ETV Bharat / city

सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर वार, कहा 'चुनाव के समय ही याद आते हैं भगवान' - Chief Minister Bhupesh Baghel

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा (CM Bhupesh Baghel attack on BJP) है. सीएम भूपेश ने कहा कि भाजपा चुनाव के समय ही भगवान को याद करती है. सिर्फ वोट के लिए भगवान को मानती है.

BJP remembers Ram for votes said CM Bhupesh
सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर वार
author img

By

Published : May 10, 2022, 6:02 PM IST

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बीजेपी को एक बार फिर घेरा है. सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'बीजेपी सिर्फ वोट के लिए ही भगवान को याद करती है. जब चुनाव आता है तब ही जय श्रीराम बोलते हैं. इसके बाद बीजेपी को भगवान याद नहीं आते.' अयोध्या के मामले को लेकर सीएम ने कहा '1925 से 1980 तक ये क्या कर रहे थे, तब उन्हें राम की याद नही आई. लेकिन उन्होंने देखा कि इससे उन्हें वोट मिल सकता है तब वे वहां कूदे, अयोध्या मंदिर का केस 1952 से चल रहा है. केस तो आजादी के पहले से चल रहा था लेकिन ये चुप थे.'

सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर वार

बीजेपी सांसद पर भी लगाए आरोप : सीएम ने कहा कि सांसद संतोष पांडेय ये बताएंगे कि '15 साल जब बीजेपी की सरकार थी. उस समय राम वन गमन पर्यटन पथ क्यों नहीं बनाए. हम उसके नाम से वोट नही मांग रहे (Cm bhupesh on ram name politics) है. हमारी संस्कृति में राम बसे हुए हैं. गांव में गौपालक हैं. यादव समाज के लोग हैं.कृष्ण को कब से मानते आ रहे है,दीपावली के दोहे भी भगवान कृष्ण के नाम से है.साहू समाज के लोग भक्त माता कर्मा के साथ कृष्ण की पूजा कर रहे हैं.'

छुट्टियों में स्कूल में बच्चे क्यों : बीजेपी के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि 'स्वामी आत्मानंद स्कूल जाऊंगा तो कुछ बच्चे मिलने आएंगे ही. पूरी क्लास तो नहीं लग रही है. कुछ बच्चे आस-पास रहते हैं. वह आ रहे हैं और अपना अनुभव बता रहे हैं. बच्चों के परिजनों से भी मुलाकात हो रही है. जितने भी कार्यक्रम है इसमें लोगों के आने जाने के लिए गाड़ी की सुविधा नहीं है. सभी लोग अपने से कार्यक्रम में आ रहे हैं.'


ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश का रमन पर निशाना,वायरल वीडियो पर निचली स्तर की राजनीति का आरोप

योजनाओं से खुश है जनता : सीएम भूपेश ने कहा कि 'हम आम जनता से भेंट मुलाकात कर रहे है और भारतीय जनता पार्टी के लोग भी कार्यक्रम में आ रहे (CM Bhupesh Baghel attack on BJP) हैं, वे भी हमारी योजनाओं से बेहद खुश है. जनता सारी योजनाओं का लाभ उठा रही है. लोग जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की कभी सरकार बनेगी तो 2500 रुपए क्विंटल धान नही बिकेगा, गाय के बारे में कितना भी बात करें, लेकिन गोबर की कीमत ये लोग नहीं दे पाएंगे. बीजेपी के लोग भी हमारे कार्यक्रम में आ रहे हैं और हमारे कार्यक्रम की तारीफ करके जा रहे हैं.'

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बीजेपी को एक बार फिर घेरा है. सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'बीजेपी सिर्फ वोट के लिए ही भगवान को याद करती है. जब चुनाव आता है तब ही जय श्रीराम बोलते हैं. इसके बाद बीजेपी को भगवान याद नहीं आते.' अयोध्या के मामले को लेकर सीएम ने कहा '1925 से 1980 तक ये क्या कर रहे थे, तब उन्हें राम की याद नही आई. लेकिन उन्होंने देखा कि इससे उन्हें वोट मिल सकता है तब वे वहां कूदे, अयोध्या मंदिर का केस 1952 से चल रहा है. केस तो आजादी के पहले से चल रहा था लेकिन ये चुप थे.'

सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर वार

बीजेपी सांसद पर भी लगाए आरोप : सीएम ने कहा कि सांसद संतोष पांडेय ये बताएंगे कि '15 साल जब बीजेपी की सरकार थी. उस समय राम वन गमन पर्यटन पथ क्यों नहीं बनाए. हम उसके नाम से वोट नही मांग रहे (Cm bhupesh on ram name politics) है. हमारी संस्कृति में राम बसे हुए हैं. गांव में गौपालक हैं. यादव समाज के लोग हैं.कृष्ण को कब से मानते आ रहे है,दीपावली के दोहे भी भगवान कृष्ण के नाम से है.साहू समाज के लोग भक्त माता कर्मा के साथ कृष्ण की पूजा कर रहे हैं.'

छुट्टियों में स्कूल में बच्चे क्यों : बीजेपी के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि 'स्वामी आत्मानंद स्कूल जाऊंगा तो कुछ बच्चे मिलने आएंगे ही. पूरी क्लास तो नहीं लग रही है. कुछ बच्चे आस-पास रहते हैं. वह आ रहे हैं और अपना अनुभव बता रहे हैं. बच्चों के परिजनों से भी मुलाकात हो रही है. जितने भी कार्यक्रम है इसमें लोगों के आने जाने के लिए गाड़ी की सुविधा नहीं है. सभी लोग अपने से कार्यक्रम में आ रहे हैं.'


ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश का रमन पर निशाना,वायरल वीडियो पर निचली स्तर की राजनीति का आरोप

योजनाओं से खुश है जनता : सीएम भूपेश ने कहा कि 'हम आम जनता से भेंट मुलाकात कर रहे है और भारतीय जनता पार्टी के लोग भी कार्यक्रम में आ रहे (CM Bhupesh Baghel attack on BJP) हैं, वे भी हमारी योजनाओं से बेहद खुश है. जनता सारी योजनाओं का लाभ उठा रही है. लोग जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की कभी सरकार बनेगी तो 2500 रुपए क्विंटल धान नही बिकेगा, गाय के बारे में कितना भी बात करें, लेकिन गोबर की कीमत ये लोग नहीं दे पाएंगे. बीजेपी के लोग भी हमारे कार्यक्रम में आ रहे हैं और हमारे कार्यक्रम की तारीफ करके जा रहे हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.