ETV Bharat / city

कवर्धा जिला अस्पताल से कैदी फरार, गांजा तस्करी के आरोप में था बंद

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 3:55 PM IST

कवर्धा जिला अस्पताल से कैदी फरार हो(Prisoner absconding from Kawardha district hospital ) गया है. कैदी का नाम दुखीराम है. जिसे गांजा तस्करी के आरोप में दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Prisoner absconding from Kawardha district hospital
फरार कैदी को पकड़ने की गई नाकाबंदी

कवर्धा : जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक विचाराधीन कैदी फरार हो (Prisoner absconding from Kawardha district hospital ) गया है. कैदी का नाम दुखीराम है. प्रहरियों की लापरवाही के कारण कैदी सुबह साढ़े 4 बजे भाग गया. इस बात की जानकारी प्रहरी संदीप कश्यप ने जेलर को दी. जिसके बाद पूरे शहर में नाकाबंदी कर कैदी की तलाश की जा रही है.

कवर्धा जिला अस्पताल से कैदी फरार

कैसे हुआ फरार : जेलर के मुताबिक कैदी दुखीराम ने शनिवार शाम को सीने में दर्द की शिकायत की. पहले कैदी का प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन राहत नहीं मिलने के कारण जेल प्रबंधन ने उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया. जनरल वार्ड में कैदी का इलाज चल रहा था. कैदी की निगरानी के लिए तीन शिफ्ट में प्रहरियों की ड्यूटी लगाई गई थी. इसी दौरान सुबह करीब 4 बजे प्रहरी संदीप कश्यप फ्रेश होने के लिए बाथरूम (Sentinel negligence in Kawardha district hospital) गया. उस समय कैदी सो रहा था. लेकिन वापस लौटने पर वो अपने बेड पर नहीं मिला. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें- कवर्धा के बोड़ला पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

4 मार्च को हुआ था गिरफ्तार : कैदी दुखीराम को पुलिस ने 4 मार्च 2022 को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. जिसमें से इसके दो साथी अब भी जेल में बंद हैं. कवर्धा पुलिस को शक है कि फरार होने के बाद कैदी ओडिशा अपने गांव जा सकता है. लिहाजा पुलिस की टीमें ओडिशा रवाना कर दी गईं हैं. फिलहाल अब तक कैदी को लेकर किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

कवर्धा : जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक विचाराधीन कैदी फरार हो (Prisoner absconding from Kawardha district hospital ) गया है. कैदी का नाम दुखीराम है. प्रहरियों की लापरवाही के कारण कैदी सुबह साढ़े 4 बजे भाग गया. इस बात की जानकारी प्रहरी संदीप कश्यप ने जेलर को दी. जिसके बाद पूरे शहर में नाकाबंदी कर कैदी की तलाश की जा रही है.

कवर्धा जिला अस्पताल से कैदी फरार

कैसे हुआ फरार : जेलर के मुताबिक कैदी दुखीराम ने शनिवार शाम को सीने में दर्द की शिकायत की. पहले कैदी का प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन राहत नहीं मिलने के कारण जेल प्रबंधन ने उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया. जनरल वार्ड में कैदी का इलाज चल रहा था. कैदी की निगरानी के लिए तीन शिफ्ट में प्रहरियों की ड्यूटी लगाई गई थी. इसी दौरान सुबह करीब 4 बजे प्रहरी संदीप कश्यप फ्रेश होने के लिए बाथरूम (Sentinel negligence in Kawardha district hospital) गया. उस समय कैदी सो रहा था. लेकिन वापस लौटने पर वो अपने बेड पर नहीं मिला. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें- कवर्धा के बोड़ला पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

4 मार्च को हुआ था गिरफ्तार : कैदी दुखीराम को पुलिस ने 4 मार्च 2022 को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. जिसमें से इसके दो साथी अब भी जेल में बंद हैं. कवर्धा पुलिस को शक है कि फरार होने के बाद कैदी ओडिशा अपने गांव जा सकता है. लिहाजा पुलिस की टीमें ओडिशा रवाना कर दी गईं हैं. फिलहाल अब तक कैदी को लेकर किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Last Updated : Apr 26, 2022, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.