ETV Bharat / city

BREAKING NEWS: धमतरी में नगर निगम की पेयजल सेवा का पाइपलाइन फूटा

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 8:31 AM IST

Updated : Oct 16, 2022, 9:21 PM IST

21:20 October 16

धमतरी में नगर निगम की पेयजल सेवा का पाइपलाइन फूटा

धमतरी में नगर निगम की पेयजल सेवा का मुख्य पाइपलाइन फूट गया है. निजी कंपनी के फाइबर बिछाने वाली मशीन से पाइप टूटा है. विंध्यवासिनी वार्ड पानी से भर गया है. सड़क में हजारों लीटर पानी बह गया. मौके पर नगर निगम के अधिकारी पहुंचे हैं. बिना परमिशन के फाइबर लाइन बिछाने का आरोप लगा है. वार्ड पार्षद ने कार्रवाई की बात कही है. शहरवासियों को आने वाले दिनों में हो सकती है पानी की समस्या

19:52 October 16

बिलासपुर में अवैध हथियार के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर में अवैध हथियार के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से दो पिस्टल, तीन देसी कट्टा, दो एयर पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. तोरवा और सिरगिट्टी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

19:50 October 16

बीजापुर में एक ही दिन में दूसरी बार IED बरामद

बीजापुर में थाना पामेड़ और कोबरा 204 की टीम ने 2 किग्रा के IED बरामद किये हैं. जिसे BDS की टीम द्वारा मौके पर ही निष्क्रिय किया गया है. आज सुबह भी सुरक्षाबल के जवानों ने बीजपुर में ही एक IED बरामद किया था.

19:37 October 16

भिलाई में शराब दुकान हटाने को लेकर लोगों ने निकाली मशाल रैली

भिलाई में शराब दुकान हटाने को लेकर लोगों का प्रदर्शन देखने को मिला है. नंदिनी रोड में संचालित शराब दुकान हटाने को लेकर 33 दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारी लोगों ने मशाल रैली निकालकर विरोध जताया है.

19:32 October 16

धमतरी के मकई चौक में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत

धमतरी के मकई चौक में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया है. हादसे में एक बाइक सवार की इलाज के मौत हो गई है. बाइक में सवार दूसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसा सिग्नल पार करते वक्त हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

16:44 October 16

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कांकेर, मनोज मंडावी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

कांकेर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कांकेर में विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं. आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से मनोज मंडावी का निधन हुआ था. कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा, शिव प्रसाद डहरिया, अनिला भेड़िया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं. विधायक रेखचंद जैन, चंदन कश्यप, शिशुपाल शोरी, अनूप नाग, देवेंद्र यादव, समेत कांग्रेस के नेता और भाजपा के भी कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.

15:48 October 16

प्रदेश में नए मेडिकल कालेजों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का आया बयान

मेडिकल कालेज को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बयान सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि "अभी प्रारंभिक चर्चा है, अटकलें है, अभी लिखकर कुछ नहीं आया है. समय समय पर हम लोग पहल करते हैं. हम लोगों का प्रारम्भिक लक्ष्य था कि हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कालेज बने. अभी केवल जांजगीर चांपा में सरकारी मेडिकल कालेज नहीं है. मेडिकल कालेज की पहली प्राथमिकता अभी जांजगीर चांपा की है. इसके बाद कवर्धा के लिये पहल हुई. इसके लिए महंत जी व हमारे साथी विधायक दोनों लगातार पहल करते रहे हैं कि यहां मेडिकल कालेज खुले. यह आदिवासी अंचल है, दूरस्थ अंचल है. दंतेवाड़ा के साथ बीजापुर व सुकमा लगा हुआ है. क्या तीन जिलों के लिए एक और मेडिकल कालेज हो सकता है. लोगों को इलाज के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है. मैंने अभी गवर्मेंट आफ इंडिया का सर्कुलेशन नहीं देखा है. उसमें दस लाख आबादी वाले जिले में मेडिकल कालेज देंगे, अगर ऐसी कोई बात है. तो उस नाते कोई पहल हमें करनी पड़ेगी.

14:08 October 16

धमतरी में डायरिया का प्रकोप, 40 लोग बीमार

धमतरी ब्रेकिंग: धमतरी में एक बार फिर डायरिया का प्रकोप

देवरी नवागांव के लगभग 40 लोग बीमार

10 मरीज को किया गया जिला अस्पताल में भर्ती

20 मरीज का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा

गांव में कैम्प लगाकर स्वास्थ्य अमला कर रहा इलाज

गंदे पानी के सप्लाई से देवरी नवागांव में फैला डायरिया

13:21 October 16

बीजापुर: नक्सलियों ने 2 आदिवासी ग्रामीणों की जनअदालत में की हत्या

बीजापुर: नक्सलियों ने दो आदिवासी ग्रामीणों को जनअदालत में मौत की सजा दी है. मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. दोनों मृतक बीजापुर थाना क्षेत्र के पेददाकोरमा और पूसनार के रहने वाले. मृतकों का नाम राजू मोडियम और दूला कोडमे. पेद्दाकोरमा में जनअदालत लगाने के बाद दोनों की हत्या की गई. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा--सूचना मिली है. जांच की जा रही है. अब तक परिजन शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचे है.

12:30 October 16

मनोज मंडावी के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा

छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. राजकीय शोक की अवधि में राजधानी रायपुर और कांकेर जिले में स्थित समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन/सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

10:07 October 16

कांकेर: गृह ग्राम नाथियानवागांव में दोपहर 3 बजे होगा मनोज मंडावी का अंतिम संस्कार

कांकेर ब्रेकिंग: विधायक मनोज सिंह मंडावी का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम नाथियानवागांव सुबह 9 बजे लाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3:00 बजे किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी मंत्री व विधायक अधिकारी कर्मचारी,कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता शामिल रहेंगे.

09:01 October 16

दुर्ग: मिल स्टोरेज के 4 दुकानों में लगी आग

दुर्ग ब्रेकिंग:- 4 दुकानों में लगी आग

आग से लाखों का सामान हुआ खाक

मिल स्टोरेज के दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग

फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

सिटी कोतवाली के गंजपारा की घटना

08:54 October 16

कर्नाटक के हसन जिले में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

कर्नाटक के हसन जिले में एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, रसेकेरे तालुक के गांधी नगर गांव के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर शिमोगा-अरसेकेरे के बीच यह हुआ. घटना के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

08:25 October 16

breaking news

धमतरी ब्रेकिंग: विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की हार्ट अटैक से मौत

धमतरी के निजी अस्पताल में हुई मौत

हार्ट अटैक आने डीसीएच हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती

हॉस्पिटल में उनके परिजन मौजूद

खबर मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुँचे

21:20 October 16

धमतरी में नगर निगम की पेयजल सेवा का पाइपलाइन फूटा

धमतरी में नगर निगम की पेयजल सेवा का मुख्य पाइपलाइन फूट गया है. निजी कंपनी के फाइबर बिछाने वाली मशीन से पाइप टूटा है. विंध्यवासिनी वार्ड पानी से भर गया है. सड़क में हजारों लीटर पानी बह गया. मौके पर नगर निगम के अधिकारी पहुंचे हैं. बिना परमिशन के फाइबर लाइन बिछाने का आरोप लगा है. वार्ड पार्षद ने कार्रवाई की बात कही है. शहरवासियों को आने वाले दिनों में हो सकती है पानी की समस्या

19:52 October 16

बिलासपुर में अवैध हथियार के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर में अवैध हथियार के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से दो पिस्टल, तीन देसी कट्टा, दो एयर पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. तोरवा और सिरगिट्टी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

19:50 October 16

बीजापुर में एक ही दिन में दूसरी बार IED बरामद

बीजापुर में थाना पामेड़ और कोबरा 204 की टीम ने 2 किग्रा के IED बरामद किये हैं. जिसे BDS की टीम द्वारा मौके पर ही निष्क्रिय किया गया है. आज सुबह भी सुरक्षाबल के जवानों ने बीजपुर में ही एक IED बरामद किया था.

19:37 October 16

भिलाई में शराब दुकान हटाने को लेकर लोगों ने निकाली मशाल रैली

भिलाई में शराब दुकान हटाने को लेकर लोगों का प्रदर्शन देखने को मिला है. नंदिनी रोड में संचालित शराब दुकान हटाने को लेकर 33 दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारी लोगों ने मशाल रैली निकालकर विरोध जताया है.

19:32 October 16

धमतरी के मकई चौक में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत

धमतरी के मकई चौक में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया है. हादसे में एक बाइक सवार की इलाज के मौत हो गई है. बाइक में सवार दूसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसा सिग्नल पार करते वक्त हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

16:44 October 16

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कांकेर, मनोज मंडावी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

कांकेर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कांकेर में विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं. आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से मनोज मंडावी का निधन हुआ था. कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा, शिव प्रसाद डहरिया, अनिला भेड़िया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं. विधायक रेखचंद जैन, चंदन कश्यप, शिशुपाल शोरी, अनूप नाग, देवेंद्र यादव, समेत कांग्रेस के नेता और भाजपा के भी कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.

15:48 October 16

प्रदेश में नए मेडिकल कालेजों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का आया बयान

मेडिकल कालेज को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बयान सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि "अभी प्रारंभिक चर्चा है, अटकलें है, अभी लिखकर कुछ नहीं आया है. समय समय पर हम लोग पहल करते हैं. हम लोगों का प्रारम्भिक लक्ष्य था कि हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कालेज बने. अभी केवल जांजगीर चांपा में सरकारी मेडिकल कालेज नहीं है. मेडिकल कालेज की पहली प्राथमिकता अभी जांजगीर चांपा की है. इसके बाद कवर्धा के लिये पहल हुई. इसके लिए महंत जी व हमारे साथी विधायक दोनों लगातार पहल करते रहे हैं कि यहां मेडिकल कालेज खुले. यह आदिवासी अंचल है, दूरस्थ अंचल है. दंतेवाड़ा के साथ बीजापुर व सुकमा लगा हुआ है. क्या तीन जिलों के लिए एक और मेडिकल कालेज हो सकता है. लोगों को इलाज के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है. मैंने अभी गवर्मेंट आफ इंडिया का सर्कुलेशन नहीं देखा है. उसमें दस लाख आबादी वाले जिले में मेडिकल कालेज देंगे, अगर ऐसी कोई बात है. तो उस नाते कोई पहल हमें करनी पड़ेगी.

14:08 October 16

धमतरी में डायरिया का प्रकोप, 40 लोग बीमार

धमतरी ब्रेकिंग: धमतरी में एक बार फिर डायरिया का प्रकोप

देवरी नवागांव के लगभग 40 लोग बीमार

10 मरीज को किया गया जिला अस्पताल में भर्ती

20 मरीज का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा

गांव में कैम्प लगाकर स्वास्थ्य अमला कर रहा इलाज

गंदे पानी के सप्लाई से देवरी नवागांव में फैला डायरिया

13:21 October 16

बीजापुर: नक्सलियों ने 2 आदिवासी ग्रामीणों की जनअदालत में की हत्या

बीजापुर: नक्सलियों ने दो आदिवासी ग्रामीणों को जनअदालत में मौत की सजा दी है. मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. दोनों मृतक बीजापुर थाना क्षेत्र के पेददाकोरमा और पूसनार के रहने वाले. मृतकों का नाम राजू मोडियम और दूला कोडमे. पेद्दाकोरमा में जनअदालत लगाने के बाद दोनों की हत्या की गई. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा--सूचना मिली है. जांच की जा रही है. अब तक परिजन शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचे है.

12:30 October 16

मनोज मंडावी के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा

छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. राजकीय शोक की अवधि में राजधानी रायपुर और कांकेर जिले में स्थित समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन/सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

10:07 October 16

कांकेर: गृह ग्राम नाथियानवागांव में दोपहर 3 बजे होगा मनोज मंडावी का अंतिम संस्कार

कांकेर ब्रेकिंग: विधायक मनोज सिंह मंडावी का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम नाथियानवागांव सुबह 9 बजे लाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3:00 बजे किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी मंत्री व विधायक अधिकारी कर्मचारी,कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता शामिल रहेंगे.

09:01 October 16

दुर्ग: मिल स्टोरेज के 4 दुकानों में लगी आग

दुर्ग ब्रेकिंग:- 4 दुकानों में लगी आग

आग से लाखों का सामान हुआ खाक

मिल स्टोरेज के दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग

फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

सिटी कोतवाली के गंजपारा की घटना

08:54 October 16

कर्नाटक के हसन जिले में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

कर्नाटक के हसन जिले में एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, रसेकेरे तालुक के गांधी नगर गांव के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर शिमोगा-अरसेकेरे के बीच यह हुआ. घटना के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

08:25 October 16

breaking news

धमतरी ब्रेकिंग: विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की हार्ट अटैक से मौत

धमतरी के निजी अस्पताल में हुई मौत

हार्ट अटैक आने डीसीएच हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती

हॉस्पिटल में उनके परिजन मौजूद

खबर मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुँचे

Last Updated : Oct 16, 2022, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.