ETV Bharat / city

विदेश से दुर्ग आए 208 में 28 लोग लापता, कोविड संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - कोरोना का लक्षण

कोरोना का न्यू वेरिएंट ओमिक्रोन के आने से देश में हड़कंप मचा हुआ है. सरकार इस नए वेरिएंट पर नजर बनाए हुए है. विदेश यात्रा (foreign travel) से भारत लौटे लोगों की पहचान (Identification of people who returned to India) की जा रही है. उन पर खासा नजर रखा जा रहा है. दुर्ग स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन (Health Department and District Administration) की पैनी निगाह ऐसे लोगों पर टिक गई है. इसी बीच 28 लोगों के लापता हो जाने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है,

28 people who came from abroad missing in Durg
दुर्ग में विदेश से आए 28 लोग लापता
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 4:38 PM IST

दुर्गः कोरोना का न्यू वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona's new variant Omicron) के आने से देश में हड़कंप मचा हुआ है. सरकार इस नए वेरिएंट पर नजर बनाए हुए है. जो भी लोग विदेश यात्रा से भारत लौट रहे हैं, उन पर खासा नजर रखा जा रहा है. दुर्ग जिले की बात करें तो अब तक 208 लोग विदेश से आ चुके हैं.

जिनमें से स्वास्थ विभाग ने 154 लोगों को पता लगा कर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की नसीहत (Advice to stay in home isolation) दी है. साथ ही विभाग 28 लोगों को अब भी खोज नहीं पाया है. 28 लोगों के नाम और नंबर गलत होने की वजह से उन्हें अब तक नहीं खोजा जा सका है. विभाग उनकी खोजबीन कर रहा है. विभाग ने बताया कि कुछ लोगों में कोरोना का लक्षण (symptoms of corona) पाया गया है. 11 लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

विदेश से आए 11 लोगों में सर्दी-खांसी की शिकायत (cold-cough complaint) थी. जिला स्वास्थ्य विभाग ने इन 11 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा. रिपोर्ट आने का इंतजार है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की बात की जाए तो देश में अब तक ओमिक्रोन के 23 मरीज मिल चुके हैं. इसमें महाराष्ट्र में 10 मरीज मिलने की पुष्टि किया गया है. महाराष्ट्र का सीमावर्ती राज्य होने के कारण छत्तीसगढ़ में ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है.

छत्तीसगढ़ में भी ओमीक्रोन से दहशत, ऑनलाइन क्लास की डिमांड कर रहे पैरेंट्स

कलेक्टर ने कहा-नहीं किसी मरीज में ओमिक्रोन की पुष्टि

दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कहा हमारे यहां ओमिक्रोन मरीज की एक भी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि कुछ लोग दूसरे राज्य से और विदेशों से आ रहे हैं. उस पर हमारी टीम नजर बनाए हुए है. उन्हें होम आइसोलेशन पर रखा गया है. साथ ही जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं, उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज जा रहा है.

एक सप्ताह में जिले में कोरोना की स्थिति

तिथिटेस्टपॉजिटिव मरीजडिस्चार्ज मरीजमौत
1 दिसंबर10023 080
2 दिसंबर11078 000
3 दिसंबर10247 00 0
4 दिसंबर10594000
5 दिसंबर397 2000
6 दिसंबर1366 5 130

दुर्गः कोरोना का न्यू वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona's new variant Omicron) के आने से देश में हड़कंप मचा हुआ है. सरकार इस नए वेरिएंट पर नजर बनाए हुए है. जो भी लोग विदेश यात्रा से भारत लौट रहे हैं, उन पर खासा नजर रखा जा रहा है. दुर्ग जिले की बात करें तो अब तक 208 लोग विदेश से आ चुके हैं.

जिनमें से स्वास्थ विभाग ने 154 लोगों को पता लगा कर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की नसीहत (Advice to stay in home isolation) दी है. साथ ही विभाग 28 लोगों को अब भी खोज नहीं पाया है. 28 लोगों के नाम और नंबर गलत होने की वजह से उन्हें अब तक नहीं खोजा जा सका है. विभाग उनकी खोजबीन कर रहा है. विभाग ने बताया कि कुछ लोगों में कोरोना का लक्षण (symptoms of corona) पाया गया है. 11 लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

विदेश से आए 11 लोगों में सर्दी-खांसी की शिकायत (cold-cough complaint) थी. जिला स्वास्थ्य विभाग ने इन 11 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा. रिपोर्ट आने का इंतजार है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की बात की जाए तो देश में अब तक ओमिक्रोन के 23 मरीज मिल चुके हैं. इसमें महाराष्ट्र में 10 मरीज मिलने की पुष्टि किया गया है. महाराष्ट्र का सीमावर्ती राज्य होने के कारण छत्तीसगढ़ में ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है.

छत्तीसगढ़ में भी ओमीक्रोन से दहशत, ऑनलाइन क्लास की डिमांड कर रहे पैरेंट्स

कलेक्टर ने कहा-नहीं किसी मरीज में ओमिक्रोन की पुष्टि

दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कहा हमारे यहां ओमिक्रोन मरीज की एक भी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि कुछ लोग दूसरे राज्य से और विदेशों से आ रहे हैं. उस पर हमारी टीम नजर बनाए हुए है. उन्हें होम आइसोलेशन पर रखा गया है. साथ ही जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं, उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज जा रहा है.

एक सप्ताह में जिले में कोरोना की स्थिति

तिथिटेस्टपॉजिटिव मरीजडिस्चार्ज मरीजमौत
1 दिसंबर10023 080
2 दिसंबर11078 000
3 दिसंबर10247 00 0
4 दिसंबर10594000
5 दिसंबर397 2000
6 दिसंबर1366 5 130
Last Updated : Dec 7, 2021, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.