जगदलपुर : बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर बस्तर में भी देखने को मिल रहा (Effect of Bay of Bengal on Bastar) है. बस्तर में बीते तीन-चार दिनों से लगातार आसमान में काले बादल छाए होने के साथ ही सुबह से तेज हवाएं चल रहीं हैं. इसके अलावा बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में बूंदाबांदी का दौर जारी है. इसी बीच बस्तर के मौसम वैज्ञानिक ने आने वाले दिनों में दक्षिण बस्तर में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही यह भी बताया कि घने बादल छाए होने की वजह से बस्तरवासियों को चिलचिलाती धूप से निजात मिल रही है.
किसानों की बढ़ेगी चिंता : बस्तर में तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिससे बस्तरवासियों को गर्मी से राहत मिली है. इधर बस्तर में कुछ दिनों पूर्व ही तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी थी. और बस्तर के कई किसानों का फसल बेमौसम बारिश की वजह से बर्बाद हो चुकी है. लिहाजा अब एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से होने वाली बारिश ने भी किसानों की चिंता बढ़ा (Difficult for farmers in Bastar division ) दी है.