ETV Bharat / city

भिलाई में नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान - suicide cases in bhilai

भिलाई में 9वीं में पढ़ने वाली स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी. माता पिता का तलाक होने के बाद नाबालिग अपने पिता के साथ रहती थी. रविवार दोपहर छात्रा ने घर में खुदकुशी कर ली. Bhilai crime news

minor girl died by suicide in Bhilai
रिसाली प्रगति नगर में छात्रा ने खुदकुशी
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 8:07 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:32 AM IST

दुर्ग: भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र के रिसाली प्रगति नगर में छात्रा ने खुदकुशी देकर जान दे दी. घटना रविवार की है. नाबालिग छात्रा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर नेवई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है. नेवई टीआई ममता शर्मा ने बताया "प्रगति नगर रिसाली निवासी नाबालिग छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका अपने पिता के साथ रहती थी. उसके पिता बीएसपी में ठेकेदारी में सुपरवाइजर का काम करते हैं. रविवार को उसके पिता काम पर गए हुए थे. इसी दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया. दोपहर में तीन बजे उसके पिता जब घर पहुंचे तो बेटी की लाश फंदे पर झूल रही थी. मृतका के माता और पिता का तलाक हो चुका है वो अपने पिता के साथ ही रहती थी. नवमीं का छात्रा थी. पुलिस जांच कर रही है.

(minor girl died by suicide in Bhilai )

पिता ने दोनों बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, खुद कीटनाशक पीकर की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ में खुदकुशी के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है. आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में हर रोज 20 लोग खुदकुशी कर रहे हैं. इसके पीछे पारिवारिक और मानसिक कारण सामने आ रहे हैं. बीते दिनों राजनांदगाव के एक व्यापारी पुत्र ने डिप्रेशन में खुदकुशी कर ली थी. संपन्न घरों के लोग भी मानसिक कारणों से खुदकुशी जैसे घातक कदम को उठा रहे हैं.

पिछले 4 सालों में राजधानी में हुए सुसाइड के मामले

वर्षलड़कालड़की
2019521190
2020560200
2021545189
2022265135

राजधानी रायपुर में पिछले साढ़े 3 सालों में 2600 से ज्यादा लोगों ने सुसाइड किया है. इसमें 54 प्रतिशत यानी 1400 युवक-युवतियों ने जान दी है. उनकी ऐज 20 से 30 साल के बीच की है. इसमें सबसे ज्यादा फांसी लगाने की घटनाएं सामने आई है.

दुर्ग: भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र के रिसाली प्रगति नगर में छात्रा ने खुदकुशी देकर जान दे दी. घटना रविवार की है. नाबालिग छात्रा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर नेवई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है. नेवई टीआई ममता शर्मा ने बताया "प्रगति नगर रिसाली निवासी नाबालिग छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका अपने पिता के साथ रहती थी. उसके पिता बीएसपी में ठेकेदारी में सुपरवाइजर का काम करते हैं. रविवार को उसके पिता काम पर गए हुए थे. इसी दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया. दोपहर में तीन बजे उसके पिता जब घर पहुंचे तो बेटी की लाश फंदे पर झूल रही थी. मृतका के माता और पिता का तलाक हो चुका है वो अपने पिता के साथ ही रहती थी. नवमीं का छात्रा थी. पुलिस जांच कर रही है.

(minor girl died by suicide in Bhilai )

पिता ने दोनों बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, खुद कीटनाशक पीकर की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ में खुदकुशी के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है. आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में हर रोज 20 लोग खुदकुशी कर रहे हैं. इसके पीछे पारिवारिक और मानसिक कारण सामने आ रहे हैं. बीते दिनों राजनांदगाव के एक व्यापारी पुत्र ने डिप्रेशन में खुदकुशी कर ली थी. संपन्न घरों के लोग भी मानसिक कारणों से खुदकुशी जैसे घातक कदम को उठा रहे हैं.

पिछले 4 सालों में राजधानी में हुए सुसाइड के मामले

वर्षलड़कालड़की
2019521190
2020560200
2021545189
2022265135

राजधानी रायपुर में पिछले साढ़े 3 सालों में 2600 से ज्यादा लोगों ने सुसाइड किया है. इसमें 54 प्रतिशत यानी 1400 युवक-युवतियों ने जान दी है. उनकी ऐज 20 से 30 साल के बीच की है. इसमें सबसे ज्यादा फांसी लगाने की घटनाएं सामने आई है.

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:32 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.