शनिवार को छत्तीसगढ़ में 27 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1 शख्स की मौत हुई है. कुल 32 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. आज कुल 27 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच हुई है.
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में शनिवार को 27 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 1 की मौत - Boat capsizes in river in Kanker
23:08 September 25
छत्तीसगढ़ में 27 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 1 की मौत
21:08 September 25
मालगाड़ी की 3 बोगियां पटरी से उतरी
मालगाड़ी की 3 बोगी पटरी से उतर जाने की जानकारी सामने आई है. मालगाड़ी नागपुर से रायपुर की ओर आ रही थी. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि सिग्नल डैमेज के कारण 3 बोगी पटरी से उतर गए. क्षतिग्रस्त बोगियों को पटरी से हटाने का कार्य जारी है. साथ ही रेलवे की आला टीम को सुधार कार्य में लगाया गया है.
20:48 September 25
आंध्र प्रदेश में बंधक बनाए गए 11 मजदूरों की हुई रिहाई
जगदलपुर: बस्तर के मजदूरों को आंध्र प्रदेश के ओंगोले गांव में एक ठेकेदार ने बंधक बना लिया था. जिनकी रिहाई हो गई है. यहां कुल 11 मजदूरों को बंधक बनाया गया था. रेस्क्यू टीम ने इन सभी मजदूरों को आंध्र प्रदेश से लेकर बस्तर पहुंची है.
20:19 September 25
KPS के संचालक पर कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बड़े शिक्षण संस्थानों में से एक कृष्णा पब्लिक स्कूल के संचालकों के खिलाफ जुर्म दर्ज करने का आदेश कोर्ट ने पुलिस को दिया है. रायपुर कोर्ट की प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट आरती ठाकुर ने महिला की शिकायत पर स्कूल के संचालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक शिकायत दर्ज करने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि उनके परिवार की है. पहले भी महिला ने संबंधित थाने में शिकायत थी, लेकिन रसूख के चलते थाने में केस दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
पति पर अप्राकृतिक सेक्स का आरोप
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत संबंधित थाने में की थी, लेकिन आरोपियों की पहुंच और रुतबे के चलते पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. पीड़िता को 155 के तहत कोर्ट जाने की बात कह दी गई. कोर्ट में मामला सामने आने के बाद पीड़िता ने पति अभिषेक त्रिपाठी पर अप्राकृतिक सेक्स का गंभीर आरोप भी लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने डायरेक्टर पति के खिलाफ 377 का भी मामला पंजीबद्ध कर दिया है.
19:59 September 25
लापता युवक की लाश मिलने से हड़कंप
रात को लापता हुए 10वीं के युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. रात 9:00 से 10:00 तक पब्जी खेल खेलने के बाद युवक लापता हुआ था. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना सूरजपुर जिले के लटोरी थाना क्षेत्र की है.
19:58 September 25
सूरजपुर में दसवीं के छात्र की मिली लाश
सूरजपुर में दसवीं के छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि छात्र रात 9 बजे से 10 बजे तक पब्जी खेलने के दौरान लापता हुआ था. आरोपियों की तलाश जारी है.
16:14 September 25
रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम बघेल की तारीफ की
फार्मासिस्ट कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शिरकत की है. सिंहदेव ने इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सीएम बघेल हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग में करीब तीन हजार नए पदों पर भर्ती की उन्होंने स्वीकृति दी है. छत्तीसगढ़ के कामों की पूरे देश में चर्चा हो रही है.
16:01 September 25
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात गुलाब को लेकर अलर्ट जारी किया है. 27 सितंबर को अलर्ट के रूप में बस्तर संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर भारी बारिश की आंशका व्यक्त की गई है. इस दौरान बस्तर संभाग के इन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
15:50 September 25
कोरबा के स्कूल में शराबखोरी करने वाला प्रधान पाठक सस्पेंड
कोरबा के स्कूल में शराबखोरी करने वाले प्रधानपाठक पर कार्रवाई हुई है. शिक्षा विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया है, शिक्षक स्कूल के अंदर शराब के नशे में फर्श पर गिरा हुआ था. एक दिन पहले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने उसके निलंबन का प्रस्ताव भेजा था. जिस पर शनिवार को कार्रवाई हुई है.
15:47 September 25
फार्मासिस्ट डे के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल
फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम में 'फार्मासिस्ट डे' मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और राज्यसभा संसद छाया वर्मा मौजूद हैं.
14:29 September 25
रायपुर: अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पास बिजली सब स्टेशन में दो युवकों को लगा करंट
एक युवक की हुई मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल
घायल को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल
टिकरापारा थाने का मामला
12:50 September 25
बलरामपुर: पुराने कुएं में गिरा ऑटो
6 लोग थे सवार, 2 की मौत
कालिकापुर मुख्य मार्ग में हुआ एक्सीडेंट
पुलिस और स्थानीय लोग मौजूद
पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
विधायक बृहस्पति सिंह भी मौके पर मौजूद
रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र की घटना
12:46 September 25
कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित छोटे बेठिया इलाके में कोटरी नदी में पत्थर से टकरा कर नाव पलट गई.नाव में 8 शिक्षक, 3 बिजलीकर्मी और 6 ग्रामीण सवार थे. जिस जगह पर नाव पलटी वहां 8 से 10 फीट गहरा था. कोटरी नदी में पुल नहीं होने की वजह से नदी के दूसरे छोर में रहने वाले ग्रामीणों के आवागमन के लिए नाव ही एकमात्र सहारा है.
12:33 September 25
रायपुर: गुरुनानक चौक स्थित होटल संदीप के कमरे में डॉक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मध्यप्रदेश का निवासी 38 साल के डॉक्टर जितेंद्र निर्मलकर ने की खुदकुशी
मौके से नहीं मिला कोई सुसाइडल नोट
घटना के समय जोमैटो वाले से खाना लेने होटल के नीचे गया हुआ था दोस्त
डॉक्टर के साथी अजय निषाद से पूछताछ में जुटी पुलिस
गंज थाना इलाके का मामला
12:12 September 25
रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर रमन सिंह का बयान
'भावार्थ को समझना चाहिए, जो उथल पुथल छत्तीसगढ़ में चल रहा है'
'वो उनकी अभियक्ति से समझ में आता है'
'परिवर्तन के ढाई-ढाई साल यह बात मजबूत करता है कि यहां भी तय हो चुका है'
'उनका इशारा ये है कि क्रियान्वयन में कुछ समय लग सकता है. इंतजार बेसब्री से कर रहे है'
'बड़ी अनिश्चितता की स्थिति, मुख्यमंत्री के नाम का लोग इंतजार कर रहे है अधिकारी खाली बैठे है'
'विधायकों की सावर्जनिक बयान आ रहे है'
'एक दल विशेष के लोगों को पिटवाया जा रहा है'
'जेल में डालने की साजिश होती है'
'ढाई साल में यहां तक आ जांएगे मैं भी कल्पना नहीं किया था'
'प्रबल बहुमत के बाद विधायकों को पीटने और जेल में ठूसने की बात हो रही है'
'ये मुख्यमंत्री कंटीन्यू करेंगे या नया मुख्यमंत्री आएगा'
11:42 September 25
-
Delhi | Union Home Minister and Minister of Cooperation Amit Shah attends the ‘National Cooperative Conference’ at Indira Gandhi Indoor Stadium pic.twitter.com/iifR4OVRPl
— ANI (@ANI) September 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi | Union Home Minister and Minister of Cooperation Amit Shah attends the ‘National Cooperative Conference’ at Indira Gandhi Indoor Stadium pic.twitter.com/iifR4OVRPl
— ANI (@ANI) September 25, 2021Delhi | Union Home Minister and Minister of Cooperation Amit Shah attends the ‘National Cooperative Conference’ at Indira Gandhi Indoor Stadium pic.twitter.com/iifR4OVRPl
— ANI (@ANI) September 25, 2021
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 'राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन' में शामिल हुए.
10:35 September 25
जशपुर दिव्यांग केंद्र में निशक्त बच्ची से दुष्कर्म और दूसरी बच्चियों से छेड़छाड़ के मामले में केयरटेकर और चौकीदार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज. 22 सितंबर को शराब के नशे में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.
09:19 September 25
सरगुजा: शहर के दो युवाओ का यूपीएससी में हुआ चयन
नमनाकला में रहने वाले अजेश सेंगर और वत्सल टोप्पो ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
अजेश सेंगर को 254 वां रैंक, वत्सल टोप्पो को 381 रैंक मिला
08:57 September 25
छत्तीसगढ़: एक शिक्षक कथित तौर पर पोंडी उपरोदा, कोरबा के एक प्राथमिक विद्यालय में नशे में पाया गया था 'यह एक शर्मनाक घटना है, जिला प्रशासन ने उनके निलंबन का आदेश दिया है. वहां एक नया शिक्षक नियुक्त किया गया है,' एलएस जोगी, प्रखंड शिक्षा अधिकारी
07:21 September 25
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल आज बिलासपुर और रायपुर को 42.14 करोड़ रुपये की नई खेल सुविधाओं की सौगात देंगे. सीएम (cm bhupesh baghel) फुटबाल, कबड्डी, तींरदाजी और एथलेटिक्स एकेडमी का शुभारंभ करेंगे. तींरदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र और सिंथेटिक ट्रैक एंड फील्ड का भी लोकार्पण होगा.
06:32 September 25
breaking news
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. यहां वे UNGA के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे.
23:08 September 25
छत्तीसगढ़ में 27 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 1 की मौत
शनिवार को छत्तीसगढ़ में 27 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1 शख्स की मौत हुई है. कुल 32 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. आज कुल 27 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच हुई है.
21:08 September 25
मालगाड़ी की 3 बोगियां पटरी से उतरी
मालगाड़ी की 3 बोगी पटरी से उतर जाने की जानकारी सामने आई है. मालगाड़ी नागपुर से रायपुर की ओर आ रही थी. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि सिग्नल डैमेज के कारण 3 बोगी पटरी से उतर गए. क्षतिग्रस्त बोगियों को पटरी से हटाने का कार्य जारी है. साथ ही रेलवे की आला टीम को सुधार कार्य में लगाया गया है.
20:48 September 25
आंध्र प्रदेश में बंधक बनाए गए 11 मजदूरों की हुई रिहाई
जगदलपुर: बस्तर के मजदूरों को आंध्र प्रदेश के ओंगोले गांव में एक ठेकेदार ने बंधक बना लिया था. जिनकी रिहाई हो गई है. यहां कुल 11 मजदूरों को बंधक बनाया गया था. रेस्क्यू टीम ने इन सभी मजदूरों को आंध्र प्रदेश से लेकर बस्तर पहुंची है.
20:19 September 25
KPS के संचालक पर कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बड़े शिक्षण संस्थानों में से एक कृष्णा पब्लिक स्कूल के संचालकों के खिलाफ जुर्म दर्ज करने का आदेश कोर्ट ने पुलिस को दिया है. रायपुर कोर्ट की प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट आरती ठाकुर ने महिला की शिकायत पर स्कूल के संचालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक शिकायत दर्ज करने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि उनके परिवार की है. पहले भी महिला ने संबंधित थाने में शिकायत थी, लेकिन रसूख के चलते थाने में केस दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
पति पर अप्राकृतिक सेक्स का आरोप
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत संबंधित थाने में की थी, लेकिन आरोपियों की पहुंच और रुतबे के चलते पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. पीड़िता को 155 के तहत कोर्ट जाने की बात कह दी गई. कोर्ट में मामला सामने आने के बाद पीड़िता ने पति अभिषेक त्रिपाठी पर अप्राकृतिक सेक्स का गंभीर आरोप भी लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने डायरेक्टर पति के खिलाफ 377 का भी मामला पंजीबद्ध कर दिया है.
19:59 September 25
लापता युवक की लाश मिलने से हड़कंप
रात को लापता हुए 10वीं के युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. रात 9:00 से 10:00 तक पब्जी खेल खेलने के बाद युवक लापता हुआ था. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना सूरजपुर जिले के लटोरी थाना क्षेत्र की है.
19:58 September 25
सूरजपुर में दसवीं के छात्र की मिली लाश
सूरजपुर में दसवीं के छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि छात्र रात 9 बजे से 10 बजे तक पब्जी खेलने के दौरान लापता हुआ था. आरोपियों की तलाश जारी है.
16:14 September 25
रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम बघेल की तारीफ की
फार्मासिस्ट कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शिरकत की है. सिंहदेव ने इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सीएम बघेल हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग में करीब तीन हजार नए पदों पर भर्ती की उन्होंने स्वीकृति दी है. छत्तीसगढ़ के कामों की पूरे देश में चर्चा हो रही है.
16:01 September 25
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात गुलाब को लेकर अलर्ट जारी किया है. 27 सितंबर को अलर्ट के रूप में बस्तर संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर भारी बारिश की आंशका व्यक्त की गई है. इस दौरान बस्तर संभाग के इन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
15:50 September 25
कोरबा के स्कूल में शराबखोरी करने वाला प्रधान पाठक सस्पेंड
कोरबा के स्कूल में शराबखोरी करने वाले प्रधानपाठक पर कार्रवाई हुई है. शिक्षा विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया है, शिक्षक स्कूल के अंदर शराब के नशे में फर्श पर गिरा हुआ था. एक दिन पहले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने उसके निलंबन का प्रस्ताव भेजा था. जिस पर शनिवार को कार्रवाई हुई है.
15:47 September 25
फार्मासिस्ट डे के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल
फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम में 'फार्मासिस्ट डे' मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और राज्यसभा संसद छाया वर्मा मौजूद हैं.
14:29 September 25
रायपुर: अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पास बिजली सब स्टेशन में दो युवकों को लगा करंट
एक युवक की हुई मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल
घायल को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल
टिकरापारा थाने का मामला
12:50 September 25
बलरामपुर: पुराने कुएं में गिरा ऑटो
6 लोग थे सवार, 2 की मौत
कालिकापुर मुख्य मार्ग में हुआ एक्सीडेंट
पुलिस और स्थानीय लोग मौजूद
पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
विधायक बृहस्पति सिंह भी मौके पर मौजूद
रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र की घटना
12:46 September 25
कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित छोटे बेठिया इलाके में कोटरी नदी में पत्थर से टकरा कर नाव पलट गई.नाव में 8 शिक्षक, 3 बिजलीकर्मी और 6 ग्रामीण सवार थे. जिस जगह पर नाव पलटी वहां 8 से 10 फीट गहरा था. कोटरी नदी में पुल नहीं होने की वजह से नदी के दूसरे छोर में रहने वाले ग्रामीणों के आवागमन के लिए नाव ही एकमात्र सहारा है.
12:33 September 25
रायपुर: गुरुनानक चौक स्थित होटल संदीप के कमरे में डॉक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मध्यप्रदेश का निवासी 38 साल के डॉक्टर जितेंद्र निर्मलकर ने की खुदकुशी
मौके से नहीं मिला कोई सुसाइडल नोट
घटना के समय जोमैटो वाले से खाना लेने होटल के नीचे गया हुआ था दोस्त
डॉक्टर के साथी अजय निषाद से पूछताछ में जुटी पुलिस
गंज थाना इलाके का मामला
12:12 September 25
रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर रमन सिंह का बयान
'भावार्थ को समझना चाहिए, जो उथल पुथल छत्तीसगढ़ में चल रहा है'
'वो उनकी अभियक्ति से समझ में आता है'
'परिवर्तन के ढाई-ढाई साल यह बात मजबूत करता है कि यहां भी तय हो चुका है'
'उनका इशारा ये है कि क्रियान्वयन में कुछ समय लग सकता है. इंतजार बेसब्री से कर रहे है'
'बड़ी अनिश्चितता की स्थिति, मुख्यमंत्री के नाम का लोग इंतजार कर रहे है अधिकारी खाली बैठे है'
'विधायकों की सावर्जनिक बयान आ रहे है'
'एक दल विशेष के लोगों को पिटवाया जा रहा है'
'जेल में डालने की साजिश होती है'
'ढाई साल में यहां तक आ जांएगे मैं भी कल्पना नहीं किया था'
'प्रबल बहुमत के बाद विधायकों को पीटने और जेल में ठूसने की बात हो रही है'
'ये मुख्यमंत्री कंटीन्यू करेंगे या नया मुख्यमंत्री आएगा'
11:42 September 25
-
Delhi | Union Home Minister and Minister of Cooperation Amit Shah attends the ‘National Cooperative Conference’ at Indira Gandhi Indoor Stadium pic.twitter.com/iifR4OVRPl
— ANI (@ANI) September 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi | Union Home Minister and Minister of Cooperation Amit Shah attends the ‘National Cooperative Conference’ at Indira Gandhi Indoor Stadium pic.twitter.com/iifR4OVRPl
— ANI (@ANI) September 25, 2021Delhi | Union Home Minister and Minister of Cooperation Amit Shah attends the ‘National Cooperative Conference’ at Indira Gandhi Indoor Stadium pic.twitter.com/iifR4OVRPl
— ANI (@ANI) September 25, 2021
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 'राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन' में शामिल हुए.
10:35 September 25
जशपुर दिव्यांग केंद्र में निशक्त बच्ची से दुष्कर्म और दूसरी बच्चियों से छेड़छाड़ के मामले में केयरटेकर और चौकीदार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज. 22 सितंबर को शराब के नशे में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.
09:19 September 25
सरगुजा: शहर के दो युवाओ का यूपीएससी में हुआ चयन
नमनाकला में रहने वाले अजेश सेंगर और वत्सल टोप्पो ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
अजेश सेंगर को 254 वां रैंक, वत्सल टोप्पो को 381 रैंक मिला
08:57 September 25
छत्तीसगढ़: एक शिक्षक कथित तौर पर पोंडी उपरोदा, कोरबा के एक प्राथमिक विद्यालय में नशे में पाया गया था 'यह एक शर्मनाक घटना है, जिला प्रशासन ने उनके निलंबन का आदेश दिया है. वहां एक नया शिक्षक नियुक्त किया गया है,' एलएस जोगी, प्रखंड शिक्षा अधिकारी
07:21 September 25
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल आज बिलासपुर और रायपुर को 42.14 करोड़ रुपये की नई खेल सुविधाओं की सौगात देंगे. सीएम (cm bhupesh baghel) फुटबाल, कबड्डी, तींरदाजी और एथलेटिक्स एकेडमी का शुभारंभ करेंगे. तींरदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र और सिंथेटिक ट्रैक एंड फील्ड का भी लोकार्पण होगा.
06:32 September 25
breaking news
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. यहां वे UNGA के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे.