कोरबा: पुलिस कस्टडी में स्थायी वारंटी आदिवासी युवक हंसाराम राठिया की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव के पोस्टमार्टम के बाद एसपी भोजराम पटेल ने 2 तबादला सूची जारी की है. पहली सूची में 17 पुलिसकर्मियों के नाम हैं. यह सभी ऐसे पुलिसकर्मी है जिनकी कार्यशैली विवादित होने के साथ ही इनके खिलाफ ज्यूडिशल इंक्वायरी और अन्य तरह की जांच भी लंबित है. जिले के विभिन्न थाना-चौकियों में पदस्थ इन सभी को SP ने लाइन अटैच कर दिया है.
अनिल पटेल की जगह राजेश चंद्रवंशी को करतला की कमान
जिले के वनांचल क्षेत्र के थाना करतला में हंसा राम की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी. हंसाराम के पोस्टमार्टम के दौरान उसकी मां ने पुलिसकर्मियों पर जानकारियों को छिपाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद मीडिया में लगातार पुलिस की लापरवाही को लेकर मामला उछल रहा था. मामला आगे बढ़ने पर पुलिस पर दवाब बढ़ा.
यहां कुछ हफ्ते पहले ही अनिल पटेल को प्रभारी बनाकर भेजा गया था. अब करतला से अनिल पटेल को हटाकर बांकीमोंगरा थाने में पदस्थ SI राजेश चंद्रवंशी को करतला थाना का नया प्रभारी बनाया गया है.करतला थाने में राजेश चंद्रवंशी को प्रभार देने संबंधी आदेश SP ने जारी किया है. जिससे अनिल पटेल को हटाया जाना स्पष्ट है.
लेकिन अनिल पर किस तरह की कार्रवाई होगी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. ना ही इस संबंध में कोई आदेश जारी हुआ है. सूत्रों से यह जानकारी भी मिल रही है कि अनिल पटेल पर और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
कस्टडी में युवक की मौत पर घिरी कोरबा पुलिस, 24 घंटे बाद परिजन को जानकारी देने का आरोप
पहले आदेश में 17 तो दूसरे आदेश में एसपी ने 15 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. इस तरह कुल मिलाकर 32 पुलिसकर्मियों को SP ने इधर से उधर भेजा है. कटघोरा थाना प्रभारी लखनलाल पटेल को भी रक्षित केंद्र भेजा गया है. उनके स्थान पर निरीक्षक नवीन देवांगन नए कटघोरा थाना प्रभारी होंगे. नवीन फिलहाल मानिकपुर पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी हैं.
एसपी ने दिया कड़ा संदेश
कस्टोडियल डेथ के बाद तत्काल विभाग में सर्जरी कर दागी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर SP ने कड़ा संदेश देने का प्रयास किया है. उन्होंने अपने करीबी माने जाने वाले कुछ पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई कर दी है. इस कार्रवाई से SP ने एक तरह से स्पष्ट किया है कि वह विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे.