ETV Bharat / city

ई कॉमर्स कंपनियों के नाम पर जगदलपुर में ठगी, पुलिस गिरफ्त में आरोपी

jagdalpur crime news ई कॉमर्स साइट में नौकरी के नाम पर जगदलपुर में ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

jagdalpur police station area
फ्लिपकार्ट में नौकरी के नाम पर जगदलपुर में ठगी
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 8:28 PM IST

जगदलपुर : ई कॉमर्स कंपनी का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया (fraud in the name of flipkart job on jagdalpur) है.जिसके कब्जे से 20 हजार रुपए नकद, 2100 प्रति विज्ञापन का पम्पलेट और 3 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. वहीं आरोपी के खाते में ठगी का जमा राशि 2 लाख 97 हजार 700 रुपए होल्ड (jagdalpur police station area) हैं.

कैसे की थी ठगी : जानकारी देते हुए जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि ''ई कॉमर्स कंपनी में भर्ती के लिए पाम्पलेट को शहर के अलग-अलग जगहों पर चिपकाकर प्रचार प्रसार किया जाता था. जिसमें ई कॉमर्स के मैनेजर, डिलीवरी ब्वॉय, सुपरवाइजर, ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट पदों पर भर्ती होकर योग्यता अनुसार सैलेरी देने का झांसा आरोपी दिया करता था.इसके बाद कंपनी में जॉब कार्ड, आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर राशि लिया करता था.''

ई कॉमर्स कंपनियों के नाम पर जगदलपुर में ठगी

ये भी पढ़ें- बस्तर में पुष्पा फिल्म की तर्ज पर लकड़ी की तस्करी

कितने रुपए लेता था आरोपी : जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार (Jagdalpur CSP Hemsagar Sidar) के मुताबिक ''आरोपी प्रति युवक-युवतियों से फोन पे, पेटीएम ऐप से 3900 रुपये अपने खाते में जमा करवाता था. ठगी के पीड़ित जगदलपुर, कोंडागांव, रायपुर, दुर्ग, बालोद निवासियों की शिकायत करने पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को बेमेतरा पुलिस के साथ समन्वय करके घेराबंदी कर बेमेतरा से धर दबोचा.आरोपी विप्लव पांडे अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश का निवासी है.आरोपी ने युवक-युवतियों से ठगी करने का आरोप स्वीकार किया है. जिसके बाद आरोपी विप्लव पांडे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया (jagdalpur crime news) है.''

जगदलपुर : ई कॉमर्स कंपनी का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया (fraud in the name of flipkart job on jagdalpur) है.जिसके कब्जे से 20 हजार रुपए नकद, 2100 प्रति विज्ञापन का पम्पलेट और 3 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. वहीं आरोपी के खाते में ठगी का जमा राशि 2 लाख 97 हजार 700 रुपए होल्ड (jagdalpur police station area) हैं.

कैसे की थी ठगी : जानकारी देते हुए जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि ''ई कॉमर्स कंपनी में भर्ती के लिए पाम्पलेट को शहर के अलग-अलग जगहों पर चिपकाकर प्रचार प्रसार किया जाता था. जिसमें ई कॉमर्स के मैनेजर, डिलीवरी ब्वॉय, सुपरवाइजर, ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट पदों पर भर्ती होकर योग्यता अनुसार सैलेरी देने का झांसा आरोपी दिया करता था.इसके बाद कंपनी में जॉब कार्ड, आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर राशि लिया करता था.''

ई कॉमर्स कंपनियों के नाम पर जगदलपुर में ठगी

ये भी पढ़ें- बस्तर में पुष्पा फिल्म की तर्ज पर लकड़ी की तस्करी

कितने रुपए लेता था आरोपी : जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार (Jagdalpur CSP Hemsagar Sidar) के मुताबिक ''आरोपी प्रति युवक-युवतियों से फोन पे, पेटीएम ऐप से 3900 रुपये अपने खाते में जमा करवाता था. ठगी के पीड़ित जगदलपुर, कोंडागांव, रायपुर, दुर्ग, बालोद निवासियों की शिकायत करने पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को बेमेतरा पुलिस के साथ समन्वय करके घेराबंदी कर बेमेतरा से धर दबोचा.आरोपी विप्लव पांडे अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश का निवासी है.आरोपी ने युवक-युवतियों से ठगी करने का आरोप स्वीकार किया है. जिसके बाद आरोपी विप्लव पांडे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया (jagdalpur crime news) है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.