ETV Bharat / city

लॉकडाउन रिपोर्ट: पुलिस की बैरिकेडिंग तगड़ी, जवान नदारद - Durg District Administration

दुर्ग में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए ETV भारत की टीम अलग-अलग इलाकों में पहुंची. इन जगहों पर टीम ने वहां मौजूद लोगों से बात भी की. इस दौरान नगर के चौराहों पर बैरिकेडिंग तो नजर आई, लेकिन पुलिस की टीम कहीं नजर नहीं आई.

lockdown report-during-current-situation-of-corona-pandemic-in-durg
दुर्ग लॉकडाउन रिपोर्ट
author img

By

Published : May 17, 2021, 2:01 PM IST

दुर्ग : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दुर्ग में एक बार फिर लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है. साल का 6वां लॉकडाउन 31 मई की मध्य रात्रि तक लागू रहेगा. हालांकि जिले में बीते सप्ताह से संक्रमण की दर में कमी देखी जा रही है. जिला प्रशासन कोरोना को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. जिले में सबसे पहले 6 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन कोरोना वायरस की तेज रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन को निरंतर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया. पिछला लॉकडाउन 17 मई की सुबह 6:00 बजे तक लगाया गया था. शनिवार को कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने लॉकडाउन की अवधि को 31 मई की मध्यरात्रि तक लागू किए जाने का आदेश जारी किया है. ETV भारत ने दुर्ग के कई इलाकों में पहुंचकर लॉकडाउन के हालातों का जायजा लिया और कुछ लोगों से बातचीत भी की.

दुर्ग लॉकडाउन रिपोर्ट

सुपेला चौक का हाल

जिला प्रशासन ने रविवार को सख्त लॉकडाउन का आदेश दिया, बावजूद इसके चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिए. प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से लोग सड़कों पर बेवजह घूमते दिखाई दिए. ETV भारत की टीम सबसे पहले सुपेला चौक पहुंची. चौक पर एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था. लोग सकड़ों पर नजर आ रहे थे. कुछ युवक भी बगैर मास्क के सड़क पर घूम रहे थे. वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि घर में गैस खत्म हो गई है और वे लकड़ी की तलाश में निकले हुए हैं.

lockdown report-during-current-situation-of-corona-pandemic-in-durg
दुर्ग लॉकडाउन रिपोर्ट

नंदिनी रोड मार्केट में पसरा सन्नाटा

भिलाई पॉवर हाउस स्थित नंदिनी रोड मार्केट में रविवार को सन्नाटा पसरा रहा. यह रोड जामुल और टाउनशिप को जोड़ता है. इस रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस रोड पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. लॉकडाउन का असर निश्चित तौर पर इस रोड पर दिखाई दिया, हालांकि कुछ लोग यहां से गुजर रहे थे, जो जरूरी काम से ही निकले हुए थे. यहां पुलिस की बैरिकेडिंग तो दिखाई दी, लेकिन पुलिसकर्मी नदारद नजर आए

.
छत्तीसगढ़ में दिख रहा लॉकडाउन का असर, रविवार को मिले 4888 नए केस

कोरोना की रफ्तार हुई कम

जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 31 मई की सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. पिछले सप्ताह से कोरोना की रफ्तार में कमी आई है. इससे पहले संक्रमितों की संख्या हजारों में होती थी. अब 200 के अंदर पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. जिले में रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है. हर रोज बड़ी संख्या में मरीज रिकवर हो रहे हैं. पिछले माह अकेले दुर्ग में 634 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी. इसके साथ ही 46 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए थे.

6वें लॉकडाउन में यह रियायत

  • वाहन मरम्मत और पंक्चर सुधार की दुकानें सोमवार से शनिवार तक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी.
  • फल, सब्जी, अंडा, मांस, मटन, मछली, पोल्ट्री, आटा चक्की की दुकानें सोमवार से शनिवार तक रोजाना सुबह 6 से 11 बजे तक खुली रहेंगी.
  • सर्राफा, कपड़ा रेडिमेड, बर्तन, फुटवियर, मोबाइल, शॉप एवं एसेसरीज, कॉस्मेटिक एंड गिफ्ट आइटम, स्टेशनरी शॉप, लॉन्ड्री सर्विसेज, पैकेजिंग मटेरियल की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी.
  • अनाज, किराना, डेली नीड्स, मनिहारी, डिस्पोजल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल, फ्लावर शॉप, ऑटो पंप, ऑटो पार्ट्स, दूध व दुग्ध उत्पाद संबंधी दुकानें, हार्डवेयर, प्लंबिंग, भवन निर्माण सामग्री संबंधी दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी.

सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात पर की चर्चा


दुर्ग में कब-कब लगा लॉकडाउन ?

  • 6 अप्रैल से सुबह 6 बजे से 14 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया.
  • 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया.
  • 19 अप्रैल सुबह 6 बजे से 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की मियाद बढ़ी.
  • 26 अप्रैल सुबह 6 बजे से 6 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया.
  • 6 मई सुबह 6 बजे से 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया.
  • 17 मई सुबह 6 बजे से 31 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया.

दुर्ग : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दुर्ग में एक बार फिर लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है. साल का 6वां लॉकडाउन 31 मई की मध्य रात्रि तक लागू रहेगा. हालांकि जिले में बीते सप्ताह से संक्रमण की दर में कमी देखी जा रही है. जिला प्रशासन कोरोना को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. जिले में सबसे पहले 6 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन कोरोना वायरस की तेज रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन को निरंतर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया. पिछला लॉकडाउन 17 मई की सुबह 6:00 बजे तक लगाया गया था. शनिवार को कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने लॉकडाउन की अवधि को 31 मई की मध्यरात्रि तक लागू किए जाने का आदेश जारी किया है. ETV भारत ने दुर्ग के कई इलाकों में पहुंचकर लॉकडाउन के हालातों का जायजा लिया और कुछ लोगों से बातचीत भी की.

दुर्ग लॉकडाउन रिपोर्ट

सुपेला चौक का हाल

जिला प्रशासन ने रविवार को सख्त लॉकडाउन का आदेश दिया, बावजूद इसके चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिए. प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से लोग सड़कों पर बेवजह घूमते दिखाई दिए. ETV भारत की टीम सबसे पहले सुपेला चौक पहुंची. चौक पर एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था. लोग सकड़ों पर नजर आ रहे थे. कुछ युवक भी बगैर मास्क के सड़क पर घूम रहे थे. वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि घर में गैस खत्म हो गई है और वे लकड़ी की तलाश में निकले हुए हैं.

lockdown report-during-current-situation-of-corona-pandemic-in-durg
दुर्ग लॉकडाउन रिपोर्ट

नंदिनी रोड मार्केट में पसरा सन्नाटा

भिलाई पॉवर हाउस स्थित नंदिनी रोड मार्केट में रविवार को सन्नाटा पसरा रहा. यह रोड जामुल और टाउनशिप को जोड़ता है. इस रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस रोड पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. लॉकडाउन का असर निश्चित तौर पर इस रोड पर दिखाई दिया, हालांकि कुछ लोग यहां से गुजर रहे थे, जो जरूरी काम से ही निकले हुए थे. यहां पुलिस की बैरिकेडिंग तो दिखाई दी, लेकिन पुलिसकर्मी नदारद नजर आए

.
छत्तीसगढ़ में दिख रहा लॉकडाउन का असर, रविवार को मिले 4888 नए केस

कोरोना की रफ्तार हुई कम

जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 31 मई की सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. पिछले सप्ताह से कोरोना की रफ्तार में कमी आई है. इससे पहले संक्रमितों की संख्या हजारों में होती थी. अब 200 के अंदर पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. जिले में रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है. हर रोज बड़ी संख्या में मरीज रिकवर हो रहे हैं. पिछले माह अकेले दुर्ग में 634 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी. इसके साथ ही 46 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए थे.

6वें लॉकडाउन में यह रियायत

  • वाहन मरम्मत और पंक्चर सुधार की दुकानें सोमवार से शनिवार तक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी.
  • फल, सब्जी, अंडा, मांस, मटन, मछली, पोल्ट्री, आटा चक्की की दुकानें सोमवार से शनिवार तक रोजाना सुबह 6 से 11 बजे तक खुली रहेंगी.
  • सर्राफा, कपड़ा रेडिमेड, बर्तन, फुटवियर, मोबाइल, शॉप एवं एसेसरीज, कॉस्मेटिक एंड गिफ्ट आइटम, स्टेशनरी शॉप, लॉन्ड्री सर्विसेज, पैकेजिंग मटेरियल की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी.
  • अनाज, किराना, डेली नीड्स, मनिहारी, डिस्पोजल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल, फ्लावर शॉप, ऑटो पंप, ऑटो पार्ट्स, दूध व दुग्ध उत्पाद संबंधी दुकानें, हार्डवेयर, प्लंबिंग, भवन निर्माण सामग्री संबंधी दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी.

सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात पर की चर्चा


दुर्ग में कब-कब लगा लॉकडाउन ?

  • 6 अप्रैल से सुबह 6 बजे से 14 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया.
  • 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया.
  • 19 अप्रैल सुबह 6 बजे से 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की मियाद बढ़ी.
  • 26 अप्रैल सुबह 6 बजे से 6 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया.
  • 6 मई सुबह 6 बजे से 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया.
  • 17 मई सुबह 6 बजे से 31 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.