कवर्धा: जिला प्रशासन ने खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है. खनिज विभाग ने अवैध खनन में लगे 5 वाहन जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही वाहन मलिकों पर 1 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका है. कार्रवाई के बाद खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें- कवर्धा: पुलिस का आइडिया आया काम, गोलीकांड के फरार आरोपी गिरफ्तार
जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. इसकी शिकायत लगातार कलेक्टर से की जा रही थी. कलेक्टर के निर्देश पर जिला खनिज विभाग ने शक्रवार को जिला मुख्यालय से लगे लालपुर खार में अवैध मुरुम खनन के रहे 5 वाहनों को जब्त कर लिया है. सभी गाड़ियां पुलिस को सुपुर्द कर दी गई हैं. वाहन मालिकों पर 1 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया है.
5 वाहनों पर लगा जुर्माना
खनिज इंस्पेक्टर रोहित साहू ने बताया कि जिले में लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को लालपुर खार में छापेमार कार्रवाई की गई. मुरुम खनन में लगे 5 वाहनों को जब्त कर जुर्माना लगाया गया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी.