ETV Bharat / city

शहीदों को नमन: बीजेपी ने रद्द किए कार्यक्रम, वर्चुअल रैली भी स्थगित - बीजेपी की वर्चुअल रैली

गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए बीजेपी ने 2 दिनों तक अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इस बात की जानकारी दी है. शहीदों में छत्तीसगढ़ का भी एक जवान शामिल है.

BJP virtual rally
बीजेपी की वर्चुअल रैली
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 3:16 PM IST

रायपुर: लद्दाख में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे. शहीदों में छत्तीसगढ़ का भी एक जवान शामिल है. इसे देखते हुए बीजेपी ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को 2 दिनों तक स्थगित रखने का फैसला किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इस बात की जानकारी दी है. इस दौरान बीजेपी की वर्चुअल रैली भी नहीं होगी.

बीजेपी के राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित

माता-पिता को नया घर देना था, बहन के हाथ पीले करने थे, भारत मां की रक्षा में शहीद हो गए गणेश

प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि, 'गलवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों का सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद किया जाएगा. राष्ट्र उनका ऋृणी है. मैं शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.' उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने अगले 2 दिनों के लिए वर्चुअल रैलियों सहित अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया है.

बीजेपी ने शुरू की थी वर्चुअल रैली

बीजेपी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर जनसंपर्क रैली कर रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस वर्चुअल रैली की शुरुआत की थी. बीजेपी ने पूरे देश में सरकार की उपलब्धियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए जनसंवाद रैली शुरू की थी. छत्तीसगढ़ में भी नेता और कार्यकर्ता जन-जन तक मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को पहुंचा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के गणेश कुंजाम हुए शहीद

सोमवार की रात लद्दाख के दलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के दौरान एक कर्नल समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. इनमें कांकेर के वीर सपूत गणेश कुंजाम शामिल थे. गणेश की शहादत की खबर मिलते ही उनके परिवार और प्रदेश में मातम पसर गया है. वे माता पिता के इकलौते बेटे थे. गुरुवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम लाया जाएगा.

रायपुर: लद्दाख में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे. शहीदों में छत्तीसगढ़ का भी एक जवान शामिल है. इसे देखते हुए बीजेपी ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को 2 दिनों तक स्थगित रखने का फैसला किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इस बात की जानकारी दी है. इस दौरान बीजेपी की वर्चुअल रैली भी नहीं होगी.

बीजेपी के राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित

माता-पिता को नया घर देना था, बहन के हाथ पीले करने थे, भारत मां की रक्षा में शहीद हो गए गणेश

प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि, 'गलवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों का सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद किया जाएगा. राष्ट्र उनका ऋृणी है. मैं शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.' उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने अगले 2 दिनों के लिए वर्चुअल रैलियों सहित अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया है.

बीजेपी ने शुरू की थी वर्चुअल रैली

बीजेपी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर जनसंपर्क रैली कर रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस वर्चुअल रैली की शुरुआत की थी. बीजेपी ने पूरे देश में सरकार की उपलब्धियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए जनसंवाद रैली शुरू की थी. छत्तीसगढ़ में भी नेता और कार्यकर्ता जन-जन तक मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को पहुंचा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के गणेश कुंजाम हुए शहीद

सोमवार की रात लद्दाख के दलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के दौरान एक कर्नल समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. इनमें कांकेर के वीर सपूत गणेश कुंजाम शामिल थे. गणेश की शहादत की खबर मिलते ही उनके परिवार और प्रदेश में मातम पसर गया है. वे माता पिता के इकलौते बेटे थे. गुरुवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम लाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.