ETV Bharat / city

रायगढ़ में नवजात का शव मिला - रायगढ़ की ताजा खबर

Newborn body found in Raigarh: रायगढ़ में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. जोगीडीपा और चांदनी चौक को जोड़ने वाले पुल के पास नवजात का शव मिला. कुछ लोगों की नजर इस पर पड़ी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.

Newborn body found in Raigarh
रायगढ़ में नवजात का शव मिला
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 10:16 AM IST

रायगढ़: जिले के वार्ड क्रमांक 11 में पुल के नीचे नवजात का शव (Newborn body found in Raigarh ) मिला. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नवजात के शव को निकलवाया. पुलिस अब स्थानीय लोगों से जानकारी ले रही है.

पुल के नीचे मिला नवजात का शव

रोज की तरह वार्ड 11 के जोगीडीपा और चांदनी चौक को जोड़ने वाले पुल (raigarh bridge connecting Jogidipa and Chandni Chowk) के पास कुछ लोग धूप का मजा ले रहे थे. इसी दौरान महिला की नजर पुल के नीचे नवजात के शव पर पड़ी. कुछ ही देर में मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गए. इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पुल के नीचे से निकलवाया और छानबीन शुरू कर दी है.


newborn murder in Kanker: कांकेर में दो दिन के नवजात की हुई थी हत्या, DNA के जरिए आरोपी तक पहुंचेगी पुलिस

बीते दिनों कांकेर के भानुप्रतापपुर विकासखंड के कच्चे चौकी के टेकातोड़ा में स्टेट हाइवे किनारे भी नवजात का शव मिला था. आशंका जताई जा रही थी कि ठंड से बच्चे की मौत हो गई लेकिन पोस्टमॉर्टम में नवजात की हत्या की बात सामने आई थी. पुलिस आरोपियों तक पहुंचने आसपास के इलाके में मार्च के महीने के बाद की गर्भवतियों की तलाश कर रही है.

रायगढ़: जिले के वार्ड क्रमांक 11 में पुल के नीचे नवजात का शव (Newborn body found in Raigarh ) मिला. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नवजात के शव को निकलवाया. पुलिस अब स्थानीय लोगों से जानकारी ले रही है.

पुल के नीचे मिला नवजात का शव

रोज की तरह वार्ड 11 के जोगीडीपा और चांदनी चौक को जोड़ने वाले पुल (raigarh bridge connecting Jogidipa and Chandni Chowk) के पास कुछ लोग धूप का मजा ले रहे थे. इसी दौरान महिला की नजर पुल के नीचे नवजात के शव पर पड़ी. कुछ ही देर में मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गए. इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पुल के नीचे से निकलवाया और छानबीन शुरू कर दी है.


newborn murder in Kanker: कांकेर में दो दिन के नवजात की हुई थी हत्या, DNA के जरिए आरोपी तक पहुंचेगी पुलिस

बीते दिनों कांकेर के भानुप्रतापपुर विकासखंड के कच्चे चौकी के टेकातोड़ा में स्टेट हाइवे किनारे भी नवजात का शव मिला था. आशंका जताई जा रही थी कि ठंड से बच्चे की मौत हो गई लेकिन पोस्टमॉर्टम में नवजात की हत्या की बात सामने आई थी. पुलिस आरोपियों तक पहुंचने आसपास के इलाके में मार्च के महीने के बाद की गर्भवतियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.