ETV Bharat / city

कोरबा के उरगा में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - उरगा में पत्नी का खौफनाक कदम

कोरबा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी.इस केस को डेढ़ साल बाद पुलिस ने सुलझाया है.

कोरबा में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या
कोरबा में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 7:37 PM IST

कोरबा : जिले के उरगा थाना अंतर्गत हत्या के डेढ़ साल पुराने एक मामले को पुलिस ने सुलझा लिया (Wife murdered husband along with lover in urga) है. पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. खुलासा करते हुए ग्राम घाठाद्वारी में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया (police solved the case in korba) है.

क्या है पूरा मामला : प्रार्थिया कौशिल्या ने 3 जनवरी 2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी. जिसमें बताया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसके पति की हत्या कर गांव के पानीपीया तालाब के पास फेंक दिया है. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. विवेचना दौरान मामले के संदेही विभिषण उर्फ खोसू का पता तलाश किया जा रहा था. जो घटना के बाद से फरार था. 1 सितंबर 2022 को सुबह मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम घाटाद्वारी का विभीषण उर्फ खोसू अपने घर आया हुआ है.जिसके बाद पुलिस ने विभीषण को घर से उठा लिया.

पूछताछ में खुलासा : विभीषण से पूछताछ करने पर पुलिस के होश उड़ गए. उसने बताया कि गांव का ईतवार सिंह बिझवार शरीर से कुछ कमजोर था. जिसके घर मेरा आना जाना था.आने जाने के दौरान उसका ईतवार के पत्नी कौशिल्या बाई के साथ प्रेम संबंध हो गया . जिसके बाद वो कौशिल्या बाई के साथ अवैध संबंध बनाता रहा .जिसकी जानकारी ईतवार सिंह को हो गई. कौशिल्या ने विभीषण को सारी बात बताई और पति को रास्ते से हटाने को कहा.

उरगा में प्रेमिका के कहने पर मर्डर : तब खोसू उर्फ विभिषण ने 21 जनवरी 2021 को रात घाठाद्वारी के पानीपीया तालाब के पास इतवार सिंह को चाकू एवं टांगी से मारकर हत्या कर दी. शव तालाब किनारे छोड़कर घर वापस आ गया था. वहां से भागने की हड़बड़ी के कारण हत्या में इस्तेमाल चाकू वहीं तालाब के पास गिर गया था. हत्यारे विभीषण ने घटना में इस्तेमाल किए गए टांगी को अपने घर में छिपा कर रखा था.जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार : मामले में सीएसपी कोरबा योगेश साहू ने बताया कि "प्रकरण में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या की धारा लगाते हुए दोनों आरोपियों को दिनांक 1 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है".

कोरबा : जिले के उरगा थाना अंतर्गत हत्या के डेढ़ साल पुराने एक मामले को पुलिस ने सुलझा लिया (Wife murdered husband along with lover in urga) है. पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. खुलासा करते हुए ग्राम घाठाद्वारी में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया (police solved the case in korba) है.

क्या है पूरा मामला : प्रार्थिया कौशिल्या ने 3 जनवरी 2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी. जिसमें बताया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसके पति की हत्या कर गांव के पानीपीया तालाब के पास फेंक दिया है. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. विवेचना दौरान मामले के संदेही विभिषण उर्फ खोसू का पता तलाश किया जा रहा था. जो घटना के बाद से फरार था. 1 सितंबर 2022 को सुबह मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम घाटाद्वारी का विभीषण उर्फ खोसू अपने घर आया हुआ है.जिसके बाद पुलिस ने विभीषण को घर से उठा लिया.

पूछताछ में खुलासा : विभीषण से पूछताछ करने पर पुलिस के होश उड़ गए. उसने बताया कि गांव का ईतवार सिंह बिझवार शरीर से कुछ कमजोर था. जिसके घर मेरा आना जाना था.आने जाने के दौरान उसका ईतवार के पत्नी कौशिल्या बाई के साथ प्रेम संबंध हो गया . जिसके बाद वो कौशिल्या बाई के साथ अवैध संबंध बनाता रहा .जिसकी जानकारी ईतवार सिंह को हो गई. कौशिल्या ने विभीषण को सारी बात बताई और पति को रास्ते से हटाने को कहा.

उरगा में प्रेमिका के कहने पर मर्डर : तब खोसू उर्फ विभिषण ने 21 जनवरी 2021 को रात घाठाद्वारी के पानीपीया तालाब के पास इतवार सिंह को चाकू एवं टांगी से मारकर हत्या कर दी. शव तालाब किनारे छोड़कर घर वापस आ गया था. वहां से भागने की हड़बड़ी के कारण हत्या में इस्तेमाल चाकू वहीं तालाब के पास गिर गया था. हत्यारे विभीषण ने घटना में इस्तेमाल किए गए टांगी को अपने घर में छिपा कर रखा था.जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार : मामले में सीएसपी कोरबा योगेश साहू ने बताया कि "प्रकरण में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या की धारा लगाते हुए दोनों आरोपियों को दिनांक 1 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.