जगदलपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय अपने तीन दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे हुए हैं. गुरुवार को अपने प्रवास के दूसरे दिन दंतेवाड़ा जिले का दौरा करने से पहले उन्होंने शहर के बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने 22 जनवरी को होने वाले किसान धरना को लेकर मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने इस आंदोलन में पूरे बस्तर जिले के किसानों को भाजपा के साथ जुटने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष ने धान खरीदी नीति को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश के खरीदी केंद्रों में हो रहे बार दानों की कमी को लेकर राज्य सरकार की लापरवाही बताया.
पढ़ें- बीजेपी के प्रस्तावित आंदोलन पर सीएम भूपेश बघेल की चुटकी
कांग्रेस कर रही ओझी राजनीति
विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रसाद नड्डा पर किए जा रहे तीखे टीका टिप्पणी को लेकर कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व मिटने की कगार पर है, इसलिए इस तरह की ओछी राजनीति कर रहे हैं. एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना मर्यादाहीन है और सोशल मीडिया के साथ-साथ मुख्यमंत्री द्वारा बयानबाजी करना अशोभनीय है और इससे कांग्रेसी की संस्कृति साफ झलकती है.
पुरंदेश्वरी का हो सकता है जल्द बस्तर दौरा
जगत प्रसाद नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही छत्तीसगढ़ में 3 दिन के प्रवास पर रहेंगे. हालांकि अभी तिथि तय नहीं हो पाई है, लेकिन जल्द ही उनका छत्तीसगढ़ का दौरा बन रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी भी आने वाले दिनों में जल्द ही बस्तर का भी दौरा करने वाली हैं. उन्होंने 1 महीने में दो बार छत्तीसगढ़ का दौरा किया है और ऐसे में इस बार जल्द ही वे बस्तर का भी दौरा करने वाले हैं.
एटीएम का काम कर रही भूपेश सरकार
एक सवाल पर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि राज्य की भूपेश सरकार केंद्र के कांग्रेस पार्टी के लिए एटीएम का काम कर रही है. यहां की भूपेश सरकार कांग्रेस के बड़े नेताओं के लिए पूरी एटीएम बन चुकी है. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों पर प्रमाण देने की जरूरत नहीं है यह जगजाहिर है.