कोरबा: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन लोगों को उनका बचपन याद दिला रहा है. कोरबा जिले के वार्ड क्रमांक 42 रंगला में राजीव मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन (Women try tug of war in Chhattisgarhia Olympics) किया गया. इस दौरान महिलाओं ने रस्साकशी में जोर आजमाया. इनमें कई महिलाएं ऐसी थी, जिन्होंने किशोरावस्था में खेल खेला था, पर अब उन्हें सालों बाद मैदान में उतरने का अवसर मिला. दो टीमों में से एक टीम विजेता घोषित की गई, जिसे पुरस्कृत कर इनाम भी दिया गया. CG OLYMPIC 2022
यह भी पढ़ें: पेंड्रा में 22वीं राज्यस्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता
यह है 14 खेल, जो छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में हैं शामिल: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है. जिसमें दल और व्यक्तिगत दोनों तरह के खेल शामिल हैं. इसमें दलीय खेल हैं- गिल्ली डंडा, पिट्ठुल, सांखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो खो, रस्साकशी और बाटी(कंचा). इसी तरह एकल खेलों में बिल्लस, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद को शामिल किया गया है.
अब होंगे जोन स्तर पर कार्यक्रम: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को तीन स्तर पर आयोजित किया गया है. पहले प्रत्येक वार्ड और ग्राम पंचायत में आयोजन किए जा रहे हैं. इसके बाद 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर 1 जोन का गठन किया जाएगा. फिर जोन स्तर पर आयोजन होंगे. इसी तरह चुने हुए खिलाड़ी, राज्य स्तर तक का फासला तय करेंगे. वर्तमान में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर आयोजन समाप्त हो चुके हैं. अब जोन स्तर की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी. आयोजनों के लिए प्रत्येक राजीव युवा मितान क्लब को 25 हजार रुपये की राशि शासन स्तर से आवंटित की गई है. Chhattisgarhia Olympics 2022