रायपुर: राजधानी में गुरुवार को सुबह से लेकर शाम तक उमस भरी गर्मी महसूस की गई. जिसके बाद देर रात को झमाझम बारिश हुई. शुक्रवार की सुबह से ही राजधानी में बादल छाए हुए हैं. रिमझिम बारिश के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है. रात को हुई बारिश के बाद उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. आज बारिश छत्तीसगढ़ के उत्तर में रहने की संभावना है. प्रदेश में अब तक सबसे कम बारिश महासमुंद जिले में और सबसे अधिक बारिश सुकमा जिले में दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) का कहना है कि शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि वर्षा का क्षेत्र मुख्यता उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.
VIDEO: छत्तीसगढ़ के किसान की वैष्णो देवी में राहुल गांधी से हुई अचानक मुलाकात
1 जून से 9 सितंबर तक प्रदेश के जिलों में बारिश के आंकड़े
बालोद जिले में 658.9 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 784 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 855.6 मिली मीटर, बस्तर जिले में 921.2 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 917.4 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 998.5 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 946.6 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 993.3 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 727 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 806.2 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 784.3 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 900.3 मिली मीटर, जशपुर जिले में 871.7 मिली मीटर, कवर्धा जिले में 765.8 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 796.2 मिली मीटर, कोंडागांव जिले में 903.2 मिली मीटर, कोरबा जिले में 1123.2 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 874.6 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 654 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 778.7 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 1027.4 मिली मीटर, रायगढ़ जिले में 743.8 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 667.9 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 688.2 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1402.3 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 1062.1 मिली मीटर और सरगुजा जिले में 750.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.