धमतरी: राजपुर के सरकारी स्कूल के शिक्षक की हरकतों से नाराज स्टूडेंट्स ने ज्ञापन दिया है. विद्यार्थी ,पालक, शिक्षक समिति सहित ग्रामवासी भी मौजूद रहे. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि प्रभारी प्राचार्य द्वारा बच्चों के साथ बेवजह मारपीट (Student angry with teacher obscene act) की जाती है. बालिकाओं के शौचालय में प्रवेश करता है. छात्राओं के साथ अश्लील हरकत भी करता है. जिसके चलते उन्हें हटाने की मांग प्रशासन से की जा रही है. प्रभारी डीईओ ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.
छात्र छात्राओं से करते हैं बेवजह मारपीट: स्टूडेंट्स का कहना है कि "विनोद कुमार चौहान शाला में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत है. उनके द्वारा बेवजह मारपीट की जाती है. सवाल पूछने पर विद्यार्थियों के जवाब देने से पहले ही बाल खींच कर मारपीट की जाती है."
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में छात्रसंघ चुनाव की मांग, धमतरी में एबीवीपी का प्रदर्शन
छात्राओं के साथ करता है अश्लील हरकत: प्रभारी प्राचार्य पर एक शर्मनाक आरोप यह भी है कि "वह बालिकाओं के शौचालय में भी प्रवेश करता है. छात्राओं के साथ अश्लील हरकत भी करता है." बताया गया कि "कई बार इस शिक्षक को शाला प्रबंधन समिति और ग्रामीणों द्वारा समझाइश भी दिया जा चुका है. लेकिन ये शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जिसके चलते प्रभारी प्राचार्य को तुरंत हटाने की मांग प्रशासन से की जा रही है."
कार्रवाई नहीं होने पर स्कूल में तालाबंदी की दी चेतावनी: एक अन्य सहायक शिक्षक देवेंद्र भारती गोस्वामी की शिकायत भी विद्यार्थियों एवं पालकों ने की है. शिक्षक की उपस्थिति शाला में नहीं के बराबर होती है. जिसके कारण अध्ययन के लिए काफी परेशानियों का सामना छात्र छात्राओं को करना पड़ता है. ग्रामीणों ने शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होने पर स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी दी है. वहीं प्रभारी डीईओ ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.