भिलाई : मां बमलेश्वरी दर्शन के लिए शहर से गुजरने वाले प्रत्येक पद यात्रियों की सुरक्षा के लिए दुर्ग पुलिस ने अच्छी पहल की शुरुआत की (Initiative of Durg Police to prevent accidents ) है. पद यात्रियों के पीठ पर लगे बैग और पीठ पर ही रेडियम स्टीकर चिपकाकर उन्हें सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है. ताकि दूर से ही वाहन चालकों को पदयात्री वाहन की रोशनी में दिखाई दे सके. इसके अलावा पद यात्रियों के लिए 6 एवं वाहन चालकों के लिए 7 बिंदुओं का गाइडलाइन भी जारी किया (Radium sticker pasted in pedestrians bag in durg ) है.
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ''डोंगरगढ दर्शन के लिए जाने वाले पदयात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पदयात्रियों के पीठ पर और बैग में रेडियम स्टीकर लगाया जा रहा है. ताकि रात के समय वाहन चालकों को पदयात्री आसानी से दिखाई दे सके. किसी अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके. दुर्ग पुलिस ने पदयात्रियों और वाहन चालकों से सावधानियां रखने की अपील की है. पदयात्री अपने पीठ पर या बैग में रेडियम स्टीकर लगाकर चलें. रिफ्लेक्टिव कपड़े पहनें. डार्क कलर का कपड़ा ना पहनें ताकि वाहन चालक को आप आसानी से दिखाई दे सकें. सड़क के एकदम किनारे बाएं ओर चलें. वाहन चलने वाले सड़क पर ना चलें ताकि दुर्घटना से बच सकें. देर रात यात्रा प्रारंभ करने से बचें. प्रशासन द्वारा निर्धारित पदयात्रा मार्ग पर ही चलें. पदयात्रा के दौरान सड़क पर विश्राम ना करें अन्यथा एक गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. पदयात्रा मार्ग पर बाएं ओर वाहन चल रहे होंगे. सचेत एवं चौकन्ना होकर पदयात्रा करें.
ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ संदेश देता दुर्गा पंडाल, नशीली सामग्रियों से हुई सजावट
सड़क पर करें यातायात नियम का पालन : एसपी ने बताया कि ''दर्शन के लिए वाहन से जाने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि '' देर रात यात्रा करने के बचें, अधूरी नींद (अनिद्रा) में वाहन ना चलाएं. वाहन में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाएं. शराब एवं किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन ना चलाएं. सड़क पर वाहन पार्क ना करें. रात्रि के समय वाहन लो बीम (डिपर) पर चलाएं, पदयात्री थके होने के कारण कई बार असुरक्षित हो जाते हैं. Durg police