ETV Bharat / city

रायपुर:  नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीज

छत्तीसगढ़ में क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन नहीं करने वाले और बाहर से आकर प्रशासन से जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पिछले 24 घंटे में कुल 25 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

Police Headquarters Raipur
पुलिस मुख्यालय रायपुर
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 12:03 PM IST

रायपुर: इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. भारत में भी ये महामारी अपने पैर पसार चुकी है. छत्तीसगढ़ में भी आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 के पार हो चुका है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. शासन-प्रशासन लगातार संक्रमण के फैलाव को रोकने का प्रयास कर रहा है. इस बीच क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने और बाहर से आने की जानकारी छिपाने वाले 25 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

जशपुर: एक दिन में 9 साल की बच्ची समेत 19 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

शासन-प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बाहर से आने वाले व्यक्तियों को जानकारी बताने की अपील कर रहा है. इसके बाद भी कुछ लोग लगातार शासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में प्रवासी मजदूरों के आने से सभी जिलों में सख्ती से जांच की जा रही है. पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 25 लोगों पर जानकारी छिपाने और क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.

जिलेवार आंकड़े-

  • महासमुंद- 5
  • बलौदाबाजार- 2
  • मुंगेली- 12
  • कोरबा- 1
  • जांजगीर- 1
  • कोरिया- 3
  • जशपुर- 1

पुलिस ने सभी पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत केस दर्ज किया है. बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

तेजी से बढ़ रहे मामले-

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. एक ही दिन में प्रदेश में 127 मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 903 पॉजिटिव मामले सामने सामने आ चुके हैं, जिसमें से 231 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 661 है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव मरीजों में रायपुर का पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के 23 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. इसमें बस्तर संभाग के 2 जिले शामिल हैं.

रायपुर: इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. भारत में भी ये महामारी अपने पैर पसार चुकी है. छत्तीसगढ़ में भी आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 के पार हो चुका है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. शासन-प्रशासन लगातार संक्रमण के फैलाव को रोकने का प्रयास कर रहा है. इस बीच क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने और बाहर से आने की जानकारी छिपाने वाले 25 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

जशपुर: एक दिन में 9 साल की बच्ची समेत 19 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

शासन-प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बाहर से आने वाले व्यक्तियों को जानकारी बताने की अपील कर रहा है. इसके बाद भी कुछ लोग लगातार शासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में प्रवासी मजदूरों के आने से सभी जिलों में सख्ती से जांच की जा रही है. पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 25 लोगों पर जानकारी छिपाने और क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.

जिलेवार आंकड़े-

  • महासमुंद- 5
  • बलौदाबाजार- 2
  • मुंगेली- 12
  • कोरबा- 1
  • जांजगीर- 1
  • कोरिया- 3
  • जशपुर- 1

पुलिस ने सभी पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत केस दर्ज किया है. बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

तेजी से बढ़ रहे मामले-

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. एक ही दिन में प्रदेश में 127 मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 903 पॉजिटिव मामले सामने सामने आ चुके हैं, जिसमें से 231 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 661 है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव मरीजों में रायपुर का पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के 23 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. इसमें बस्तर संभाग के 2 जिले शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.