आसपास बना हुआ था. लेकिन मंगलवार से प्रदेश के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से ऊपर चला गया है. जिसके कारण गर्मी के साथ ही दोपहर के समय गर्म हवा भी महसूस की जा रही है. 3 जून से 7 जून तक पंचक रहेगा. इस दौरान गर्मी बढ़ सकती है. (CG Weather Forecast )
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Chhattisgarh Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि "एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बना रह सकता है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ेंगे. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ भी चल सकती है".
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 43.5 न्यूनतम तापमान 30.1 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ में 8 से 10 जून के बीच पहुंच सकता है मानसून
पिछले 10 सालों में रायपुर में मानसून के प्रवेश की तिथि: रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून प्रवेश किया था. साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था. साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी. साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक देने और साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.
नौतपा के दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान के 4 साल के आंकड़े: बीते 4 सालों के दौरान साल 2019 में नौतपा के दौरान अधिक गर्मी पड़ी थी. साल 2018 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से 43.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2019 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री से 45.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री से 45.4 डिग्री तक पहुंचा था. इसी तरह साल 2021 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री से 42.2 डिग्री तक पहुंचा था.