जगदलपुर : छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम जाने वाले सड़क मार्ग पर ओडिशा के कोरापुट में लैंड स्लाइड (Land slide in Odisha Koraput) होने की खबर है. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ -ओडिशा-विशाखापट्टनम मार्ग बाधित हुआ है. ओडिशा प्रशासन मौके पर पहुंचकर मलबा हटा रहा है. कोरापुट के कलेक्टर ने बस्तर कलेक्टर (
Bastar Collector Rajat Bansal) को इस बात की जानकारी दी है. ताकि स्थानीय प्रशासन इस रास्ते का इस्तेमाल करने वाले लोगों को पहले से ही आगह कर दे.
क्यों हुआ लैंड स्लाइड : बताया जा रहा है कि, तेज बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ (Land slide due to heavy rains in Odisha)है. यह सड़क मार्ग बस्तर को सीधे ओडिशा होते हुए आंध्र प्रदेश के लिए जोड़ता है. ज्यादातर लोग यहां से विशाखापट्टनम के लिए आवाजाही करते हैं. रोजाना कई यात्री बसें भी इस रूट से गुजरती है.कई तरह के कामों के लिए गांवों से लोग विशाखापट्टनम शहर की ओर जाते हैं. ऐसे में सड़क मार्ग बाधित होने से शनिवार का पूरा दिन आवाजाही ठप रहने की संभावना है.शाम तक मलबा साफ किए जाने की उम्मीद है.
अब कैसे जाएंगे लोग : अब विशाखापट्टनम जाने वाले लोगों के लिए दूसरे मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. जिसमें सिमलीगुड़ा-अरकू-विशाखापट्टनम मार्ग (Road opened via Simliguda Araku way) खुला है. राहगीर इस रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. रूट को डायवर्ट किया गया है. लोगों की सुविधा के लिए जवान तैनात रहेंगे जो आने-जाने वाले लोगों को दूसरे मार्ग का इस्तेमाल करने की जानकारी देते रहेंगे.