दुर्ग: दुर्ग में अब अपराधियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के साई नगर में दो दिन पहले हुए रंजीत सिंह के हत्या के मामले में शामिल भाजयुमो के महामंत्री लोकेश पांडेय के तीन दुकानों को पुलिस ने सील कर दिया गया है. साथ ही आरोपी के द्वारा दुकान के बाहर किये गये अवैध कब्जे को भी बुलडोजर से ढहा दिया गया है. दुर्ग पुलिस का कहना है कि पुलिस और कानून का भय अपराधियों में बना रहे, इसलिए ये कार्रवाई की गई हैं. (bhilai nigam action on accused of murder )
हत्या करके अस्पताल के बाहर फेंका था शव: शनिवार रात साई नगर कैंप 1 में रहने वाले रंजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. सफेद रंग की कार में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने रंजीत सिंह को बेस बॉल के डंडे व चाकू से मारकर हत्या की और शव को सुपेला शास्त्री अस्पताल के पास फेंककर भाग गए थे. इस हत्या के मामले में अब तक पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लिया है. हत्या में शामिल भाजपा नेता लोकेश पाण्डेय व अन्य एक आरोपी फरार है. जिसकी पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है. इस हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने सात आरोपियों को हत्या का आरोपी बनाया है. (Youth murdered in Bhilai cantonment)
Bhilai Crime News: पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या आरोपी की तलाश
पुलिस का खौफ बनाने आरोपी की दुकान पर चलाया बुलडोजर: अपराधियों के मन में डर पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाने की परंपरा अब छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देने लगी है. सोमवार को भिलाई से इसकी शुरुआत भी हो गई. रामनगर क्षेत्र में भाजयुमो के महामंत्री लोकेश पांडेय की दुकान के बाहर किये गये अवैध अतिक्रमण को दुर्ग पुलिस ने नगर निगम की मदद से बुलडोजर चलाया. साथ ही आरोपी के साई प्लास्टिक के नाम संचालित तीन दुकानों को भी सील कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार इसी दुकान में दो दिन पहले मृतक रंजीत सिंह की हत्या की योजना तैयार की गई थी. इसी दुकान से पुलिस ने हथियार भी जब्त किया था. मामले में सात लोगों के साथ भाजपा नेता लोकेश पांडेय भी शामिल था. फिलहाल लोकेश पांडेय फरार है.
दुर्ग शहर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि "दो दिन पहले छावनी क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उनमें से एक आरोपी लोकेश पांडे अभी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. दुर्ग पुलिस ने नगर निगम की मदद से हत्या के आरोपी भाजपा नेता लोकेश पांडे के दुकान पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया है. कार्रवाई करने के पीछे दुर्ग पुलिस का यह उद्देश्य है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे."