भिलाई: भिलाई इस्पात सयंत्र के एसएमएस 1 के ब्लास्ट फर्नेस 4 में बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 9 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल कर्मचारियों को बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हादसा गर्म लोहा ले जाते वक्त ब्लास्ट होने से हुआ.
इस घटना में 9 लोग घायल हुए हैं. इसमें 8 बी.एस.पी कर्मचारी हैं और एक ठेका श्रमिक है. सभी घायलों का इलाज सेक्टर-9 अस्पताल में चल रहा है. भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस 1 में फर्नेश 2 में आज एक के बाद एक लगातार तीन ब्लास्ट हुए हैं, जिसमें काम कर रहे 9 सयंत्र कर्मी घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दूर खड़े कर्मियों तक विस्फोट के छींटे जा पहुंचे. विस्फोट के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई, जहां अधिकारी आनन-फानन पर मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने लगे. हालांकि अभी घटना के सम्बन्ध में अधिकारिक रूप से बीएसपी प्रबंधन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना, देवेंद्र यादव की मानें तो सभी कर्मी 10 से 30 प्रतिशत तक आग की चपेट आये है और सभी कर्मचारी खतरे से बाहर है.