रायपुर: 15 महीनों से फरार चल रही आकांक्षा पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सोमवार को गुपचुप तरीके से रायपुर कोर्ट में सरेंडर किया था. आकांक्षा के वकील ने बुधवार को जमानत के लिए अर्जी लगाई थी. जिसे कोर्ट ने खारिज (Akanksha Pandey bail rejected) कर दिया है. Post Office Scam Raipur
आकांक्षा पर रायपुर पुलिस ने रखा था इनाम: राजधानी रायपुर में जुलाई 2021 को पोस्ट ऑफिस घोटाले का मामला सामने आया था. जिसमें भूपेंद्र पांडे और उनकी पत्नी आकांक्षा पांडे पर 10 करोड़ से अधिक की राशि गबन करने का आरोप लगा था. पुलिस में मामला दर्ज होने के कुछ समय बाद भूपेंद्र पांडे ने खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद से मुख्य आरोपी आकांक्षा पांडे फरार चल रही थी. रायपुर पुलिस ने आकांक्षा पांडे के ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था, लेकिन आकांक्षा ने अग्रिम जमानत सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद सोमवार को गुपचुप तरीके से रायपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कार्ड टोकनाइजेशन होगा लागू, जानिए इसकी खासियत
क्या है मामला: राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाने में 5 जुलाई 2021 को करीब 10 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. जांच में पता चला कि साल 2014 से 2021 तक आरोपी भूपेंद्र पांडेय और उनकी पत्नी ने खुद को पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय का एजेंट बताकर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, वकील, अफसर और कुछ नेताओं को झांसे में लेकर करीब 10 करोड़ से ज्यादा वसूले थे. आरोपी भूपेंद्र ने यह रकम छिंदवाड़ा के चौरई निवासी प्रीतम सिंह ठाकुर के जरिए वसूली थी . आरोपियों ने सभी को बताया कि उन्होंने पैसे एफडी में जमा कर दिए हैं, लेकिन बाद में पता चला कि रकम डाकघर में जमा ही नहीं हुई है. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाया.