ETV Bharat / city

Chhattisgarh municipal elections 2021 live: नरहपुर में दोपहर तीन बजे तक 84.44 फीसदी वोटिंग - छत्तीसगढ़ निगरीय निकाय चुनावों के लिए वोटिंग शुरू

Chhattisgarh municipal elections 2021 voting
छत्तीसगढ़ में निगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए वोटिंग
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Dec 20, 2021, 3:46 PM IST

15:39 December 20

नगरीय निकाय चुनाव में दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत

नगरीय निकाय चुनाव में दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत

नगर पालिका परिषद में मतदान की स्थिति

1. शिवपुर चरचा-52.72

2.सारंगढ़ (रायगढ़) - 57.87

3 बैकुंठपुर (कोरिया) -56.09

4 खैरागढ़ (राजनांदगांव) -63.07

नगर पंचायत में वोटिंग की स्थिति

1.प्रेमनगर(सूरजपुर) - 83.13

2.नरहरपुर (कांकेर)- 85.47

3.कोंटा (सुकमा)-80.81

4.भैरमगढ़ (बीजापुर)-76.57

5 .भोपालपट्टनम( बीजापुर)- 81.49

6-भैरमगढ़ ( बीजापुर) 76.57

15:24 December 20

नरहपुर में दोपहर तीन बजे तक 84.44 फीसदी वोटिंग

कांकेर के नरहरपुर नगरपंचायत चुनाव में में दोपहर तीन बजे तक 84.44 फीसदी वोटिंग हुई है. जबकि बीजापुर के भोपालपटनम नगर पंचायत चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 81.4 फीसदी मतदान हुआ है.

15:08 December 20

नगर पंचायत प्रेम नगर में फर्जी वोटिंग करते युवक पकड़ाया

नगर पंचायत प्रेमनगर में एक युवक फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा गया है. कांग्रेस ने बीजेपी के फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है. मतदान अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं

15:05 December 20

बिरगांव के रावाभाठा मतदान केंद्र में हंगामा

बिरगांव के रावाभाठा मतदान केंद्र में हंगामा हुआ है. यह हंगामा मतदान केंद्र ज्ञान प्रकाश के स्कूल में हुआ है. कई वोटर्स ने फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए हैं. वोटर्स और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का मुक्की हुई है. बीजेपी नेता अजय चंद्राकर मौके पर पहुंचे हैं

14:54 December 20

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021: जानिए दोपहर 1 बजे तक कितना हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021 में दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत

नगर पालिक निगम में वोटिंग का प्रतिशत

1.बीरगांव- 35.00

2.भिलाई - 17.57

3.रिसाली-26.24

4.भिलाई चरोदा -30.98

नगर पालिका परिषद में वोटिंग का प्रतिशत

1. शिवपुर चरचा-37.39

2.जामुल (दुर्ग) -29.05

3.सारंगढ़ (रायगढ़) - 38.13

4 बैकुंठपुर (कोरिया) -38.94

5 खैरागढ़ (राजनांदगांव) -43.07

नगर पंचायत में वोटिंग का प्रतिशत

1.प्रेमनगर(सूरजपुर) - 71.09

2.नरहरपुर (कांकेर)- 74.86

3.कोंटा (सुकमा)-72.25

4.भैरमगढ़ (बीजापुर)-69.27

5 .भोपालपट्टनम( बीजापुर)- 69.93

6.मारो(बेमेतरा)-69.23

उप निर्वाचन में दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत

नगर निगम में वोटिंग का प्रशित

1.बिलासपुर 29.49

2.रायगढ़ -30.41

3.राजनांदगांव -31.32

नगर पालिका परिषद में वोटिंग का प्रतिशत

1.गोबरा नवापारा 48.95

2.बेमेतरा-40.83

3.कोंडागांव-52.28

नगर पंचायत में वोटिंग की स्थिति

1.बसना -52.66

2.कुरूद-63.52

3.मगरलोड-64.96

4.आमदी- 78.17

5.थान खम्हरिया-44.33

6.उतई-52.43

7.भानुप्रतापपुर-69.97

13:29 December 20

बिरगांव नगर निगम के मतदान केंद्रों का कलेक्टर, एसपी ने किया दौरा

बिरगांव नगर निगम के मतदान केंद्रों का कलेक्टर, एसपी ने किया दौरा

कलेक्टर सौरभ कुमार और एसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया दौरा

आडवाणी स्कूल पहुंचे कलेक्टर एसपी

फर्जी वोटिंग पर कहा 'एक शिकायत मिली जिसके बाद मतदाता की टेंडर वोटिंग करायी गयी'

1 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान

12:24 December 20

नगर पंचायत प्रेम नगर में 11बजे तक 49.91 प्रतिशत मतदान

सूरजपुर जिले के प्रेम नगर नगर पंचायत में 11बजे तक 49.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान शांतिपूर्ण जारी है.

11:44 December 20

बिलासपुर में 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान

बिलासपुर: 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान हुआ. अब तक 1280 लोगों ने वोट डाले. 7110 मतदाता है.

11:33 December 20

राजनांदगांव: बीजेपी ने चुनाव के दौरान कांग्रेस पर लगाया कुकर बांटने का आरोप

राजनांदगांव: भाजपा ने तुलसीपुर वार्ड में मतदान के दिन कांग्रेसियों पर कुकर बांटने का आरोप लगाया. नया बस स्टैंड स्थित दुकान से कई कुकर बरामद किए गए. वार्ड नम्बर 17 में उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस.

10:59 December 20

कांकेर: भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में आपस में भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता

कांकेर: भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में आपस में भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता

कांग्रेस ने लगाया भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया

भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 में होना है उपचुनाव

9 बजे तक 10.50 प्रतिशत हुआ मतदान

10:44 December 20

रायपुर: बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में फर्जी मतदान की खबर

रायपुर: बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में फर्जी मतदान की खबर

मतदाता आनंद कुमार सिंह ने की शिकायत

आनंद कुमार सिंह के बदले किसी और मतदाता ने किया मतदान

टेंडर वोट की प्रक्रिया के तहत अब मतदान करेंगे मतदाता आनंद कुमार सिंह

10:43 December 20

बिलासपुर: कांग्रेस भाजपा के कार्यकर्ताओं में बहस

बिलासपुर: कांग्रेस भाजपा के कार्यकर्ताओं में बहस

मतदाताओं को बार बार अपने पक्ष में मतदान करने की अपील पर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए बहस

मौजूद पुलिस के बीचबचाव करने से मामला हुआ शांत

10:03 December 20

बिरगांव नगर निगम चुनाव: मकान नंबर 382 के सामने बीजेपी नेता तैनात

रायपुर: बिरगांव नगर निगम चुनाव में बीजेपी नेताओं का पहरा

गाजी नगर के मकान नंबर 382 के सामने तैनात हुए बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता

जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी समेत युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद

मकान नंबर 382 में फर्जी वोटर होने का आरोप बीजेपी ने लगाया था

एक ही पते पर 240 से ज्यादा मतदाताओं के नाम है दर्ज

मकान के सामने खड़े होकर बीजेपी नेता निकलने वाले मतदाताओं की कर रहे गिनती

09:37 December 20

भिलाई, चरौदा, रिसाली, में 9 बजे तक 7% मतदान

दुर्ग: चार निकायों में मतदान में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. ठंड में भी लोग सुबह से अपने मताधिकार प्रयोग करने लाइन में लगे है. युवा से लेकर बुजर्गों में नगर सरकार बनाने के लिए उत्साह दिख रहा है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे लगातार दौरा कर रहे हैं.

09:31 December 20

कांकेर: नगरपंचायत नरहरपुर में 9 बजे तक 5 प्रतिशत चुनाव

कांकेर: नगरपंचायत नरहरपुर में 9 बजे तक 5 प्रतिशत चुनाव

कड़कड़ाती ठंड के बाद भी मतदान केंद्रों में सुबह से लगी लम्बी कतार

नरहरपुर नगर पंचायत में कुल 3 हजार 146 मतदाता

मतदान केंद्रों में सुबह से उमड़ी भीड़

15 वार्ड के लिये हो रहे मतदान

09:25 December 20

रायपुर: बिरगांव नगर निगम में 7 प्रतिशत मतदान

रायपुर: बिरगांव नगर निगम में 7 प्रतिशत मतदान

अबतक 5300 मतदाओं ने किया मत का प्रयोग

1 घंटे में 7 प्रतिशत हुआ मतदान

वोटरों में दिख रहा उत्साह

09:06 December 20

रायपुर:नगर पालिक निगम बिरगांव और गोबरा नवापारा में मतदान जारी

रायपुर:नगर पालिक निगम बिरगांव और गोबरा नवापारा में मतदान जारी

सभी 95 मतदान केंद्रों में मतदान जारी

गोबरा नवापारा के वार्ड 14 के दोनों मतदान केंद्रों में भी वोटिंग

08:49 December 20

खैरागढ़ नगर पालिक परिषद में मतदान जारी

राजनांदगांव: खैरागढ़ नगर पालिक परिषद में मतदान शुरू हो चुका है. नगर पालिका परिषद के 20 वार्डो में मतदान हो रहा है. पार्षद पद के लिए 17094 मतदाता वोट करेंगे. 20 वार्डो के लिए 20 बूथ बनाये गए है.

08:36 December 20

राजनांदगांव: राजनांदगांव नगर पालिका निगम उप चुनाव के लिए मतदान शुरू

राजनांदगांव: राजनांदगांव नगर पालिका निगम उप चुनाव के लिए मतदान शुरू

पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 17 में हो रहा चुनाव

पूर्व महापौर शोभा सोनी के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

08:29 December 20

बीजापुर: भोपालपटनम, भैरमगढ़ नगर पंचायत के 15 मतदान केंद्रों में वोटिंग

बीजापुर: भोपालपटनम, भैरमगढ़ नगर पंचायत के 15 मतदान केंद्रों में मतदान शुरू

सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम

08:15 December 20

Chhattisgarh municipal elections 2021: सूरजपुर जिले के नगर पंचायत प्रेम नगर में मतदान शुरू

सूरजपुर जिले के नगर पंचायत प्रेम नगर में मतदान शुरू हो गया है. सभी 15 वार्डों में मतदान चल रहा है.

08:03 December 20

Chhattisgarh municipal elections 2021: निकाय चुनावों के लिए मतदान शुरू

07:55 December 20

Chhattisgarh municipal elections 2021: मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे मतदाता

Chhattisgarh municipal elections 2021 live: मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे मतदाता

06:57 December 20

Chhattisgarh municipal elections 2021 live page

छत्तीसगढ़ में निगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh Municipal Elections 2021) के लिए सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो जाएगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा. कुल 387 वार्डों में मतदान होना है और इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 1037 मतदान केंद्र बनाए हैं.

सभी मतदान केन्द्रों में तैनात रहेंगे स्वास्थ्यकर्मी

सभी 1035 मतदान केन्द्रों में स्वास्थ्यकर्मी भी मतदान दल के साथ मौजूद है. ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके. सभी मतदाताओं से मास्क पहनकर मतदान केंद्र पहुंचने की अपील की गई है. सभी मतदान केन्द्रों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रखी गई है.

इन नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में पड़ेगी वोटिंग

  • 4 नगरपालिक निगम : भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली, और बिरगांव.
  • 5 नगर पालिका परिषद : बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, सांरगढ़, जामुल, खैरागढ़.
  • 6 नगर पंचायत : प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम और मारो.

इसी प्रकार नगरपालिक निगम रायगढ़ के वार्ड 5 और 25, बिलासपुर के वार्ड 29, राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 17, नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड 14, बेमेतरा के वार्ड 5 एवं 11, कोण्डागांव के वार्ड 12, नगर पंचायत उतई के वार्ड 5, भानुप्रतापपुर के वार्ड 9, बसना के वार्ड 9, आमदी के वार्ड 14, कुरूद के वार्ड 1, मगरलोड के वार्ड 11 और थानखम्हरिया वार्ड 11 में उप निर्वाचन के तहत वोट पड़ेंगे.मतगणना 23 दिसंबर को की जाएगी.

15:39 December 20

नगरीय निकाय चुनाव में दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत

नगरीय निकाय चुनाव में दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत

नगर पालिका परिषद में मतदान की स्थिति

1. शिवपुर चरचा-52.72

2.सारंगढ़ (रायगढ़) - 57.87

3 बैकुंठपुर (कोरिया) -56.09

4 खैरागढ़ (राजनांदगांव) -63.07

नगर पंचायत में वोटिंग की स्थिति

1.प्रेमनगर(सूरजपुर) - 83.13

2.नरहरपुर (कांकेर)- 85.47

3.कोंटा (सुकमा)-80.81

4.भैरमगढ़ (बीजापुर)-76.57

5 .भोपालपट्टनम( बीजापुर)- 81.49

6-भैरमगढ़ ( बीजापुर) 76.57

15:24 December 20

नरहपुर में दोपहर तीन बजे तक 84.44 फीसदी वोटिंग

कांकेर के नरहरपुर नगरपंचायत चुनाव में में दोपहर तीन बजे तक 84.44 फीसदी वोटिंग हुई है. जबकि बीजापुर के भोपालपटनम नगर पंचायत चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 81.4 फीसदी मतदान हुआ है.

15:08 December 20

नगर पंचायत प्रेम नगर में फर्जी वोटिंग करते युवक पकड़ाया

नगर पंचायत प्रेमनगर में एक युवक फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा गया है. कांग्रेस ने बीजेपी के फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है. मतदान अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं

15:05 December 20

बिरगांव के रावाभाठा मतदान केंद्र में हंगामा

बिरगांव के रावाभाठा मतदान केंद्र में हंगामा हुआ है. यह हंगामा मतदान केंद्र ज्ञान प्रकाश के स्कूल में हुआ है. कई वोटर्स ने फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए हैं. वोटर्स और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का मुक्की हुई है. बीजेपी नेता अजय चंद्राकर मौके पर पहुंचे हैं

14:54 December 20

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021: जानिए दोपहर 1 बजे तक कितना हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021 में दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत

नगर पालिक निगम में वोटिंग का प्रतिशत

1.बीरगांव- 35.00

2.भिलाई - 17.57

3.रिसाली-26.24

4.भिलाई चरोदा -30.98

नगर पालिका परिषद में वोटिंग का प्रतिशत

1. शिवपुर चरचा-37.39

2.जामुल (दुर्ग) -29.05

3.सारंगढ़ (रायगढ़) - 38.13

4 बैकुंठपुर (कोरिया) -38.94

5 खैरागढ़ (राजनांदगांव) -43.07

नगर पंचायत में वोटिंग का प्रतिशत

1.प्रेमनगर(सूरजपुर) - 71.09

2.नरहरपुर (कांकेर)- 74.86

3.कोंटा (सुकमा)-72.25

4.भैरमगढ़ (बीजापुर)-69.27

5 .भोपालपट्टनम( बीजापुर)- 69.93

6.मारो(बेमेतरा)-69.23

उप निर्वाचन में दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत

नगर निगम में वोटिंग का प्रशित

1.बिलासपुर 29.49

2.रायगढ़ -30.41

3.राजनांदगांव -31.32

नगर पालिका परिषद में वोटिंग का प्रतिशत

1.गोबरा नवापारा 48.95

2.बेमेतरा-40.83

3.कोंडागांव-52.28

नगर पंचायत में वोटिंग की स्थिति

1.बसना -52.66

2.कुरूद-63.52

3.मगरलोड-64.96

4.आमदी- 78.17

5.थान खम्हरिया-44.33

6.उतई-52.43

7.भानुप्रतापपुर-69.97

13:29 December 20

बिरगांव नगर निगम के मतदान केंद्रों का कलेक्टर, एसपी ने किया दौरा

बिरगांव नगर निगम के मतदान केंद्रों का कलेक्टर, एसपी ने किया दौरा

कलेक्टर सौरभ कुमार और एसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया दौरा

आडवाणी स्कूल पहुंचे कलेक्टर एसपी

फर्जी वोटिंग पर कहा 'एक शिकायत मिली जिसके बाद मतदाता की टेंडर वोटिंग करायी गयी'

1 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान

12:24 December 20

नगर पंचायत प्रेम नगर में 11बजे तक 49.91 प्रतिशत मतदान

सूरजपुर जिले के प्रेम नगर नगर पंचायत में 11बजे तक 49.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान शांतिपूर्ण जारी है.

11:44 December 20

बिलासपुर में 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान

बिलासपुर: 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान हुआ. अब तक 1280 लोगों ने वोट डाले. 7110 मतदाता है.

11:33 December 20

राजनांदगांव: बीजेपी ने चुनाव के दौरान कांग्रेस पर लगाया कुकर बांटने का आरोप

राजनांदगांव: भाजपा ने तुलसीपुर वार्ड में मतदान के दिन कांग्रेसियों पर कुकर बांटने का आरोप लगाया. नया बस स्टैंड स्थित दुकान से कई कुकर बरामद किए गए. वार्ड नम्बर 17 में उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस.

10:59 December 20

कांकेर: भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में आपस में भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता

कांकेर: भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में आपस में भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता

कांग्रेस ने लगाया भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया

भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 में होना है उपचुनाव

9 बजे तक 10.50 प्रतिशत हुआ मतदान

10:44 December 20

रायपुर: बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में फर्जी मतदान की खबर

रायपुर: बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में फर्जी मतदान की खबर

मतदाता आनंद कुमार सिंह ने की शिकायत

आनंद कुमार सिंह के बदले किसी और मतदाता ने किया मतदान

टेंडर वोट की प्रक्रिया के तहत अब मतदान करेंगे मतदाता आनंद कुमार सिंह

10:43 December 20

बिलासपुर: कांग्रेस भाजपा के कार्यकर्ताओं में बहस

बिलासपुर: कांग्रेस भाजपा के कार्यकर्ताओं में बहस

मतदाताओं को बार बार अपने पक्ष में मतदान करने की अपील पर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए बहस

मौजूद पुलिस के बीचबचाव करने से मामला हुआ शांत

10:03 December 20

बिरगांव नगर निगम चुनाव: मकान नंबर 382 के सामने बीजेपी नेता तैनात

रायपुर: बिरगांव नगर निगम चुनाव में बीजेपी नेताओं का पहरा

गाजी नगर के मकान नंबर 382 के सामने तैनात हुए बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता

जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी समेत युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद

मकान नंबर 382 में फर्जी वोटर होने का आरोप बीजेपी ने लगाया था

एक ही पते पर 240 से ज्यादा मतदाताओं के नाम है दर्ज

मकान के सामने खड़े होकर बीजेपी नेता निकलने वाले मतदाताओं की कर रहे गिनती

09:37 December 20

भिलाई, चरौदा, रिसाली, में 9 बजे तक 7% मतदान

दुर्ग: चार निकायों में मतदान में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. ठंड में भी लोग सुबह से अपने मताधिकार प्रयोग करने लाइन में लगे है. युवा से लेकर बुजर्गों में नगर सरकार बनाने के लिए उत्साह दिख रहा है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे लगातार दौरा कर रहे हैं.

09:31 December 20

कांकेर: नगरपंचायत नरहरपुर में 9 बजे तक 5 प्रतिशत चुनाव

कांकेर: नगरपंचायत नरहरपुर में 9 बजे तक 5 प्रतिशत चुनाव

कड़कड़ाती ठंड के बाद भी मतदान केंद्रों में सुबह से लगी लम्बी कतार

नरहरपुर नगर पंचायत में कुल 3 हजार 146 मतदाता

मतदान केंद्रों में सुबह से उमड़ी भीड़

15 वार्ड के लिये हो रहे मतदान

09:25 December 20

रायपुर: बिरगांव नगर निगम में 7 प्रतिशत मतदान

रायपुर: बिरगांव नगर निगम में 7 प्रतिशत मतदान

अबतक 5300 मतदाओं ने किया मत का प्रयोग

1 घंटे में 7 प्रतिशत हुआ मतदान

वोटरों में दिख रहा उत्साह

09:06 December 20

रायपुर:नगर पालिक निगम बिरगांव और गोबरा नवापारा में मतदान जारी

रायपुर:नगर पालिक निगम बिरगांव और गोबरा नवापारा में मतदान जारी

सभी 95 मतदान केंद्रों में मतदान जारी

गोबरा नवापारा के वार्ड 14 के दोनों मतदान केंद्रों में भी वोटिंग

08:49 December 20

खैरागढ़ नगर पालिक परिषद में मतदान जारी

राजनांदगांव: खैरागढ़ नगर पालिक परिषद में मतदान शुरू हो चुका है. नगर पालिका परिषद के 20 वार्डो में मतदान हो रहा है. पार्षद पद के लिए 17094 मतदाता वोट करेंगे. 20 वार्डो के लिए 20 बूथ बनाये गए है.

08:36 December 20

राजनांदगांव: राजनांदगांव नगर पालिका निगम उप चुनाव के लिए मतदान शुरू

राजनांदगांव: राजनांदगांव नगर पालिका निगम उप चुनाव के लिए मतदान शुरू

पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 17 में हो रहा चुनाव

पूर्व महापौर शोभा सोनी के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

08:29 December 20

बीजापुर: भोपालपटनम, भैरमगढ़ नगर पंचायत के 15 मतदान केंद्रों में वोटिंग

बीजापुर: भोपालपटनम, भैरमगढ़ नगर पंचायत के 15 मतदान केंद्रों में मतदान शुरू

सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम

08:15 December 20

Chhattisgarh municipal elections 2021: सूरजपुर जिले के नगर पंचायत प्रेम नगर में मतदान शुरू

सूरजपुर जिले के नगर पंचायत प्रेम नगर में मतदान शुरू हो गया है. सभी 15 वार्डों में मतदान चल रहा है.

08:03 December 20

Chhattisgarh municipal elections 2021: निकाय चुनावों के लिए मतदान शुरू

07:55 December 20

Chhattisgarh municipal elections 2021: मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे मतदाता

Chhattisgarh municipal elections 2021 live: मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे मतदाता

06:57 December 20

Chhattisgarh municipal elections 2021 live page

छत्तीसगढ़ में निगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh Municipal Elections 2021) के लिए सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो जाएगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा. कुल 387 वार्डों में मतदान होना है और इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 1037 मतदान केंद्र बनाए हैं.

सभी मतदान केन्द्रों में तैनात रहेंगे स्वास्थ्यकर्मी

सभी 1035 मतदान केन्द्रों में स्वास्थ्यकर्मी भी मतदान दल के साथ मौजूद है. ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके. सभी मतदाताओं से मास्क पहनकर मतदान केंद्र पहुंचने की अपील की गई है. सभी मतदान केन्द्रों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रखी गई है.

इन नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में पड़ेगी वोटिंग

  • 4 नगरपालिक निगम : भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली, और बिरगांव.
  • 5 नगर पालिका परिषद : बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, सांरगढ़, जामुल, खैरागढ़.
  • 6 नगर पंचायत : प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम और मारो.

इसी प्रकार नगरपालिक निगम रायगढ़ के वार्ड 5 और 25, बिलासपुर के वार्ड 29, राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 17, नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड 14, बेमेतरा के वार्ड 5 एवं 11, कोण्डागांव के वार्ड 12, नगर पंचायत उतई के वार्ड 5, भानुप्रतापपुर के वार्ड 9, बसना के वार्ड 9, आमदी के वार्ड 14, कुरूद के वार्ड 1, मगरलोड के वार्ड 11 और थानखम्हरिया वार्ड 11 में उप निर्वाचन के तहत वोट पड़ेंगे.मतगणना 23 दिसंबर को की जाएगी.

Last Updated : Dec 20, 2021, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.