रायपुर : देश में कोरोना संकट के कारण 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं शासन की ओर से जरूरी सामानों को लाने, ले जाने के लिए अनुमति दी गई है, जिसके कारण अभी सड़कों पर आवाजाही बढ़ी है.
![Accident in Bhatagaon overbridge of Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6957170_106_6957170_1587966652059.png)
दरअसल रायपुर के भाठागांव चौक ओवरब्रिज पर भिलाई की ओर से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर जा घुसी. वहीं विपरीत दिशा से आ रहे वाहन चालकों ने अपनी गाड़ी को सूझबूझ से नियंत्रण कर लिया, जिसकी वजह से सड़क पर बड़ी घटना होते होते बची, लेकिन इस घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए.
![Accident in Bhatagaon overbridge of Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6957170_691_6957170_1587966727034.png)