ETV Bharat / city

बच्ची को बेरहमी से पीटते इस मां का वीडियो देख सिहर जाएंगे आप - Mother beaten up girl in Kawardha

कवर्धा से एक विचलित कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक मां शराब के नशे में अपनी 3 साल की बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर रही है. पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में लेकर सखी सेंटर के हवाले कर दिया है.

viral-video-of-a-mother-who-beating-her-3-year-old-child-in-kawardha
बच्चे को पिटती मां का वीडियो
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 3:57 PM IST

कवर्धा : जिले में मानवता के शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपनी 3 साल की बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो विचलित कर देने वाला है. शराब के नशे में इस महिला ने अपनी ही बच्ची को जमकर पीटा. वीडियो के सोशल मीडिय में वायरल होने के बाद सीटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में ले लिया है. महिला के 3 बच्चे हैं सभी को सखी सेंटर के सुपुर्द कर दिया गया है.

वायरल वीडियो

केरल : इस मां के जज्बे को सलाम, देखें वायरल वीडियो

महिला भींख मांगने का काम करती है. आसपास के लोगों का कहना है कि रोजना ही शराब पीकर महिला अपने बच्चों को ऐसे ही पीटती है. शनिवार की सुबह भी महिला ने शराब के नशे में अपनी 3 साल की बच्ची की पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो में आसपास कई लोग नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि किसी ने भी बच्ची को बचाने की कोशिश नहीं की.

महिला के साथ अभद्रता करते सरगुजा पुलिस का वीडियो वायरल

बच्चों को पुनर्वास में भेजने की तैयारी

वीडियो देखकर जब पुलिस उस जगह पर पहुंची तो उन्होंने तुरंत महिला को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर सखी सेंटर के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला को थाने ले आई है. पुलिस ने बताया कि महिला शराब के नशे में धुत थी. उसे पहले भी कई बार समझाइश दी गई थी कि बच्चों को भीख मंगवाने का काम ना करवाए. इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग बच्चों को पुनर्वास के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. महिला के खिलाफ सखी सेंटर को आधार लेकर कार्रवाई की जाएगी.

कवर्धा : जिले में मानवता के शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपनी 3 साल की बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो विचलित कर देने वाला है. शराब के नशे में इस महिला ने अपनी ही बच्ची को जमकर पीटा. वीडियो के सोशल मीडिय में वायरल होने के बाद सीटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में ले लिया है. महिला के 3 बच्चे हैं सभी को सखी सेंटर के सुपुर्द कर दिया गया है.

वायरल वीडियो

केरल : इस मां के जज्बे को सलाम, देखें वायरल वीडियो

महिला भींख मांगने का काम करती है. आसपास के लोगों का कहना है कि रोजना ही शराब पीकर महिला अपने बच्चों को ऐसे ही पीटती है. शनिवार की सुबह भी महिला ने शराब के नशे में अपनी 3 साल की बच्ची की पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो में आसपास कई लोग नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि किसी ने भी बच्ची को बचाने की कोशिश नहीं की.

महिला के साथ अभद्रता करते सरगुजा पुलिस का वीडियो वायरल

बच्चों को पुनर्वास में भेजने की तैयारी

वीडियो देखकर जब पुलिस उस जगह पर पहुंची तो उन्होंने तुरंत महिला को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर सखी सेंटर के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला को थाने ले आई है. पुलिस ने बताया कि महिला शराब के नशे में धुत थी. उसे पहले भी कई बार समझाइश दी गई थी कि बच्चों को भीख मंगवाने का काम ना करवाए. इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग बच्चों को पुनर्वास के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. महिला के खिलाफ सखी सेंटर को आधार लेकर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 13, 2021, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.