नारायणपुर : नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के पुलिस कैम्प कड़ेमेटा से शनिवार सुबह जिला बल एवं डीआरजी की पुलिस पार्टी एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी. भटबेड़ा और कड़ेमेटा के मध्य जंगल में एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छिप रहा था. जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा. पुलिस को पहले व्यक्ति ने गोलमोल जवाब दिया. इसके बाद जब मनोवैज्ञानिक तरीके से उससे पूछताछ की गई. तो पता चला पकड़ा गया व्यक्ति जनताना सरकार का अध्यक्ष जयसिंह मंडावी है.
कई वारदातों में था शामिल : जयसिंह ने बताया कि वो कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है. जिसमे 2020 में कड़ेमेटा कैम्प अटैक, बोदली-मालेवाही रोड में आई.ई.डी. लगाकर बोलेरो वाहन को विस्फोट करने की घटना और बोदली-मालेवाही रोड में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल था. आरोपी ने पुलिस को जंगल में छिपाए गए हथियार की जानकारी भी (Naxalite arrested in Narayanpur) दी.
ये भी पढ़ें- एक लाख का इनामी नक्सली मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार, कई वारदातों में था शामिल
पुलिस ने बरामद किए हथियार : जयसिंह मंडावी की निशानदेही पर एसपी सदानंद कुमार ने टीम को बोदली के जंगलों में रवाना किया. जहां पर टीम ने जयसिंह के बताए गए स्थान से जमीन में गाड़े गए 8 नग भरमार को बरामद(Eight guns recovered from Bodli forests) किया. आरोपी बोदली दंतेवाड़ा क्षेत्र का निवासी है. जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.