कवर्धा: ग्राम पंचायत रुसे में नए स्कूल भवन निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है. अपनी इस मांग को लेकर सैकड़ों पालक और शाला विकास समिति के लोग कलेक्टर कार्यालय (Hundreds of parents reached collectorate kawardha) पहुंचे. पालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर नए भवन निर्माण की मांग रखी है. पालकों ने चेतावनी भी दी है कि जल्द ही स्कूल भवन नहीं बनाया गया. तो वे बच्चों के साथ कलेक्टर कार्यालय मे धरना प्रदर्शन करेंगे.
क्या है पूरा मामला: कवर्धा जिले के ग्राम पंचायत रुसे की प्रथमिक शाला का मामला है. कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के पढ़ने वाले 174 बच्चे इस दो कमरे के स्कूल में अपना भविष्य गढ़ रहे हैं. ग्राम रुसे मे संचालित वर्षों पुरानी प्रथमिक शाला का भवन देख रेख के अभाव में जर्जर हो चुकी थी. जिससे कोई अनहोनी घटना ना घटित हो, इसलिए प्रशासन ने जर्जर स्कूल भवन को डिस्मेंटल कर दिया. प्रशासन ने जल्द ही नये भवन निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया. तब से स्कूल में अध्यनरत बच्चों को दो कमरे के अतरिक्त भवन में पढ़ाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कवर्धा में तेज रफ्तार बाइक सवार बिजली खंबे से टकराया, मौके पर मौत
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीण: स्कूल भवन को डिस्मेंटल करने के 10 माह बाद भी नये स्कूल भवन निर्माण नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नये स्कूल भवन निर्माण को लेकर शासन और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. ना ही अब तक कोई राशि स्वीकृत हुई है. इससे नाराज ग्रामीण व शाला विकास समिति के सदस्य आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. कवर्धा कलेक्टर से जल्द स्कूल भवन निर्माण की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरु नहीं किया गया, तो सभी बच्चों को लेकर उनके पालक कलेक्टर कार्यालय में बैठ कर धरना प्रदर्शन करेंगे.