रायपुर : पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना ने शादियों (weddings in corona) का रंग फीका कर दिया है. पीक सीजन (weddings season) में सभी दुकानों पर लॉकडाउन की वजह से ताला लगा रहा. लोगों ने शादियों की तारीखे भी आगे बढ़ानी शुरू कर दी. अब छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही लोगों का जीवन समान्य गति पर चलने लगा है, लेकिन बाजार अब भी पूरी तरह से गुलजार नहीं हो पाए हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद व्यापारियों को जो थोड़ी बहुत उम्मीदें थी वह भी अब खत्म होने जा रही है. शादी के (Muhurta of marriages) सिर्फ 4 मुहूर्त बाकि रह गए हैं. इसके बाद देवशयनी या चातुर्मास शुरू हो जाएगा. इस दौरान सभी शुभ कामों पर पाबंदी रहती है.
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि विवाह के महज 4 मुहूर्त अब बाकी रह गए हैं. 1, 2, 3 और 11 जुलाई को शादी का मुहूर्त है. 20 जुलाई से देवशयनी या चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा. 4 महीनों तक किसी भी तरह का कोई शुभ काम इस दौरान नहीं किया जाता. 11 जुलाई 2021 रवि पुष्य नक्षत्र गुप्त नवरात्रि प्रतिपदा को भी विशेष परिस्थिति में विवाह किया जा सकता. गुप्त नवरात्र में शुभ काम करना अच्छा माना जाता है.
कोरोना और लॉकडाउन ने फिर रोकी शादियां, धंधे पर भी पड़ी मार
व्यापारियों को भारी नुकसान
विवाह मुहुर्त को लेकर व्यापारी परेशान है. कपड़ा, बर्तन और सराफा कारोबार पहले ही लॉकडाउन की वजह से बर्बाद हो चुका है. शादियों को लेकर जो थोड़ी बहुत उम्मीदे बाकी थी वह भी खत्म होती दिखाई दे रही है. विवाह मुहूर्त के दौरान अपने व्यापार को लेकर बर्तन और कपड़े के कारोबारी उदास और चिंतित दिखाई दे रहे हैं. शादियों के मुहुर्त को देखते हुए बर्तन कपड़ा और सराफा कारोबारियों ने लाखों रुपए की खरीदी की थी, लेकिन शादियों के मुहुर्त में कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अप्रैल से जून तक बाजार पूरी तरह से बंद थे. इनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया और शादी सीजन के लिए लाए गए स्टॉक दुकानों में धरे के धरे रह गए.
![businessmen-troubles-increased-due-to-end-of-the-muhurta-of-marriages-in-raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-muhurth-aur-vyapaar-pkg-cg10001_30062021153538_3006f_1625047538_148.jpg)
क्या है देवशयनी एकादशी
20 जुलाई से देवशयनी एकादशी शुरू हो रहा है. इस समय श्री हरि विष्णु अपने शयन में चले जाते हैं. कोई भी मांगलिक कार्य, शुभ कार्य इस समय नहीं होते हैं. इस साल गुरु और शनि जैसे ग्रह वक्रीय होकर अपने पथ में भ्रमण करेंगे. 15 नवंबर 2021 श्री देवउठनी प्रारंभ हो जाएगी. चातुर्मास समाप्त हो जाएगा. शुभ कार्यों और मांगलिक, गृह प्रवेश, व्यापार जैसे काम शुरू हो जाएंगे.