ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 3306 कोरोना पॉजिटिव मरीज - Corona decreased in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा घट रहा है. रविवार को प्रदेश में 3 हजार 306 मरीजों की पहचान हुई है. 92 लोगों की मौत हो चुकी है. रायपुर में 152 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

3306-corona-positive-patients-found-on-sunday-in-chhattisgarh
कोरोना
author img

By

Published : May 24, 2021, 8:06 AM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम होते हुए नजर आ रहे हैं. रविवार को प्रदेश में 3 हजार 306 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 92 लोगों की मौत हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 65 हजार 774 हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में अप्रैल महीने से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का असर कोरोना के आंकड़ों में साफ देखने मिल रहा है.

राजधानी कम हुआ कोरोना

रायपुर में 9 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था. जहां शुरुआत में एक दिन में 4 हजार मरीज मिलते थे वहीं रविवार को केवल 152 मरीजों की पहचान हुई है. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है.

फ्रंटलाइन वर्करों और स्वास्थ्यकर्मियों में चिड़चिड़ापन मानसिक तनाव के लक्षण: मनोचिकित्सक सुरभि दुबे

रायपुर में पिछेल 5 दिनों के आंकड़े

दिनांक नए पॉजिटिव मरीजमौत
23 मई15212
22 मई26007
21 मई34811
20 मई24013
19 मई30909

इन जिलों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस

रविवार को सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज कोरिया में 254 मिले हैं. जशपुर में 238, सरगुजा में 210, रायगढ़ में 216 मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटो में सर्वाधिक 12 लोगों की मौत रायपुर में हुई है. जांजगीर-चांपा में 9, रायगढ़ में 8 और जशपुर में 5 लोगों की मौत हुई है.

प्रदेश में लगातार घट रहा पॉजिटिविटी रेट

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रहा है. 23 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 6.52% है. प्रदेश भर में 50722 सैंपल की जांच में से 3306 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग समूह का टीकाकरण राज्य के 314 केंद्रों में किया जा रहा है. प्रदेश में 23 मई तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 7 लाख 22 हजार 2 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है.

रायपुर: प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम होते हुए नजर आ रहे हैं. रविवार को प्रदेश में 3 हजार 306 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 92 लोगों की मौत हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 65 हजार 774 हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में अप्रैल महीने से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का असर कोरोना के आंकड़ों में साफ देखने मिल रहा है.

राजधानी कम हुआ कोरोना

रायपुर में 9 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था. जहां शुरुआत में एक दिन में 4 हजार मरीज मिलते थे वहीं रविवार को केवल 152 मरीजों की पहचान हुई है. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है.

फ्रंटलाइन वर्करों और स्वास्थ्यकर्मियों में चिड़चिड़ापन मानसिक तनाव के लक्षण: मनोचिकित्सक सुरभि दुबे

रायपुर में पिछेल 5 दिनों के आंकड़े

दिनांक नए पॉजिटिव मरीजमौत
23 मई15212
22 मई26007
21 मई34811
20 मई24013
19 मई30909

इन जिलों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस

रविवार को सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज कोरिया में 254 मिले हैं. जशपुर में 238, सरगुजा में 210, रायगढ़ में 216 मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटो में सर्वाधिक 12 लोगों की मौत रायपुर में हुई है. जांजगीर-चांपा में 9, रायगढ़ में 8 और जशपुर में 5 लोगों की मौत हुई है.

प्रदेश में लगातार घट रहा पॉजिटिविटी रेट

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रहा है. 23 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 6.52% है. प्रदेश भर में 50722 सैंपल की जांच में से 3306 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग समूह का टीकाकरण राज्य के 314 केंद्रों में किया जा रहा है. प्रदेश में 23 मई तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 7 लाख 22 हजार 2 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.