रायपुर: छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी आज सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं. दुबई में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स और 13वें फैजा अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 17 मार्च से 25 मार्च तक किया गया था. इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम करमापटपर बागबाहरा की खिलाड़ी ईश्वरी निषाद ने सिल्वर मेडल जीतकर दुबई में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया. ईश्वरी अब एशियाड की तैयारी में जुटी हैं.
बागबाहरा की ईश्वरी निषाद ने दुबई में आयोजित वर्ल्ड पैराएथलेक्टिक्स ग्रैंड प्रिक्स और 13वीं फैजा अंतरराष्ट्रीय पैराएथलेक्टिस चैंपियनशिप-2022 में 400 मीटर दौड़ में रजत जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया. अब ईश्वरी एशियाड में भी सफलता हासिल कर एक बार फिर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करना चाहती हैं.