दुर्ग : नेवई पुलिस ने बाइक चोर गिरोह (Bike thief gang durg) का खुलासा किया है. पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की 17 बाइक बरामद की गई है. बाइक की अनुमानित कीमत 12 लाख बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक रिसाली क्षेत्र में कुछ लोग लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची तो वहां झगड़ा करने वाले लोग दो बाइक छोड़कर भाग गए.
थाने में खुली सच्चाई : पुलिस (Nevai Thana Police) बाइक को थाना लेकर आई और बाइक के मालिक के बारे में पता लगाया. पता चला कि बाइक नेवई क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति की है. यह बाइक कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर लड़ाई-झगड़ा करने वाले लोगों के बारे में पतासाजी की. पुलिस को पता चला कि आरोपी सोहन यादव माया नगर बस्ती मैत्री कुंज रोड का रहने वाला है. वह कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और जब आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर कई बाइक चोरी करने की बात कबूली.
मास्टर की से करते थे चोरी : आरोपी सोहन यादव अपने साथी विद्याधर चौहान और तिरेन्द्र साहू के साथ मिलकर बाइक चोरी करता था. आरोपियों ने दुर्ग-भिलाई, चरोदा, पाटन, अमलेश्वर, नेवई और महासमुंद-सरायपाली से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी बाइक चोरी करने के लिए मास्टर चाबी या लॉक को तोड़कर चोरी करते थे. चोरी करने के बाद आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को अस्पताल, रेलवे स्टेशन, अपार्टमेंट के पार्किंग या खंडहरनुमा मकान में छिपा देते थे. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से 17 मोटरसाइकिल बरामद की है.
ये भी पढ़ें -बाइक चोरी के 21 मामलों का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार
12 लाख की बाइक बरामद : आरोपियों से जो 17 बाइक बरामद की गई है, उसकी अनुमानित कीमत 12 लाख है. पकड़े गए आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. इनमें से एक आरोपी 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है. दुर्ग सिटी एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि आरोपी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म होने पर कहीं पर भी छोड़कर फरार हो जाते थे. चोरी के मोटरसाइकिलों को पार्किंग में भी खड़ा किया गया है.