रायपुर: मुख्यमंत्री निवास के पास बुधवार देर रात एक कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगते ही अफरा तफरी मच गई. इसके बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन चंद सेकेंड में आग की लपटें पूरी कार को अपनी चपेट में ले ली. गनीमत रही कि कार में सवार ड्राइवर और पीछे बैठा व्यक्ति समय रहते गाड़ी से नीचे उतर कर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
रायपुर में एसबीआई के डिप्टी मैनेजर की गाड़ी में आग ( Fire in SBI Deputy Manager car in Raipur)
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुख्यमंत्री निवास के नजदीक का है. जहां एसबीआई के डिप्टी मैनेजर अपनी कार पर सवार होकर मुख्यमंत्री निवास के रास्ते से एसबीआई कॉलोनी जा रहे थे. इसी बीच सिग्नल के पास गाड़ी खड़ी हुई. अचानक ही बोनट से धुआं निकलने लगा. चंद सेकंड में ही चिंगारी उठनी शुरू हुई. उसके बाद ड्राइवर और एसबीआई के डिप्टी मैनेजर ने भागकर अपनी जान बचाई. डिप्टी मैनेजर बीरबल राम क्रिकेटर ने बताया कि 'रास्ते में रेड सिग्नल होने पर गाड़ी रुकी थी तभी अचानक बोनट से धुआं उठने लगा. उसके बाद ड्राइवर समेत गाड़ी से नीचे उतरे और भागकर अपनी जान बचाई'.
हाईवे पर धू-धू कर जली कार, बाल-बाल बचा ड्राइवर
रायपुर सीएम हाउस के पास आग लगने की घटनाएं (Incidents of fire near Raipur CM House)
सीएम हाउस के पास आगजनी की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी घटना हो चुकी है. कुछ माह पहले एक बीएमडब्ल्यू कार में आग लगी थी. इसके साथ ही 3 माह पहले सीएम हाउस से काफी नजदीक पर एक गाड़ी पलट गई थी. जिसके चलते लंबा जाम लगा हुआ था. हालांकि सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर किया.