ETV Bharat / city

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां - Car market boom in Diwali

इस बार दिवाली पर बिलासपुर में करोड़ों का कारोबार हुआ. इधर, धनतेरस पर बारिश की वजह से कारोबार प्रभावित हो गया. लोगों के पर्व की खुशियां बांटने के बीच ही कुछ लोग रायपुर में शराब के अवैध कारोबार में रंगे हाथों पकड़े गए. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लोगों ने पारंपरिक तर्ज पर पर्व की खरीददारी की तो बिलासपुर में कलेक्टर की कार्यशैली से खिन्न बिधायक ने सीएम को पत्र लिख दिया है. इसी के साथ आप पढ़े दिन की वह सभी बड़ी खबरें जो सुर्खियों में बनी रहीं.

chhattisgarh big news of the day
एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 10:59 PM IST

DHANTERAS 2021 : बिलासपुर में 250 करोड़ का कारोबार, 90 लाख की गाड़ियां भी लोगों को खूब भाईं

इस बार दीपावली का पर्व बाजार के लिए खुशियां लेकर आया है. मार्केट में खरीदारों की रौनक दिखने लगी है. बाजार पूरी तरह ग्राहकों से गुलजार है. दुकानदारों के चेहरे में खुशियां साफ दिखने लगी हैं. एक अनुमान के हिसाब से बिलासपुर में धनतेरस पर लगभग ढाई सौ करोड़ का बिजनेस हुआ है. CLICK HERE

DHANTERAS 2021 : बारिश ने डाली खलल, धनतेरस पर बस्तर में 50 करोड़ का ही कारोबार

धनतेसर पर भी इस बार बस्तर का बाजार सूना रहा. सुबह से शाम तक तो बिक्री हुई, लेकिन शाम से बारिश के कारण कारोबार प्रभावित हो गया.CLICK HERE

रायपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, सूने घर से विदेशी 30 लाख की ब्रांडेड शराब जब्त

रायपुर में आबकारी विभाग की टीम ने एक बंद सूने पड़े मकान से 95 पेटी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये से भी ज्यादा है. CLICK HERE

कोरबा में पारंपरिक निवेश की तरफ लौटे लोग, जमकर हुई सोने की खरीदारी

कोरोना संक्रमण के 2 साल बाद धनतेरस पर बाजार पूरी तरह से सजे हुए थे. व्यापारियों को खरीदारों का इंतजार था ही और उम्मीद के मुताबिक इस बार कोरबा के बाजार में लगभग 200 करोड़ रुपयों का कारोबार (200 crore business) हुआ है. CLICK HERE

कोरबा में पारंपरिक निवेश की तरफ लौटे लोग, जमकर हुई सोने की खरीददारी

कोरोना संक्रमण के 2 साल बाद धनतेरस पर बाजार पूरी तरह से सजे हुए थे. व्यापारियों को खरीदारों का इंतजार था और उम्मीद के मुताबिक ही इस बार कोरबा के बाजार में लगभग 200 करोड़ रुपयों का कारोबार (200 crore business) हुआ है. CLICK HERE

विधायक शैलेश पांडेय ने सीएम के नाम लिखा पत्र, कलेक्टर को हटाने और राजद्रोह की कार्यवाही की मांग

बिलासपुर जिले में लगातार सुर्खियों में रहने वाले बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय सीएम को एक पत्र लिखकर फिर सुर्खियों में हैं. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि लगातार बिलासपुर कलेक्टर जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं. उन पर राजद्रोह का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने और बिलासपुर से उन्हें हटाने की मांग विधायक ने की है. CLICK HERE

दिवाली में कार मार्केट में आया बूम, एक दिन में एक ही कंपनी की 300 कार हुईं डिलीवर

दिवाली में सभी सेक्टर में काफी उछाल आया है. इस कड़ी में कार बाजार (car market) की बात की जाए तो इस बार छत्तीसगढ़ में कार बाजार ने भी काफी बूम किया है. आलम यह है कि राजधानी रायपुर में धनतेरस (Dhanteras) के दिन एक ही दिन में एक कंपनी की पूरे प्रदेश में लगभग 300 कार की डिलीवर की गई. CLICK HERE

मिलिए छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर रॉक प्रस्तुति देने वाले कबीर कैफे की टीम से

कबीर कैफे बैंड (Kabir Cafe Band) के सदस्य नीरज आर्य के मुताबिक कबीर कैफे बैंड की शुरुआत मुंबई से हुई थी. लेकिन विश्वास नहीं हो रहा है कि हमें साथ में गाते 8 साल हो जाएंगे. इंडियन ओशन बैंड (Indian Ocean Band) के साथ मंच साझा करके बहुत अच्छा लग रहा है. बचपन से उन्हें देखकर गाना चालू किया है. लेकिन यह बैंड फैमिली की तरह बना हुआ है. CLICK HERE

दिवाली में हीरा जड़ित गणेश लॉकेट की बढ़ी डिमांड, मध्यमवर्गीय लोगों की जेब में समा जाए उतना है दाम

इस बार दिवाली में हीरे कि खरीदी के लिए लोगों का रुझान ज्यादा देखने को मिल रहा है. सोने चांदी के साथ ही अब लोग हीरे के जेवरात की खरीदी भी कर रहे हैं.CLICK HERE

DHANTERAS 2021 : बिलासपुर में 250 करोड़ का कारोबार, 90 लाख की गाड़ियां भी लोगों को खूब भाईं

इस बार दीपावली का पर्व बाजार के लिए खुशियां लेकर आया है. मार्केट में खरीदारों की रौनक दिखने लगी है. बाजार पूरी तरह ग्राहकों से गुलजार है. दुकानदारों के चेहरे में खुशियां साफ दिखने लगी हैं. एक अनुमान के हिसाब से बिलासपुर में धनतेरस पर लगभग ढाई सौ करोड़ का बिजनेस हुआ है. CLICK HERE

DHANTERAS 2021 : बारिश ने डाली खलल, धनतेरस पर बस्तर में 50 करोड़ का ही कारोबार

धनतेसर पर भी इस बार बस्तर का बाजार सूना रहा. सुबह से शाम तक तो बिक्री हुई, लेकिन शाम से बारिश के कारण कारोबार प्रभावित हो गया.CLICK HERE

रायपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, सूने घर से विदेशी 30 लाख की ब्रांडेड शराब जब्त

रायपुर में आबकारी विभाग की टीम ने एक बंद सूने पड़े मकान से 95 पेटी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये से भी ज्यादा है. CLICK HERE

कोरबा में पारंपरिक निवेश की तरफ लौटे लोग, जमकर हुई सोने की खरीदारी

कोरोना संक्रमण के 2 साल बाद धनतेरस पर बाजार पूरी तरह से सजे हुए थे. व्यापारियों को खरीदारों का इंतजार था ही और उम्मीद के मुताबिक इस बार कोरबा के बाजार में लगभग 200 करोड़ रुपयों का कारोबार (200 crore business) हुआ है. CLICK HERE

कोरबा में पारंपरिक निवेश की तरफ लौटे लोग, जमकर हुई सोने की खरीददारी

कोरोना संक्रमण के 2 साल बाद धनतेरस पर बाजार पूरी तरह से सजे हुए थे. व्यापारियों को खरीदारों का इंतजार था और उम्मीद के मुताबिक ही इस बार कोरबा के बाजार में लगभग 200 करोड़ रुपयों का कारोबार (200 crore business) हुआ है. CLICK HERE

विधायक शैलेश पांडेय ने सीएम के नाम लिखा पत्र, कलेक्टर को हटाने और राजद्रोह की कार्यवाही की मांग

बिलासपुर जिले में लगातार सुर्खियों में रहने वाले बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय सीएम को एक पत्र लिखकर फिर सुर्खियों में हैं. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि लगातार बिलासपुर कलेक्टर जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं. उन पर राजद्रोह का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने और बिलासपुर से उन्हें हटाने की मांग विधायक ने की है. CLICK HERE

दिवाली में कार मार्केट में आया बूम, एक दिन में एक ही कंपनी की 300 कार हुईं डिलीवर

दिवाली में सभी सेक्टर में काफी उछाल आया है. इस कड़ी में कार बाजार (car market) की बात की जाए तो इस बार छत्तीसगढ़ में कार बाजार ने भी काफी बूम किया है. आलम यह है कि राजधानी रायपुर में धनतेरस (Dhanteras) के दिन एक ही दिन में एक कंपनी की पूरे प्रदेश में लगभग 300 कार की डिलीवर की गई. CLICK HERE

मिलिए छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर रॉक प्रस्तुति देने वाले कबीर कैफे की टीम से

कबीर कैफे बैंड (Kabir Cafe Band) के सदस्य नीरज आर्य के मुताबिक कबीर कैफे बैंड की शुरुआत मुंबई से हुई थी. लेकिन विश्वास नहीं हो रहा है कि हमें साथ में गाते 8 साल हो जाएंगे. इंडियन ओशन बैंड (Indian Ocean Band) के साथ मंच साझा करके बहुत अच्छा लग रहा है. बचपन से उन्हें देखकर गाना चालू किया है. लेकिन यह बैंड फैमिली की तरह बना हुआ है. CLICK HERE

दिवाली में हीरा जड़ित गणेश लॉकेट की बढ़ी डिमांड, मध्यमवर्गीय लोगों की जेब में समा जाए उतना है दाम

इस बार दिवाली में हीरे कि खरीदी के लिए लोगों का रुझान ज्यादा देखने को मिल रहा है. सोने चांदी के साथ ही अब लोग हीरे के जेवरात की खरीदी भी कर रहे हैं.CLICK HERE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.