मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार रात 8 बजे दिल्ली रवाना हो गए. रविवार को सीएम बनारस की किसान रैली में शामिल होंगे. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कल बनारस में प्रियंका जी की रैली में शामिल होने जा रहा हूं. बनारस में भोलेनाथ और अन्नपूर्णा माता के दर्शन होंगे.
BIG BREAKING: सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, कल बनारस की किसान रैली में होंगे शामिल - बिलासपुर में ग्रामीणों की पदयात्रा
![BIG BREAKING: सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, कल बनारस की किसान रैली में होंगे शामिल big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines-today-big-news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13303888-thumbnail-3x2-new.jpg?imwidth=3840)
22:01 October 09
सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, कल बनारस की किसान रैली में होंगे शामिल
19:57 October 09
तमिलनाडु की रबर फैक्ट्री में सरगुजा और जशपुर जिले के बंधक बनाये गए 15 श्रमिक घर पहुंचे
सरगुजा और जशपुर जिले के बंधक बनाये गए 15 श्रमिक शनिवार को घर पहुंचे. ये सभी श्रमिक तमिलनाडु की रबर फैक्ट्री में बंधक बनाए गए थे. कलेक्टर के निर्देश पर श्रम विभाग की टीम इन सभी श्रमिकों को लेकर सरगुजा पहुंची है.
16:56 October 09
विधायक के वायरल ऑडियो पर बोला कर्मचारी संघ-अनकंट्रोल हो गए हैं बृहस्पति
विधायक के वायरल ऑडियो पर कर्मचारी संघ ने कहा है कि विधायक बृहस्पति सिंह अनकंट्रोल हो गए हैं. इस मामले में कर्मचारी संघ ने आक्रोश जताया है. इतना ही नहीं विधायक को बताया अर्ध विक्षिप्त बताया है. संघ ने उन्हें विधायकी से हटाए जाने की मांग की है. वहीं मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. बता दें कि बलरामपुर-रामानुजगंज में एक सहायक खंड शिक्षा अधिकारी को हटाने के लिए बृहस्पति सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को फोन पर धमकी दी है. इसका एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है.
16:41 October 09
आदिवासी महोत्सव 28 को, पंजाब के राज्यपाल-चंडीगढ़ प्रशासक को न्यौता देने पहुंचे शैलेश
आदिवासी महोत्सव को लेकर पूरे देश से छत्तीसगढ़ सरकार समाज के लोगों को आमंत्रित कर रही है. इसके तहत पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को राज्य सरकार की ओर से 28 अक्टूबर को आयोजित आदिवासी महोत्सव के लिए आमंत्रित किया गया है. महोत्सव का आमंत्रण पत्र लेकर बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय के साथ डिप्टी कलेक्टर हरिओम पांडेय भी गए थे.
15:31 October 09
कवर्धा मामले को सांप्रदायिक रंग दे रही भाजपा, छत्तीसगढ़ शांति का टापू : रविंद्र चौबे
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मो अकबर और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने कवर्धा के मामले पर रायपुर में पत्रकारवार्ता की. इस दौरान मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि भाजपा इस पूरे घटना को साम्प्रदायिक रंग दे रही है. छत्तीसगढ़ शांति का टापू है. कवर्धा में जो घटना हुई, उनके अंदर जो लोगों के निहित थे, वे कौन थे. कवर्धा में धार्मिक सौहार्द बना रहता है. एक ध्वज को हटाने और दो लोगों के बीच जो घटना हुई थी, उसे दूसरा रंग देने की कोशिश की गई.
14:51 October 09
बजरंग दल ने अंबिकापुर के घड़ी चौक पर आतंकवादियों का फूंका पुतला
बजरंग दल ने अंबिकापुर के घड़ी चौक पर आतंकवादियों का पुतला फूंका. यह विरोध कश्मीर घाटी में 5 दिनों में वहां हुई हत्या के खिलाफ हो रहा है. बजरंग दल ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
13:26 October 09
ऑटो लेकर भागने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
महाराणा प्रताप चौक के पास से सवारी ऑटो लेकर भाग रहे आरोपियों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. तिफरा का रहने वाला ऑटो चालक नारायण साहू ऑटो किराया लेकर चलाता है. 6 को चालक सवारी को महाराणा प्रताप चौक पर उतारकर दूसरे सवारी को बिठाने बात कर रहा था. तभी 3 लोग ऑटो में बैठे और ऑटो लेकर भागने लगे लेकिन उन तीनों को चालक ने दौड़कर पकड़ लिया औऱ पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों पर चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
13:20 October 09
खदान खोलने के विरोध में ग्रामीणों की पदयात्रा बिलासपुर पहुंची
बिलासपुर: ग्रामीणों की पदयात्रा पहुंची बिलासपुर
हसदेव कैचमेंट में बसे सरगुजा, कोरबा के दो दर्जन गांवों के ग्रामीण कर रहे पदयात्रा
खदान खोलने के विरोध में ग्रामीण कर रहे हैं पैदल यात्रा
300 किलोमीटर की यात्रा कर जाएंगे रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलेंगे आदिवासी ग्रामीण
मदनपुर से 4 अक्टूबर को निकले हैं ग्रामीण
इसी जगह राहुल गांधी ने सभा कर खदान नहीं खुलने देने की कही थी बात
11:38 October 09
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 10 से 13 अक्टूबर तक किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और आर्मेनिया का दौरा करेंगे.
10:53 October 09
गृह निर्माण मंडल के 6 मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या
भिलाई: गृह निर्माण मंडल के 6 मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या
मृतक युवक का नाम ललित शर्मा निवासी न्यू खुर्सीपार
अज्ञात कारणों से की आत्महत्या
स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के दीनदयाल कॉलोनी खमरिया की घटना
पुलिस जांच में जुटी
10:44 October 09
कवर्धा: 4 दिनों बाद शुरू हुआ इंटरनेट
कवर्धा: जिले में 4 दिनों बाद इंटरनेट शुरू हुआ है. बवाल के बाद जिले में कर्फ्यू लगाने के साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी. प्रशासन ने भड़काऊ पोस्ट को फैलाने से रोकने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया था. 5 अक्टूबर से इंटरनेट बंद था.
10:04 October 09
फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को NCB ने भेजा समन
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को आज मुंबई में पेश होने के लिए समन भेजा.
09:34 October 09
छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में एडमिशन का आज आखिरी मौका
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में एडमिशन का आज आखिरी मौका है. पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर छात्रों को सीट मिलेगी. आखिरी दिन कॉलेज में रिक्त सीट पर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं. उच्च शिक्षा विभाग ने इस साल कॉलेजों में 16 हजार सीटें बढ़ाई हैं. यूनिवर्सिटी में दो बार तारीख बढ़ चुकी है. कोई भी सीट खाली न हो इसलिए अब ओपन टू आल किया गया.
08:10 October 09
लखीमपुर हिंसा: आज 11 बजे पुलिस के सामने पेश होंगे गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा
लखीमपुर हिंसा मामले में आज गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा सुबह 11 बजे पुलिस के सामने पेश होंगे.
07:50 October 09
नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के मामले में 4 गिरफ्तार
नागपुर में एक नाबालिग लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया. तीन संदिग्ध फरार हैं, आगे की जांच जारी है.
06:42 October 09
big breaking
नवरात्र के मद्देनजर कवर्धा में सुबह 10 बजे से दो बजे तक यानि 4 घंटे की कर्फ्यू में ढील दी गई है. त्यौहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार से कर्फ्यू मे छूट देते हुए सुबह 10 बजे से 2 बजे तक नगरपालिका क्षेत्र में दुकान खोलने की अनुमति दी गई है.
22:01 October 09
सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, कल बनारस की किसान रैली में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार रात 8 बजे दिल्ली रवाना हो गए. रविवार को सीएम बनारस की किसान रैली में शामिल होंगे. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कल बनारस में प्रियंका जी की रैली में शामिल होने जा रहा हूं. बनारस में भोलेनाथ और अन्नपूर्णा माता के दर्शन होंगे.
19:57 October 09
तमिलनाडु की रबर फैक्ट्री में सरगुजा और जशपुर जिले के बंधक बनाये गए 15 श्रमिक घर पहुंचे
सरगुजा और जशपुर जिले के बंधक बनाये गए 15 श्रमिक शनिवार को घर पहुंचे. ये सभी श्रमिक तमिलनाडु की रबर फैक्ट्री में बंधक बनाए गए थे. कलेक्टर के निर्देश पर श्रम विभाग की टीम इन सभी श्रमिकों को लेकर सरगुजा पहुंची है.
16:56 October 09
विधायक के वायरल ऑडियो पर बोला कर्मचारी संघ-अनकंट्रोल हो गए हैं बृहस्पति
विधायक के वायरल ऑडियो पर कर्मचारी संघ ने कहा है कि विधायक बृहस्पति सिंह अनकंट्रोल हो गए हैं. इस मामले में कर्मचारी संघ ने आक्रोश जताया है. इतना ही नहीं विधायक को बताया अर्ध विक्षिप्त बताया है. संघ ने उन्हें विधायकी से हटाए जाने की मांग की है. वहीं मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. बता दें कि बलरामपुर-रामानुजगंज में एक सहायक खंड शिक्षा अधिकारी को हटाने के लिए बृहस्पति सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को फोन पर धमकी दी है. इसका एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है.
16:41 October 09
आदिवासी महोत्सव 28 को, पंजाब के राज्यपाल-चंडीगढ़ प्रशासक को न्यौता देने पहुंचे शैलेश
आदिवासी महोत्सव को लेकर पूरे देश से छत्तीसगढ़ सरकार समाज के लोगों को आमंत्रित कर रही है. इसके तहत पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को राज्य सरकार की ओर से 28 अक्टूबर को आयोजित आदिवासी महोत्सव के लिए आमंत्रित किया गया है. महोत्सव का आमंत्रण पत्र लेकर बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय के साथ डिप्टी कलेक्टर हरिओम पांडेय भी गए थे.
15:31 October 09
कवर्धा मामले को सांप्रदायिक रंग दे रही भाजपा, छत्तीसगढ़ शांति का टापू : रविंद्र चौबे
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मो अकबर और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने कवर्धा के मामले पर रायपुर में पत्रकारवार्ता की. इस दौरान मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि भाजपा इस पूरे घटना को साम्प्रदायिक रंग दे रही है. छत्तीसगढ़ शांति का टापू है. कवर्धा में जो घटना हुई, उनके अंदर जो लोगों के निहित थे, वे कौन थे. कवर्धा में धार्मिक सौहार्द बना रहता है. एक ध्वज को हटाने और दो लोगों के बीच जो घटना हुई थी, उसे दूसरा रंग देने की कोशिश की गई.
14:51 October 09
बजरंग दल ने अंबिकापुर के घड़ी चौक पर आतंकवादियों का फूंका पुतला
बजरंग दल ने अंबिकापुर के घड़ी चौक पर आतंकवादियों का पुतला फूंका. यह विरोध कश्मीर घाटी में 5 दिनों में वहां हुई हत्या के खिलाफ हो रहा है. बजरंग दल ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
13:26 October 09
ऑटो लेकर भागने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
महाराणा प्रताप चौक के पास से सवारी ऑटो लेकर भाग रहे आरोपियों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. तिफरा का रहने वाला ऑटो चालक नारायण साहू ऑटो किराया लेकर चलाता है. 6 को चालक सवारी को महाराणा प्रताप चौक पर उतारकर दूसरे सवारी को बिठाने बात कर रहा था. तभी 3 लोग ऑटो में बैठे और ऑटो लेकर भागने लगे लेकिन उन तीनों को चालक ने दौड़कर पकड़ लिया औऱ पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों पर चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
13:20 October 09
खदान खोलने के विरोध में ग्रामीणों की पदयात्रा बिलासपुर पहुंची
बिलासपुर: ग्रामीणों की पदयात्रा पहुंची बिलासपुर
हसदेव कैचमेंट में बसे सरगुजा, कोरबा के दो दर्जन गांवों के ग्रामीण कर रहे पदयात्रा
खदान खोलने के विरोध में ग्रामीण कर रहे हैं पैदल यात्रा
300 किलोमीटर की यात्रा कर जाएंगे रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलेंगे आदिवासी ग्रामीण
मदनपुर से 4 अक्टूबर को निकले हैं ग्रामीण
इसी जगह राहुल गांधी ने सभा कर खदान नहीं खुलने देने की कही थी बात
11:38 October 09
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 10 से 13 अक्टूबर तक किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और आर्मेनिया का दौरा करेंगे.
10:53 October 09
गृह निर्माण मंडल के 6 मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या
भिलाई: गृह निर्माण मंडल के 6 मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या
मृतक युवक का नाम ललित शर्मा निवासी न्यू खुर्सीपार
अज्ञात कारणों से की आत्महत्या
स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के दीनदयाल कॉलोनी खमरिया की घटना
पुलिस जांच में जुटी
10:44 October 09
कवर्धा: 4 दिनों बाद शुरू हुआ इंटरनेट
कवर्धा: जिले में 4 दिनों बाद इंटरनेट शुरू हुआ है. बवाल के बाद जिले में कर्फ्यू लगाने के साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी. प्रशासन ने भड़काऊ पोस्ट को फैलाने से रोकने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया था. 5 अक्टूबर से इंटरनेट बंद था.
10:04 October 09
फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को NCB ने भेजा समन
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को आज मुंबई में पेश होने के लिए समन भेजा.
09:34 October 09
छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में एडमिशन का आज आखिरी मौका
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में एडमिशन का आज आखिरी मौका है. पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर छात्रों को सीट मिलेगी. आखिरी दिन कॉलेज में रिक्त सीट पर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं. उच्च शिक्षा विभाग ने इस साल कॉलेजों में 16 हजार सीटें बढ़ाई हैं. यूनिवर्सिटी में दो बार तारीख बढ़ चुकी है. कोई भी सीट खाली न हो इसलिए अब ओपन टू आल किया गया.
08:10 October 09
लखीमपुर हिंसा: आज 11 बजे पुलिस के सामने पेश होंगे गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा
लखीमपुर हिंसा मामले में आज गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा सुबह 11 बजे पुलिस के सामने पेश होंगे.
07:50 October 09
नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के मामले में 4 गिरफ्तार
नागपुर में एक नाबालिग लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया. तीन संदिग्ध फरार हैं, आगे की जांच जारी है.
06:42 October 09
big breaking
नवरात्र के मद्देनजर कवर्धा में सुबह 10 बजे से दो बजे तक यानि 4 घंटे की कर्फ्यू में ढील दी गई है. त्यौहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार से कर्फ्यू मे छूट देते हुए सुबह 10 बजे से 2 बजे तक नगरपालिका क्षेत्र में दुकान खोलने की अनुमति दी गई है.