रायपुर: छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने बड़ा फैसला करते हुए चार डॉक्टरों का मेडिकल रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किया है. कई दिनों से लगातार मिल रही शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने ये फैसला लिया है. जिन डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किया है. उसमें रिम्स अस्पताल के डीन डॉ गंभीर सिंह, नारायण अस्पताल के डॉक्टर अजीत लहरिया और कटोरा तालाब के होपवेल हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश चंद्र और डॉक्टर हरीश गोयनका शामिल है.
रायपुर में डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड: छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल बोर्ड अध्यक्ष राकेश गुप्ता (chhattisgarh hospital board president rakesh gupta) ने बताया "कई दिनों से डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद कुछ डॉक्टरों को काउंसिल में बुलाया गया था. बैठक में बुलाए जाने के बावजूद डॉक्टर बैठक में नहीं पहुंचे. जिस वजह से उन पर कार्रवाई की गई है. मरीज से मिली शिकायत के बाद मेडिकल काउंसिल ने नारायणा के डॉ अजीत लहरिया पर कार्रवाई करते हुए उनका मेडिकल रजिस्ट्रेशन 3 महीने के लिए सस्पेंड किया" .
सरगुजा यूनिवर्सिटी में डॉ. अशोक सिंह बने रहेंगे कुलपति: HIGH COURT
"रिम्स के डीन डॉ गंभीर सिंह के खिलाफ शिकायत मिली थी कि इन्होंने 6 स्टूडेंट के इंटर्नशिप के बाद इंटर्नशिप कंपलीशन नहीं दिया. इस वजह से काउंसिल की बैठक में उन्हें दो बार बुलाया गया. दोनों ही बैठक में डॉक्टर गंभीर सिंह नहीं पहुंचे. जिसके बाद मेडिकल काउंसिल ने आदेश की अवहेलना मानते हुए डॉक्टर गंभीर सिंह का मेडिकल रजिस्ट्रेशन 3 महीने के लिए सस्पेंड किया है. आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सुविधा देने से मना करने पर छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने कटोरा तालाब के होपवेल हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश चंद्र और डॉक्टर हरीश गोयनका का रजिस्ट्रेशन 1 साल के लिए सस्पेंड किया गया."