आज शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
आज बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी जाएगी. सीएम भूपेश बघेल भी आज जगदलपुर जाने वाले हैं. वे वहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं, जबकि 31 जवान घायल हैं.
![CM Bhupesh Baghel will pay tribute to the martyred soldiers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11280990_cm.jpg)
प. बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी की आज चार रैलियां
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर ममता बनर्जी आज चार रैलियों को संबोधित करेंगी. बनर्जी की हुगली और दक्षिण-24 परगना में अलग-अलग चार रैलियां होंगी.
![Today Mamta Banerjee rally](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11280990_mamata.jpg)
रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काई लाइट प्राइवेट हॉस्पिटैलिटी और महेश नागर के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रही याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी. याचिकाओं के साथ ही ईडी की ओर से पेश किए गए दो प्रार्थना पत्रों पर याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं को अपना जवाब पेश करना है.
![Hearing on petitions related to Robert Vadra today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11280990_vadra.jpg)
छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश से लगी जिलों की सीमाएं आज से होंगी सील
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद एमपी से लगी छत्तीसगढ़ की सीमाओं को आज से सील कर दिया जाएगा. आवश्यक कार्यों के लिए आने-जाने वाले लोगों पर प्रतिबंध नहीं रहेगा.
![Chhattisgarh-MP border districts will be sealed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11280990_chha.jpg)
आज से बढ़ाई जा सकती हैं कुछ और जिलों में पाबंदियां
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आज समीक्षा बैठक करेंगे. प्रदेश में वर्तमान हालात को देखते हुए एमपी के कुछ और जिलों में पाबंदी बढ़ाई जा सकती है.
![cm shivraj singh chouhan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11280990_cm1.jpg)
आज जारी होंगे बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट आज दोपहर 3.30 बजे जारी करने जा रहा है. परीक्षाएं राज्य के 38 जिलों के 1,525 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.
![Bihar board 10th results will be released](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11280990_bihar-board.jpg)
देशभर में FCI दफ्तर के सामने आज प्रदर्शन करेंगे किसान
देशभर में आज किसान FCI दफ्तर के सामने प्रदर्शन करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने इसका एलान किया है.
![Farmers will protest in front of FCI office today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11280990_kisan.jpg)
आज से शुरू होंगी 71 अनारक्षित ट्रेनें
आम यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे आज से 71 अनारक्षित ट्रेनों की सेवाएं शुरू करने जा रहा है.
![Many trains will start from today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11280990_train.jpg)
पॉप सिंगर सुनीता राव का जन्मदिन आज
90 की दशक की जानी-मानी पॉप सिंगर सुनीता राव का आज जन्मदिन है. उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी प्लेबैक सिंगिंग की है और उनके गानों ने हमेशा धूम मचाई है. उनके मशहूर गानों में 'परी हूं मैं', 'केसरिया है रूप म्हारो', 'अबके बरस' शामिल हैं. इन्होंने कहीं प्यार न हो जाए, दुल्हन हम ले जाएंगे, अंगारे, सपूत समेत कई फिल्मों में गाने गाए हैं.
![singer sunita rao](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11280990_sunita-rao.jpg)
शीतलाष्टमी आज
चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी यानी आज शीतलाष्टमी मनाई जाएगी. इस दौरान शीतला माता को एक दिन पहले बने पकवानों का भोग लगाया जाएगा.