ETV Bharat / city

CG OLYMPIC 2022: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिलाओं ने रस्साकशी में जोर आजमाया - Chhattisgarhia Olympics

CG OLYMPIC 2022 कोरबा जिले में राजीव मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन में कई महिलाओं ने रस्साकशी में जोर आजमाया. इनमें कई महिलाएं ऐसी थी, जिन्होंने किशोरावस्था में खेल खेला था. लेकिन अब उन्हें सालों बाद मैदान में उतरने का अवसर मिला. इस दौरान जीतने वाले टीम को पुरस्कृत कर इनाम भी दिया गया.

Chhattisgarhia Olympics 2022
महिलाओं ने रस्साकशी में जोर आजमाया
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 9:48 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन लोगों को उनका बचपन याद दिला रहा है. कोरबा जिले के वार्ड क्रमांक 42 रंगला में राजीव मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन (Women try tug of war in Chhattisgarhia Olympics) किया गया. इस दौरान महिलाओं ने रस्साकशी में जोर आजमाया. इनमें कई महिलाएं ऐसी थी, जिन्होंने किशोरावस्था में खेल खेला था, पर अब उन्हें सालों बाद मैदान में उतरने का अवसर मिला. दो टीमों में से एक टीम विजेता घोषित की गई, जिसे पुरस्कृत कर इनाम भी दिया गया. CG OLYMPIC 2022

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिलाओं की रस्साकशी
क्या है रस्साकशी: रस्साकशी का खेल छत्तीसगढ़ का एक पारंपरिक खेल है. इस खेल में दो टीमों के मध्य मुकाबला होता है. रस्साकशी के खेल में दो टीमें आमने सामने होती हैं. एक टीम में अधिकतम 9 खिलाड़ी होते हैं. इसे खेलने के लिए एक मोटी रस्सी की आवश्यकता होती है. दोनों टीमें एक दूसरे के विपरीत दिशा में रस्सी को जोर से पकड़ कर खड़ी रहती हैं. सेंटर में एक गोला बनाया जाता है. मार्क के लिए रस्सी के बीचोंबीच एक कपड़ा बांध दिया जाता है. जिसके बाद सेंटर लाइन से दोनों तरफ तीन 3-3 मीटर की दूरी में एक रेखा खींची जाती है. इन्हीं रेखाओं पर दोनों विपरीत टीमें आमने सामने खड़ी होती हैं. व्हिसिल बजते ही दोनों टीमें रस्सी को पूरी ताकत से अपनी ओर खींचती हैं. जो टीम विपरीत टीम को 3 मीटर दूरी तक अपनी ओर खींचने में कामयाब होती हैं, उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: पेंड्रा में 22वीं राज्यस्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता

यह है 14 खेल, जो छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में हैं शामिल: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है. जिसमें दल और व्यक्तिगत दोनों तरह के खेल शामिल हैं. इसमें दलीय खेल हैं- गिल्ली डंडा, पिट्ठुल, सांखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो खो, रस्साकशी और बाटी(कंचा). इसी तरह एकल खेलों में बिल्लस, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद को शामिल किया गया है.


अब होंगे जोन स्तर पर कार्यक्रम: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को तीन स्तर पर आयोजित किया गया है. पहले प्रत्येक वार्ड और ग्राम पंचायत में आयोजन किए जा रहे हैं. इसके बाद 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर 1 जोन का गठन किया जाएगा. फिर जोन स्तर पर आयोजन होंगे. इसी तरह चुने हुए खिलाड़ी, राज्य स्तर तक का फासला तय करेंगे. वर्तमान में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर आयोजन समाप्त हो चुके हैं. अब जोन स्तर की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी. आयोजनों के लिए प्रत्येक राजीव युवा मितान क्लब को 25 हजार रुपये की राशि शासन स्तर से आवंटित की गई है. Chhattisgarhia Olympics 2022

कोरबा: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन लोगों को उनका बचपन याद दिला रहा है. कोरबा जिले के वार्ड क्रमांक 42 रंगला में राजीव मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन (Women try tug of war in Chhattisgarhia Olympics) किया गया. इस दौरान महिलाओं ने रस्साकशी में जोर आजमाया. इनमें कई महिलाएं ऐसी थी, जिन्होंने किशोरावस्था में खेल खेला था, पर अब उन्हें सालों बाद मैदान में उतरने का अवसर मिला. दो टीमों में से एक टीम विजेता घोषित की गई, जिसे पुरस्कृत कर इनाम भी दिया गया. CG OLYMPIC 2022

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिलाओं की रस्साकशी
क्या है रस्साकशी: रस्साकशी का खेल छत्तीसगढ़ का एक पारंपरिक खेल है. इस खेल में दो टीमों के मध्य मुकाबला होता है. रस्साकशी के खेल में दो टीमें आमने सामने होती हैं. एक टीम में अधिकतम 9 खिलाड़ी होते हैं. इसे खेलने के लिए एक मोटी रस्सी की आवश्यकता होती है. दोनों टीमें एक दूसरे के विपरीत दिशा में रस्सी को जोर से पकड़ कर खड़ी रहती हैं. सेंटर में एक गोला बनाया जाता है. मार्क के लिए रस्सी के बीचोंबीच एक कपड़ा बांध दिया जाता है. जिसके बाद सेंटर लाइन से दोनों तरफ तीन 3-3 मीटर की दूरी में एक रेखा खींची जाती है. इन्हीं रेखाओं पर दोनों विपरीत टीमें आमने सामने खड़ी होती हैं. व्हिसिल बजते ही दोनों टीमें रस्सी को पूरी ताकत से अपनी ओर खींचती हैं. जो टीम विपरीत टीम को 3 मीटर दूरी तक अपनी ओर खींचने में कामयाब होती हैं, उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: पेंड्रा में 22वीं राज्यस्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता

यह है 14 खेल, जो छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में हैं शामिल: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है. जिसमें दल और व्यक्तिगत दोनों तरह के खेल शामिल हैं. इसमें दलीय खेल हैं- गिल्ली डंडा, पिट्ठुल, सांखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो खो, रस्साकशी और बाटी(कंचा). इसी तरह एकल खेलों में बिल्लस, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद को शामिल किया गया है.


अब होंगे जोन स्तर पर कार्यक्रम: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को तीन स्तर पर आयोजित किया गया है. पहले प्रत्येक वार्ड और ग्राम पंचायत में आयोजन किए जा रहे हैं. इसके बाद 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर 1 जोन का गठन किया जाएगा. फिर जोन स्तर पर आयोजन होंगे. इसी तरह चुने हुए खिलाड़ी, राज्य स्तर तक का फासला तय करेंगे. वर्तमान में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर आयोजन समाप्त हो चुके हैं. अब जोन स्तर की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी. आयोजनों के लिए प्रत्येक राजीव युवा मितान क्लब को 25 हजार रुपये की राशि शासन स्तर से आवंटित की गई है. Chhattisgarhia Olympics 2022

Last Updated : Oct 16, 2022, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.