ETV Bharat / city

रायगढ़ में वनविभाग लिपिक संघ की हड़ताल, 16वें दिन सरकार को दी चेतावनी

author img

By

Published : May 12, 2022, 6:27 PM IST

रायगढ़ में वनविभाग के लिपिक हड़ताल पर (Forest Department Clerk Union Strike Raigarh) हैं. लिपिक कर्मचारी संघ ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोला है.

Forest department clerical union strike in Raigarh
रायगढ़ में वनविभाग लिपिक संघ की हड़ताल

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ 27 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर (Forest department clerical union strike in Raigarh ) है. छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ रायगढ़ टीवी टावर रोड के पर्यवारण पार्क में हड़ताल पर बैठे हैं. वन विभाग के लिपिक अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार 16 दिन से हड़ताल कर रहे हैं. लिपिक संघ ने आरोप लगाया है कि सरकार ने इनकी मांगें नहीं मानी है. लिपिक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार मांगें जल्द नहीं मानेगी तो हड़ताल अनवरत जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें -रायगढ़ में वन विभाग के लिपिकों की हड़ताल, दफ्तर का कामकाज प्रभावित

क्या हैं लिपिक संघ की मांग : बता दें कि छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ अपनी दस सूत्रीय मांगों पर अड़ा है. हड़ताल के 16वें दिन छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ के उप प्रांत अध्यक्ष हेमंत कुमार बघेल लिपिक कर्मचारी संघ के धरना स्थल में पहुंचे.इस दौरान उन्होंने लिपिकों का मनोबल बढ़ाया. हेमंत ने कहा कि ''दस सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए (ten demands of forest department clerical union)हैं. अभी तक सरकार ने कोई पहल नहीं की है, लेकिन हमारे प्रधान मुख्य संरक्षक के द्वारा पहल की जा चुकी है और हमारे मांगों पर चर्चा किया गया है.उन्होंने हमारे दस मांगों पर अनुशंसा करके सरकार को प्रेषित किया है''

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ 27 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर (Forest department clerical union strike in Raigarh ) है. छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ रायगढ़ टीवी टावर रोड के पर्यवारण पार्क में हड़ताल पर बैठे हैं. वन विभाग के लिपिक अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार 16 दिन से हड़ताल कर रहे हैं. लिपिक संघ ने आरोप लगाया है कि सरकार ने इनकी मांगें नहीं मानी है. लिपिक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार मांगें जल्द नहीं मानेगी तो हड़ताल अनवरत जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें -रायगढ़ में वन विभाग के लिपिकों की हड़ताल, दफ्तर का कामकाज प्रभावित

क्या हैं लिपिक संघ की मांग : बता दें कि छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ अपनी दस सूत्रीय मांगों पर अड़ा है. हड़ताल के 16वें दिन छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ के उप प्रांत अध्यक्ष हेमंत कुमार बघेल लिपिक कर्मचारी संघ के धरना स्थल में पहुंचे.इस दौरान उन्होंने लिपिकों का मनोबल बढ़ाया. हेमंत ने कहा कि ''दस सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए (ten demands of forest department clerical union)हैं. अभी तक सरकार ने कोई पहल नहीं की है, लेकिन हमारे प्रधान मुख्य संरक्षक के द्वारा पहल की जा चुकी है और हमारे मांगों पर चर्चा किया गया है.उन्होंने हमारे दस मांगों पर अनुशंसा करके सरकार को प्रेषित किया है''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.