कोरबा: सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुर में समाधान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में एक ही दिन में पांच हजार 874 लोगों को फौती, नामांतरण, राशन कार्ड, पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड ग्रामीणों को दिए गए. सोमवार को आयोजित इस शिविर में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत भी शामिल रही. (sarkar tuhar dwar program in korba)
छात्राओं को साइकिल के साथ दिव्यांगों को प्रमाण पत्र : सांसद ज्योत्सना महंत व कलेक्टर रानू साहू के साथ शिविर में शामिल जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों के स्टाल्स भी देखें.
इस दौरान स्कूली छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल बांटे गए. साथ ही दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, महिला समूहों को ऋण का चेक, किसानों को कृषि उपकरण, मछली जाल, किसान क्रेडिट कार्ड, ई-श्रमिक कार्ड और तेन्दुपत्ता हितग्राहियों को सामाजिक सहायता योजना के अन्तर्गत सहायता राशि का चेक दिया गया.
सांसद ज्योत्सना महंत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए वृहद समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. समाधान शिविर के माध्यम से लोगों के द्वार तक राशन, पेंशन आदि सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. शिविर का उद्देश्य हर किसा को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करना और उनकी सभी समस्याओं का हल करना है. शिविर के माध्यम से घर-घर सर्वे करके आवेदन लेकर नागरिकों को शिविर में लाभान्वित किया जा रहा है. नागरिकों को फौती, नामांतरण, बंटवारा आदि राजस्व प्रकरणों की सुविधाओं का लाभ शिविर के माध्यम से मिल रहा है.
बलरामपुर जन समाधान शिविर : तांबेश्वर ग्राम पंचायत में 'सरकार तुंहर द्वार' का आयोजन
ग्रामीणों को इस तरह मिली सुविधा : समाधान शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के राशन, पेंशन, मजदूर कार्ड आदि से संबंधित लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया गया. शिविर के पहले लोगों से उनकी समस्याओं से संबंधित घर-घर सर्वे करके आवेदन लिए गए थे. समाधान शिविर में रामपुर क्लस्टर के अंतर्गत 16 ग्राम पंचायतों के लोगों ने सेवाओं का लाभ लिया. शिविर में 22 विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई गई. शिविर स्थल में राजस्व विभाग के अंतर्गत मुआवजा प्रकरण, वनाधिकार पट्टे का वितरण, फौती नामांतरण, किसान किताब, सीमांकन एवं डिजिटल हस्ताक्षरित बी-1 के 330 प्रकरणों का निराकरण किया गया. जिला पंचायत मनरेगा के अंतर्गत 37 हितग्राहियों का जॉब कार्ड बनाकर दिया गया. एक महिला को मातृत्व भत्ता दिया गया. 54 चक्रीय निधि, गोधन न्याय योजना अंतर्गत 15 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया. सामुदायिक निवेश कोष और सामाग्री वितरण के तहत कुल 22 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया.
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 15 हितग्राहियों को शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि दी गई है. समाज कल्याण विभाग की तरफ से 476 हितग्राहियों को दिव्यांग उपकरण, पेंशन, जन्म - मृत्यु प्रमााण पत्र एवं दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत लाभांवित किया गया. खाद्य विभाग अंतर्गत 747 हितग्राहियों के नए राशन कार्ड, राशन कार्ड में संशोधन, बुजुर्गाे का राशन कार्ड बनाया गया. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 40 दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए गए. साथ ही आयुष्मान कार्ड, गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज का चिन्हांकन, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवाइयों का वितरण, कोविड जांच, कोविड टीकाकरण और सिकलसेल जांच और इलाज तहत 1413 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया.