ETV Bharat / city

भिलाई में देवी मां की आराधना के साथ नशा मुक्ति संदेश, कोविड वैक्सीनेशन भी होगा - लाल मैदान पावर हाउस भिलाई

Navratri 2022 भिलाई पांच दशकों से नवरात्रि उत्सव मना रहे नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति दुर्गोत्सव समिति लाल मैदान पावर हाउस भिलाई में इस बार भी कुछ नया होगा. इस बार समिति द्वारा देवी आराधना के साथ ही नशामुक्ति का संदेश भी दिया जाएगा. लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करने पंडाल में विभिन्न झांकियां सजाई जा रही है. इस बार कोविड वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया जाएगा.

De-addiction message with the worship of Mother Goddess in Bhilai
भिलाई में देवी मां की आराधना के साथ नशा मुक्ति संदेश
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:00 PM IST

भिलाई: इस बार की नवरात्रा में भी नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति दुर्गोत्सव समिति खास आयोजन कर रही है. 26 सितंबर को सुबह 9 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. कलशयात्रा के बाद सुबह 11 बजे माता की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. इसके बाद 9 दिनों तक देवी मां की आराधना की जाएगी. इस दौरान विविध आयोजनों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन भी किया जाएगा. Navratri 2022

नशामुक्ति का संदेश: उत्सव में दर्शनार्थियों और भक्तजनों को न सिर्फ नशे से दूर रहने का संदेश देंगे बल्कि नशा मुक्ति थीम पर तैयार झाकियां आयोजन को और भी आकर्षक बनाएंगी. दुर्गा उत्सव के दौरान 26 सितंबर से 8 अक्टूबर तक कोविड 19 से बचने के लिए वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया जाएगा. अस्थि और किडनी रोग जांच शिविर भी लगाया जा रहा है, जहां नि:शुल्क जांच की सुविधा होगी.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022 नवरात्रि का धार्मिक महत्व क्या है आइए जानते हैं

यह होगा खास: उत्सव के दौरान प्रदेश भर से पधारने वाले दर्शनार्थियों को लाल मैदान में अखंड मनोकामना जोत देखने को भी मिलेगी. यहां पर 14 फीट की दिव्य मां भवानी प्रतिमा के दर्शन पूजन के अलावा एन्टी ड्रग झांकी, मिनी मेला, स्वास्थ्य शिविर, चौपाटी, भोग भंडारा, विशेष हवन, कन्या भोज और विशाल कवि सम्मेलन और विशेष 51 हस्तियों के सम्मान समारोह का लाभ मिलेगा.

पांच दशक से अनूठे आयोजन ने दिलाई पहचान: नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति दुर्गोत्सव समिति वर्ष 1971 से दुर्गोत्सव के दौरान अपने विशेष और अनूठे आयोजन के लिए इस्पात नगरी में अपनी विशेष पहचान रखती है. विश्व भर में बढ़ते नशा की समस्याओं पर मनमोहक झांकी के साथ ही इस वर्ष समिति नशा मुक्ति पर विशेष ध्यान देते हुए समाज को नशे से मुक्त करने का संकल्प लेकर 51वें वर्ष दुर्गोत्सव का विशाल आयोजन करने जा रही है.

भिलाई: इस बार की नवरात्रा में भी नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति दुर्गोत्सव समिति खास आयोजन कर रही है. 26 सितंबर को सुबह 9 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. कलशयात्रा के बाद सुबह 11 बजे माता की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. इसके बाद 9 दिनों तक देवी मां की आराधना की जाएगी. इस दौरान विविध आयोजनों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन भी किया जाएगा. Navratri 2022

नशामुक्ति का संदेश: उत्सव में दर्शनार्थियों और भक्तजनों को न सिर्फ नशे से दूर रहने का संदेश देंगे बल्कि नशा मुक्ति थीम पर तैयार झाकियां आयोजन को और भी आकर्षक बनाएंगी. दुर्गा उत्सव के दौरान 26 सितंबर से 8 अक्टूबर तक कोविड 19 से बचने के लिए वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया जाएगा. अस्थि और किडनी रोग जांच शिविर भी लगाया जा रहा है, जहां नि:शुल्क जांच की सुविधा होगी.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022 नवरात्रि का धार्मिक महत्व क्या है आइए जानते हैं

यह होगा खास: उत्सव के दौरान प्रदेश भर से पधारने वाले दर्शनार्थियों को लाल मैदान में अखंड मनोकामना जोत देखने को भी मिलेगी. यहां पर 14 फीट की दिव्य मां भवानी प्रतिमा के दर्शन पूजन के अलावा एन्टी ड्रग झांकी, मिनी मेला, स्वास्थ्य शिविर, चौपाटी, भोग भंडारा, विशेष हवन, कन्या भोज और विशाल कवि सम्मेलन और विशेष 51 हस्तियों के सम्मान समारोह का लाभ मिलेगा.

पांच दशक से अनूठे आयोजन ने दिलाई पहचान: नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति दुर्गोत्सव समिति वर्ष 1971 से दुर्गोत्सव के दौरान अपने विशेष और अनूठे आयोजन के लिए इस्पात नगरी में अपनी विशेष पहचान रखती है. विश्व भर में बढ़ते नशा की समस्याओं पर मनमोहक झांकी के साथ ही इस वर्ष समिति नशा मुक्ति पर विशेष ध्यान देते हुए समाज को नशे से मुक्त करने का संकल्प लेकर 51वें वर्ष दुर्गोत्सव का विशाल आयोजन करने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.