कवर्धा: लॉकडाउन के दौरान पंडरिया पुलिस ने गोपीबंद पारा में छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों से पुलिस ने 24 हजार 510 रुपए बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
पंडरिया पुलिस को लगातार गोपीबंद पारा में जुआ, सट्टा खेलने की जानकारी मिल रही थी. जिसपर पंडरिया टीआई अनिल शर्मा ने नगर में मुखबिर लगाकर कई जगहों पर नजर रखने के आदेश दिए थे. मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पंडरिया पुलिस ने टीम बनाकर गोपीबंदपारा में छापेमार कार्रवाई की और 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से 24 हजार 510 रुपए बरामद किए.
पढ़ें- कवर्धा: गन्ना किसानों को मिली डबल खुशी, खाते में बोनस के साथ पहुंची गन्ना की भुगतान राशि
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट, महामारी अधिनियम और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया है.