ETV Bharat / city

केंद्र की कांग्रेस पार्टी के लिए एटीएम का काम कर रही भूपेश सरकार: विष्णुदेव साय - Vishnudev Sai in Jagdalpur

जगदलपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय तीन दिन के प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे. जहां वे छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की भूपेश सरकार केंद्र के कांग्रेस पार्टी के लिए एटीएम का काम कर रही है.

Vishnudev Sai said Bhupesh Sarkar is working as an ATM for the Congress party
विष्णुदेव साय
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 5:48 PM IST

जगदलपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय अपने तीन दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे हुए हैं. गुरुवार को अपने प्रवास के दूसरे दिन दंतेवाड़ा जिले का दौरा करने से पहले उन्होंने शहर के बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने 22 जनवरी को होने वाले किसान धरना को लेकर मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने इस आंदोलन में पूरे बस्तर जिले के किसानों को भाजपा के साथ जुटने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष ने धान खरीदी नीति को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश के खरीदी केंद्रों में हो रहे बार दानों की कमी को लेकर राज्य सरकार की लापरवाही बताया.

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय
विष्णुदेव साय ने नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के मुद्दे पर कहा कि वह भी बस्तर के जनता के समर्थन में हैं. उन्होंने कहा कि बस्तर की जनता की भावनाओं को देखते हुए वे केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस प्लांट का निजीकरण नहीं किए जाने की मांग करेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री रहने के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट का निरीक्षण किया था और इस दौरान विनिवेशीकरण की बात सामने आई थी. ऐसे में उन्होंने इसका समर्थन नहीं किया था और आने वाले दिनों में भी वे केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इसके डिमर्जर नहीं किये जाने की मांग करेंगे.

पढ़ें- बीजेपी के प्रस्तावित आंदोलन पर सीएम भूपेश बघेल की चुटकी


कांग्रेस कर रही ओझी राजनीति
विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रसाद नड्डा पर किए जा रहे तीखे टीका टिप्पणी को लेकर कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व मिटने की कगार पर है, इसलिए इस तरह की ओछी राजनीति कर रहे हैं. एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना मर्यादाहीन है और सोशल मीडिया के साथ-साथ मुख्यमंत्री द्वारा बयानबाजी करना अशोभनीय है और इससे कांग्रेसी की संस्कृति साफ झलकती है.

पुरंदेश्वरी का हो सकता है जल्द बस्तर दौरा
जगत प्रसाद नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही छत्तीसगढ़ में 3 दिन के प्रवास पर रहेंगे. हालांकि अभी तिथि तय नहीं हो पाई है, लेकिन जल्द ही उनका छत्तीसगढ़ का दौरा बन रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी भी आने वाले दिनों में जल्द ही बस्तर का भी दौरा करने वाली हैं. उन्होंने 1 महीने में दो बार छत्तीसगढ़ का दौरा किया है और ऐसे में इस बार जल्द ही वे बस्तर का भी दौरा करने वाले हैं.

एटीएम का काम कर रही भूपेश सरकार
एक सवाल पर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि राज्य की भूपेश सरकार केंद्र के कांग्रेस पार्टी के लिए एटीएम का काम कर रही है. यहां की भूपेश सरकार कांग्रेस के बड़े नेताओं के लिए पूरी एटीएम बन चुकी है. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों पर प्रमाण देने की जरूरत नहीं है यह जगजाहिर है.

जगदलपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय अपने तीन दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे हुए हैं. गुरुवार को अपने प्रवास के दूसरे दिन दंतेवाड़ा जिले का दौरा करने से पहले उन्होंने शहर के बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने 22 जनवरी को होने वाले किसान धरना को लेकर मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने इस आंदोलन में पूरे बस्तर जिले के किसानों को भाजपा के साथ जुटने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष ने धान खरीदी नीति को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश के खरीदी केंद्रों में हो रहे बार दानों की कमी को लेकर राज्य सरकार की लापरवाही बताया.

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय
विष्णुदेव साय ने नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के मुद्दे पर कहा कि वह भी बस्तर के जनता के समर्थन में हैं. उन्होंने कहा कि बस्तर की जनता की भावनाओं को देखते हुए वे केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस प्लांट का निजीकरण नहीं किए जाने की मांग करेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री रहने के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट का निरीक्षण किया था और इस दौरान विनिवेशीकरण की बात सामने आई थी. ऐसे में उन्होंने इसका समर्थन नहीं किया था और आने वाले दिनों में भी वे केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इसके डिमर्जर नहीं किये जाने की मांग करेंगे.

पढ़ें- बीजेपी के प्रस्तावित आंदोलन पर सीएम भूपेश बघेल की चुटकी


कांग्रेस कर रही ओझी राजनीति
विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रसाद नड्डा पर किए जा रहे तीखे टीका टिप्पणी को लेकर कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व मिटने की कगार पर है, इसलिए इस तरह की ओछी राजनीति कर रहे हैं. एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना मर्यादाहीन है और सोशल मीडिया के साथ-साथ मुख्यमंत्री द्वारा बयानबाजी करना अशोभनीय है और इससे कांग्रेसी की संस्कृति साफ झलकती है.

पुरंदेश्वरी का हो सकता है जल्द बस्तर दौरा
जगत प्रसाद नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही छत्तीसगढ़ में 3 दिन के प्रवास पर रहेंगे. हालांकि अभी तिथि तय नहीं हो पाई है, लेकिन जल्द ही उनका छत्तीसगढ़ का दौरा बन रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी भी आने वाले दिनों में जल्द ही बस्तर का भी दौरा करने वाली हैं. उन्होंने 1 महीने में दो बार छत्तीसगढ़ का दौरा किया है और ऐसे में इस बार जल्द ही वे बस्तर का भी दौरा करने वाले हैं.

एटीएम का काम कर रही भूपेश सरकार
एक सवाल पर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि राज्य की भूपेश सरकार केंद्र के कांग्रेस पार्टी के लिए एटीएम का काम कर रही है. यहां की भूपेश सरकार कांग्रेस के बड़े नेताओं के लिए पूरी एटीएम बन चुकी है. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों पर प्रमाण देने की जरूरत नहीं है यह जगजाहिर है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.