ETV Bharat / city

कोरबा के उरगा और मानिकपुर पुलिस पर उगाही का आरोप - latest chhattisgarh news

Korba police accused of demanding money: कोरबा जिले की उरगा और मानिकपुर पुलिस पर वसूली का आरोप लगा है. जिले के SP से इसकी शिकायत की गई है. एसपी ने CSP से जांच कर दो दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

Korba police accused of recovery
कोरबा के उरगा और मानिकपुर पुलिस पर उगाही का आरोप
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 8:18 AM IST

काेरबा: एक तरफ जिला पुलिस के आलाधिकारी सोशल पुलिसिंग को मजबूत करने पर जोर देते हैं. स्कूलों में खाकी के रंग पुलिस के संग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर आम लोगों को पैसे नहीं देने पर झूठे मामलों पर फंसाने की धमकी देकर उगाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं. (Korba police accused of recovery )सोमवार को ऐसे 2 मामलों की शिकायत एसपी से की गई. (Urga and Manikpur police of Korba )दोनों ही मामलों पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच बैठा दी है. कोरबा सीएसपी को जांच अधिकारी बना कर दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है.

उरगा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी पर उगाही का आरोप
सोमवार को पहली शिकायत मुर्गा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अनिल खांडे की गई है. नोनबिर्रा के रहने वाले सरवन कुमान ने एसपी से लिखित शिकायत में कहा कि' 1 जनवरी को सुबह टहलने के दौरान उरगा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अनिल खांडे अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और पूछताछ के लिए थाने चलने को कहा. थाना पहुंचने पर धारा 376 के आरोपी शुभो कंवर के बारे में मुझसे पूछताछ की. मैंने जब इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने की बात कही तो ASI ने गाली गलौज शुरू कर दी. साथ ही कहा कि बचना चाहते हो तो 1 लाख रुपये देना पड़ेगा. डर के कारण मैंने साथी से उधार लेकर 20 हजार रुपये दे दिए. अब ASI बाकी पैसे मांग रहा है नहीं देने पर FIR की धमकी दे रहा है'.

शिकायतकर्ता सरवन ने एसपी से खुद को बचाने की गुहार लगाई है.

रायगढ़ कांग्रेस में बवाल: महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरखा सिंह पर पार्षद संजना शर्मा से बदसलूकी का आरोप

मानिकपुर चाैकी के प्रधान आरक्षक संताेष सिंह के खिलाफ शिकायत (Manikpur police station accused of demanding money )

एसपी को लिखित शिकायत में मजदूरों ने अपनी आपबीती सुनाई है. शिकायती पत्र में लिखा गया है कि 'हम 3 मजदूर अखिलेश खरे, विकास जांगड़े व सूरज जांगड़े अपने इंपल्स वाहन CG 12 A AG 1073 में सवार होकर दादर से मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रवि शंकर शुक्ल नगर, दादर चौक में स्थित मेडिकल स्टोर के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से उनकी टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार गिर गए. हालांकि थोड़ी देर बाद वे फरार हो गए. घटनास्थल के पास स्थित मेडिकल स्टोर संचालक ने मानिकपुर चौकी पुलिस को फोन कर हादसे की जानकारी दे दी. चौकी से प्रधान आरक्षक संतोष सिंह घटना स्थल पहुंचे और हमें थाने ले गए. गाली गलौज कर मारपीट की और 20 हजार रुपये की मांग करने लगे. साथ ही गाड़ी और मोबाइल जब्त कर लिया. हमने उनके सामने गिड़गिड़ाया, हाथ जोड़े लेकिन वे एक ना सुने. किसा तरह मोबाइल बेचकर पैसे की व्यवस्था करने की बात कहने पर प्रधान आरक्षक माने और मोबाइल फोन वापस दिया. अब प्रधान आरक्षक बार-बार फोन कर पैसों की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर गाड़ी कोर्ट में पेश करने की बात कह रहे हैं'.

दोनों मामलों में जांच के आदेश

इन दोनों ही मामलों को एसपी भोजराम पटेल ने गंभीरता से लिया है. दोनों मामलों की जांच के लिए कोरबा CSP योगेश साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. एसपी ने 2 दिनों में रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया है.

उगाही के कुछ मामलों में पहले भी जांच के आदेश दिए गए थे. लेकिन उनमें कार्यवाही लंबित हैं. फिर चाहे वो ट्रैफिक डीएसपी का मामला हो या फिर कुसमुंडा और दीपका थानों में पदस्थ अन्य पुलिसकर्मियों का.

काेरबा: एक तरफ जिला पुलिस के आलाधिकारी सोशल पुलिसिंग को मजबूत करने पर जोर देते हैं. स्कूलों में खाकी के रंग पुलिस के संग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर आम लोगों को पैसे नहीं देने पर झूठे मामलों पर फंसाने की धमकी देकर उगाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं. (Korba police accused of recovery )सोमवार को ऐसे 2 मामलों की शिकायत एसपी से की गई. (Urga and Manikpur police of Korba )दोनों ही मामलों पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच बैठा दी है. कोरबा सीएसपी को जांच अधिकारी बना कर दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है.

उरगा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी पर उगाही का आरोप
सोमवार को पहली शिकायत मुर्गा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अनिल खांडे की गई है. नोनबिर्रा के रहने वाले सरवन कुमान ने एसपी से लिखित शिकायत में कहा कि' 1 जनवरी को सुबह टहलने के दौरान उरगा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अनिल खांडे अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और पूछताछ के लिए थाने चलने को कहा. थाना पहुंचने पर धारा 376 के आरोपी शुभो कंवर के बारे में मुझसे पूछताछ की. मैंने जब इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने की बात कही तो ASI ने गाली गलौज शुरू कर दी. साथ ही कहा कि बचना चाहते हो तो 1 लाख रुपये देना पड़ेगा. डर के कारण मैंने साथी से उधार लेकर 20 हजार रुपये दे दिए. अब ASI बाकी पैसे मांग रहा है नहीं देने पर FIR की धमकी दे रहा है'.

शिकायतकर्ता सरवन ने एसपी से खुद को बचाने की गुहार लगाई है.

रायगढ़ कांग्रेस में बवाल: महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरखा सिंह पर पार्षद संजना शर्मा से बदसलूकी का आरोप

मानिकपुर चाैकी के प्रधान आरक्षक संताेष सिंह के खिलाफ शिकायत (Manikpur police station accused of demanding money )

एसपी को लिखित शिकायत में मजदूरों ने अपनी आपबीती सुनाई है. शिकायती पत्र में लिखा गया है कि 'हम 3 मजदूर अखिलेश खरे, विकास जांगड़े व सूरज जांगड़े अपने इंपल्स वाहन CG 12 A AG 1073 में सवार होकर दादर से मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रवि शंकर शुक्ल नगर, दादर चौक में स्थित मेडिकल स्टोर के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से उनकी टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार गिर गए. हालांकि थोड़ी देर बाद वे फरार हो गए. घटनास्थल के पास स्थित मेडिकल स्टोर संचालक ने मानिकपुर चौकी पुलिस को फोन कर हादसे की जानकारी दे दी. चौकी से प्रधान आरक्षक संतोष सिंह घटना स्थल पहुंचे और हमें थाने ले गए. गाली गलौज कर मारपीट की और 20 हजार रुपये की मांग करने लगे. साथ ही गाड़ी और मोबाइल जब्त कर लिया. हमने उनके सामने गिड़गिड़ाया, हाथ जोड़े लेकिन वे एक ना सुने. किसा तरह मोबाइल बेचकर पैसे की व्यवस्था करने की बात कहने पर प्रधान आरक्षक माने और मोबाइल फोन वापस दिया. अब प्रधान आरक्षक बार-बार फोन कर पैसों की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर गाड़ी कोर्ट में पेश करने की बात कह रहे हैं'.

दोनों मामलों में जांच के आदेश

इन दोनों ही मामलों को एसपी भोजराम पटेल ने गंभीरता से लिया है. दोनों मामलों की जांच के लिए कोरबा CSP योगेश साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. एसपी ने 2 दिनों में रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया है.

उगाही के कुछ मामलों में पहले भी जांच के आदेश दिए गए थे. लेकिन उनमें कार्यवाही लंबित हैं. फिर चाहे वो ट्रैफिक डीएसपी का मामला हो या फिर कुसमुंडा और दीपका थानों में पदस्थ अन्य पुलिसकर्मियों का.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.