ETV Bharat / city

रायगढ़ के स्काई एलॉयज कंपनी में हादसा, तीन मजदूरों की मौत, सीएम ने जताया दुख

रायगढ़ के स्काई एलॉयज कंपनी (Sky Alloys Company) में ऐश से भरे सैलो के गिरने से तीन मजदूरों की मौत (death of three workers) हो गई. जबकि दो मजदूर घायल हैं. इस हादसे पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

ICLE  ARTICLEVIDEO ONLY ARTICLEexpand_moreclose   0 LikhithHindiBold Thumbnails  रायगढ़ के स्काई एलॉयज कंपनी में हादसा   death of three laborers   13043890_thumbnail_2x1_imgrai.jpg  2x1  रायगढ़ के स्काई एलॉयज कंपनी में हादसा   Add alt tags   13043890_thumbnail_3x2_imgrai.jpg  3x2   Mapping Tags: *  Enter Keyword here.. Accident in Raigarh Sky Alloys Company  death of three laborers
रायगढ़ के स्काई एलॉयज कंपनी में हादसा
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 6:31 PM IST

रायगढ़: जिले के स्काई एलॉयज कंपनी (Sky Alloys Company Raigarh) में बड़ी दुर्घटना हुई है. इस हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत (death of three workers) हुई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब कर्मचारी फ्लाई ऐश से भरे सैलो के पास कार्य कर रहे थे. तभी अचानक सैलो नीचे गिर गया. इस दुर्घटना में राख से भरे सैलो में दबने से तीन कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई. यह फैक्ट्री रायगढ़ के खरसिया इलाके में स्थित है.

हादसे पर सीएम बघेल ने जताया दुख

घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में मुन्नीलाल राम, यदराम सारथी और बसंत सिंह की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो कर्मचारी इस हादसे में घायल हुए हैं. इस दुखद हादसे में तीन मजदूरों की मौत पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम ने जिला प्रशासन को राहत और बचाव के सभी जरूरी इंतजाम करने और घायलों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. कंपनी की सूत्रों की माने तो हादसा किस वजह से हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस और कंपनी के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

रायगढ़ में कई ऐसे उद्योग हैं जहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी होती है. ऐसे में इस कंपनी में क्या सब सुरक्षा मानकों के तहत हो रहा था. इस एंगल से भी प्रशासन जांच कर रहा है. अब हादसे के कारणों का पता चलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

रायगढ़: जिले के स्काई एलॉयज कंपनी (Sky Alloys Company Raigarh) में बड़ी दुर्घटना हुई है. इस हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत (death of three workers) हुई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब कर्मचारी फ्लाई ऐश से भरे सैलो के पास कार्य कर रहे थे. तभी अचानक सैलो नीचे गिर गया. इस दुर्घटना में राख से भरे सैलो में दबने से तीन कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई. यह फैक्ट्री रायगढ़ के खरसिया इलाके में स्थित है.

हादसे पर सीएम बघेल ने जताया दुख

घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में मुन्नीलाल राम, यदराम सारथी और बसंत सिंह की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो कर्मचारी इस हादसे में घायल हुए हैं. इस दुखद हादसे में तीन मजदूरों की मौत पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम ने जिला प्रशासन को राहत और बचाव के सभी जरूरी इंतजाम करने और घायलों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. कंपनी की सूत्रों की माने तो हादसा किस वजह से हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस और कंपनी के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

रायगढ़ में कई ऐसे उद्योग हैं जहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी होती है. ऐसे में इस कंपनी में क्या सब सुरक्षा मानकों के तहत हो रहा था. इस एंगल से भी प्रशासन जांच कर रहा है. अब हादसे के कारणों का पता चलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.