सुकमा: इसी महीने की 8 तारीख को भेजी थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर नक्सलियों के द्वारा लगाए गए पर्चे के साथ आईईडी ब्लास्ट में युवक की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. आदिवासी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस जवानों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि मृतक युवक देवा सोढ़ी को पुलिस के जवानों ने ही जबरन अपशब्द कहते हुए पर्चा उठाने के लिए भेजा था. इस पूरे मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाए आरोप
सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया ने ईटीवी भारत को बताया कि 20 जनवरी मृतक देवा सोढ़ी के पिता को पुलिस वाले उठाकर ले गए. वहीं 7 फरवरी को भेजी थाना क्षेत्र के इसी गांव से पुलिस ने चार लोगों को भी हिरासत में रखा था. बोधराजपदर के ग्रामीण लगातार चारों को छुड़ाने के लिए पुलिस से मिन्नतें कर रहे थे.
पुलिस पर लगाए आरोप
थाने में तैनात पुलिस जवानों द्वारा अधिकारी नहीं होने की बात कहकर ग्रामीणों को लौटा दिया जाता था. इस बीच थाने से खबर दी गई कि गांव के सभी ग्रामीण थाने आ जाएंगे, तो उन चार लोगों को रिहा कर दिया जाएगा. इसके बाद सभी ग्रामीण एक ट्रैक्टर में बैठकर भेज्जी आ रहे थे.
नक्सलियों ने फेंका था पर्चा
इस दौरान रास्ते मे नक्सलियों द्वारा पर्चे फेंके गए थे. गांव का पटेल पोडियम गंगा अपनी साइकल से आ रहा था. भेज्जी थाना से पूर्व एक किराने की दुकान में दो पुलिसकर्मियों के देखकर मृतक देवा सोढ़ी और पटेल पोडियम गंगा रुक गए और नक्सलियों द्वारा फेंके पर्चे की सूचना दी.
बेला भाटिया ने लगाए आरोप
बेला भाटिया ने बताया कि पर्चे की सूचना देने के बाद पुलिस जवानों ने ग्रामीणों को ही पर्चा लाने को कहा. इस पर दोनों ग्रामीणों ने पर्चा लाने से इंकार कर दिया. इस बात से नाराज पुलिस जवानों ने दोनों ग्रामीणों को अपशब्द कहते हुए जबरन पर्चा उठाने भेज दिया. इस दौरान पटेल पोडियम गंगा शौच के लिए रूक गया और देवा सोढ़ी पर्चा उठाने लगा. इस दौरान पर्चे के पास प्लांट किया हुआ बम ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से देवा सोढ़ी की मौत हो गई.
दोषी पुलिसकर्मियों पर हो आपराधिक मामला दर्ज
बेला भाटिया ने बताया कि इस मामले को लेकर वे सुकमा पुलिस अधीक्षक डीएस मरावी से मिले हैं और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सुकमा एसपी भी गंभीर है और दोनों पुलिस जवानों को लाइन अटैच करने की बात कही है.