ETV Bharat / city

दुर्ग में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, जानिए कितने हैं एक्टिव केस ? - Active cases of corona in Durg

दुर्ग जिले में वर्तमान में कोरोना एक बार फिर बढ़ रहा है. अब तक जिले में एक्टिव केस 586 हैं. वहीं कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है. जबकि 101 नए मरीज मिले (Corona outbreak increased in Durg district) हैं.

Corona outbreak increased in Durg district
दुर्ग में कोरोना का प्रकोप बढ़ा
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 1:08 PM IST

दुर्ग : कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई (Corona outbreak increased in Durg district) है. प्रगति नगर रिसाली और पुरैना के बुजुर्गों का इलाज कोविड सक्रमण के अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हालांकि दोनों बुजुर्ग अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे. पिछले जून माह में भी दो लोगों की मौत कोरोना से हुई थी. इस तरह तीसरी लहर के बाद दुर्ग जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 पहुंच गई है. वैसे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3000 से भी ज्यादा बताई गई है. वही दुर्ग जिला कोरोना के 101 मामले सामने आए हैं.

कितने मामले आए सामने : जिले में गुरुवार को कोरोना के 101 मामले सामने आए हैं. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम (Chief Medical and Health Officer Dr JP Meshram) ने बताया कि ''प्रगति नगर रिसाली के 90 वर्षीय पुरुष का इलाज सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई में चल रहा था. उसे हिचकी और चक्कर आने की शिकायत पर 20 जुलाई को उपचार के लिए भर्ती कराया गया. कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.वह पूर्व से हृदय रोग से ग्रसित था.उपचार के दौरान 21 जुलाई की मौत हो गई.''

ये भी पढ़ें- कोरोना का नया हॉट स्पॉट बना दुर्ग, अब तक 688 मामले


कैसा है तीसरी लहर का असर : तीसरी लहर के बाद दुर्ग जिले में कोरोना से अब तक 4 मौतें हुईं (Active cases of corona in Durg) हैं. ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में 15 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती जिले के ज्यादातर कोरोना मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. वहीं 15 कोरोना मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ''सेक्टर 9 भिलाई, स्पर्श अस्पताल, हाईटेक अस्पताल और बीएम शाह में इन मरीजों का इलाज चल रहा है. 114316 मरीज अब तक रिकवर हो चुके. जिले में गुरुवार को कोरोना के 101 नए मरीज पाए गए हैं. वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 586 हैं. गुरूवार को कुल 1194 सैंपल लिए गए. जिले में अब तक कुल 1116493 सैंपल लिए जा चुके हैं. कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 117713 है. वहीं 114316 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

दुर्ग : कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई (Corona outbreak increased in Durg district) है. प्रगति नगर रिसाली और पुरैना के बुजुर्गों का इलाज कोविड सक्रमण के अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हालांकि दोनों बुजुर्ग अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे. पिछले जून माह में भी दो लोगों की मौत कोरोना से हुई थी. इस तरह तीसरी लहर के बाद दुर्ग जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 पहुंच गई है. वैसे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3000 से भी ज्यादा बताई गई है. वही दुर्ग जिला कोरोना के 101 मामले सामने आए हैं.

कितने मामले आए सामने : जिले में गुरुवार को कोरोना के 101 मामले सामने आए हैं. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम (Chief Medical and Health Officer Dr JP Meshram) ने बताया कि ''प्रगति नगर रिसाली के 90 वर्षीय पुरुष का इलाज सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई में चल रहा था. उसे हिचकी और चक्कर आने की शिकायत पर 20 जुलाई को उपचार के लिए भर्ती कराया गया. कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.वह पूर्व से हृदय रोग से ग्रसित था.उपचार के दौरान 21 जुलाई की मौत हो गई.''

ये भी पढ़ें- कोरोना का नया हॉट स्पॉट बना दुर्ग, अब तक 688 मामले


कैसा है तीसरी लहर का असर : तीसरी लहर के बाद दुर्ग जिले में कोरोना से अब तक 4 मौतें हुईं (Active cases of corona in Durg) हैं. ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में 15 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती जिले के ज्यादातर कोरोना मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. वहीं 15 कोरोना मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ''सेक्टर 9 भिलाई, स्पर्श अस्पताल, हाईटेक अस्पताल और बीएम शाह में इन मरीजों का इलाज चल रहा है. 114316 मरीज अब तक रिकवर हो चुके. जिले में गुरुवार को कोरोना के 101 नए मरीज पाए गए हैं. वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 586 हैं. गुरूवार को कुल 1194 सैंपल लिए गए. जिले में अब तक कुल 1116493 सैंपल लिए जा चुके हैं. कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 117713 है. वहीं 114316 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.